डीएम ने गोशाला का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली ठीकठाक
06 अगस्त, 2019
हरदोई ब्यूरो |मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा वि खण्ड बावन में बनी गोशाला का औचक निरीक्षण किया गया |औचक निरीक्षण के दौरान स्थित गोशाला में सभी व्यवस्थाओं को जाना परखा गया लेकिन गोशाला में सभी व्यवस्थाएं सही मिली जिसपर जिलाधिकारी में संबंधित कर्मियों को वैरी गुड कहा |
जिलाधिकारी ने बताया कि गोशाला में 250 गोवंश मौजूद मिले व जल्द ही एक नई टीन शेड की व्यवस्था करवाई जायेगी रजिस्टर में दिए गए एअरटागिंग सही मिली व प्रधान, सेक्रेटरी द्वारा चारे-भूसे की उचित व्यवस्था समय से की जा रही है जानकारी मिली कि आने वाले समय में बिजली की लाइन निकल रही है जिसे दूसरी जगह की जायेगी |
गोशाला की ठीक-ठाक व्यवस्था मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि व अन्य अधिकारियों की सराहना की |
इस मौके पर प्रधान पति अनीस मियां, पशु चिकित्सक जेएन पाण्डेय, बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment