आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध व्यक्ति की मौत , बाल बाल बची महिला
23 सितंबर 2019
बिहार:- समस्तीपुर /बिथान:-राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट/ बिथान :- थाना क्षेत्र के जगमोहरा गाँव के 65 वर्षिय मृतक फूलो साहु पिता स0 दुखा साहु की मौत बिजली गिरने से हो गई बताते चलें कि 1:30 बजे लग भग फूलो साहु मृतक गाँव से उत्तर करेह नदी के बल में अपने खेत से मवेशी की चारा लाने गया था अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उनके शरीर पर आ गिरी जिससे उनकी की मौत घटना स्थल ही हो गई जबकि जगमोहरा पंचायत के खनुया गाँव के मुकेश सदा के 25 वर्षिय पुत्री कंचन देवी आकाशीय विद्युत की चपेट में आजाने से गंभीर रूप से झुलस गई है ।बताते चलें कि की कंचन देवी अपने गाँव खनुया से ससुराल कौनिया कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अपने ससुराल जा रही थी तभी अचानक भटगांव घाट पर नाव से पार होने के क्रम में अचानक तेज बारिस के साथ बिजली गिर गई जिससे नाविक समेत तीन व्यकि जुलस गए सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है समाचार प्रेसित करने तक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
बिहार:- समस्तीपुर /बिथान:-राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट/ बिथान :- थाना क्षेत्र के जगमोहरा गाँव के 65 वर्षिय मृतक फूलो साहु पिता स0 दुखा साहु की मौत बिजली गिरने से हो गई बताते चलें कि 1:30 बजे लग भग फूलो साहु मृतक गाँव से उत्तर करेह नदी के बल में अपने खेत से मवेशी की चारा लाने गया था अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उनके शरीर पर आ गिरी जिससे उनकी की मौत घटना स्थल ही हो गई जबकि जगमोहरा पंचायत के खनुया गाँव के मुकेश सदा के 25 वर्षिय पुत्री कंचन देवी आकाशीय विद्युत की चपेट में आजाने से गंभीर रूप से झुलस गई है ।बताते चलें कि की कंचन देवी अपने गाँव खनुया से ससुराल कौनिया कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अपने ससुराल जा रही थी तभी अचानक भटगांव घाट पर नाव से पार होने के क्रम में अचानक तेज बारिस के साथ बिजली गिर गई जिससे नाविक समेत तीन व्यकि जुलस गए सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है समाचार प्रेसित करने तक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment