बाइक ने बाइक को मारी टक्कर, दो पुत्र समेत मां भी घायल
हरदोई, ब्यूरो|
बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम जरसेनामऊ में पीछे से बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए |
जानकारी के अनुसार आशीष (26) , आदित्य (12) पुत्र लखन, किरन (35) पत्नी लखन सभी भैया दूज के लिए जा रहे थे तभी अचानक हादसा हो गया |आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से सीएचसी बिलग्राम लाया गया जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।
Comments
Post a Comment