प्रधानों ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप , रुपए न देने पर फाइलों पर नहीं किए हस्ताक्षर
हरदोई | विकासखंड टडियावा क्षेत्र में तैनात कई गांवों का काम देख रहे ग्राम विकास अधिकारी पर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं | जानकारी के अनुसार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सैंती के प्रधान मोनू गाजी, खेरवा दलौली के प्रधान महेश पाल व वहोरवा के प्रधान अनुराग गुप्ता ने बताया कि हम सब लोगों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य करवाए हैं और अभी जल्द ही मनरेगा के तहत भी कार्य करवाया है जिसकी जांच भी पूर्ण रूप से हो चुकी है जांच होने के बाद कराए गए कार्यों की फाइल ब्लॉक मुख्यालय पर जमा कर दी है उसके बाद उक्त ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह फाइलों पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने घर उठा ले गए और करीब एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद जब हम लोग फाइल लेने गए तब उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर करने के लिए पहले बीस -बीस हजार रुपए जमा कर दो क्योकिं दीपों का पावन पर्व पर हमारा भी खर्चा है उसके बाद तुम लोगों की फाइलों पर हस्ताक्षर हों जाएगें यदि आप लोगों ने रुपए नहीं दिए तो हस्ताक्षर होने की संभावना ही नही है और आपके द्वारा कराए गए कार्य का पैसा नहीं निकलेगा | उधर सचिव ने प्रधानों कों धमकी देते हुए कहा कि प्रशासन मेरे हिसाब चलता है और मेरे बगैर प्रशासन सिर तक नहीं हिला सकता जब प्रधानों ने सचिव से धमकी न देने की बात कही तो सचिव प्रधानों के साथ मारपीट पर आमादा हो गए व अपशब्द कहने के साथ भद्दी-भद्दी गालिंया भी दी | प्रधानों ने प्रशासन से अपने साथ न्याय की मांग की है अब देखने वाली बात है कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण पर गंभीर दिखाई देगा और इस गालीबाज अधिकारी पर कार्रवाई हो पाएगी या नहीं |
रिपोर्ट - विजय श्रीवास्तव
Comments
Post a Comment