विधायक डॉo अशोक कुमार राम ने विद्यालय में किया उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
07 अगस्त 2019
बिहार - रोसड़ा समस्तीपुर स्लग :
समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय में उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन रोसड़ा के विधायक डॉ अशोक कुमार राम ने फीता काटकर किया । इसके पूर्व विधायक श्री राम ने स्कूल परिसर में बने प्रसिद्ध महाकवि स्व.आरसी प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री राम ने उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लासेज के बारे कहा कि यह जो योजना है बच्चों को इंटेस्ट पैदा करने के लिए किया गया है। ताकि पढ़ाई में रुचि हो । उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लासेज में बच्चों को अच्छा लगेगा और पढ़ने में रूचिकर भी होगा । रोज किताबो का पन्ना उलटते उलटते बच्चे बोर होने लगते है। एक अलग ढंग की पढ़ाई से बच्चे में स्फूर्ति का संचार होगा।जिससे वो मन लगाकर पढ़ेगें। बाइट--डॉ० अशोक कुमार, राम रोसड़ा विधायक
राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट
बिहार - रोसड़ा समस्तीपुर स्लग :
समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय में उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन रोसड़ा के विधायक डॉ अशोक कुमार राम ने फीता काटकर किया । इसके पूर्व विधायक श्री राम ने स्कूल परिसर में बने प्रसिद्ध महाकवि स्व.आरसी प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री राम ने उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लासेज के बारे कहा कि यह जो योजना है बच्चों को इंटेस्ट पैदा करने के लिए किया गया है। ताकि पढ़ाई में रुचि हो । उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लासेज में बच्चों को अच्छा लगेगा और पढ़ने में रूचिकर भी होगा । रोज किताबो का पन्ना उलटते उलटते बच्चे बोर होने लगते है। एक अलग ढंग की पढ़ाई से बच्चे में स्फूर्ति का संचार होगा।जिससे वो मन लगाकर पढ़ेगें। बाइट--डॉ० अशोक कुमार, राम रोसड़ा विधायक
राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment