फिल्म डार्क ब्रिक्स की शूटिंग हुई संपन्न, जनवरी माह में दर्शाई जाएगी नजदीकी सिनेमाघरों में



Δ ऐजा गांव के अभिनेता बलतेज बरार है मुख्य भूमिका में 

Δ पीक लाउड इंटरटेनमेंट फिल्म के बैनर तले जिले में बनी दूसरी फिल्म 

हरदोई | प्रतिशोध की आग में जल रहे पड़ोसी बलवीर सिंह ने माधव के दिमाग में पत्नी शक्तिदेवी के खिलाफ डाला गया शक कारगर हो गया।नतीजन  माधव ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। "डार्क ब्रिक्स" फ़िल्म के सीन में कुछ ऐसी ही कहानी है। जो समाज में व्याप्त  जातिवाद,ऊंचनीच,भेदभाव, प्रतिशोध की भावना के इर्दगिर्द घूमती है।
"डार्क ब्रिक्स" फीचर फिल्म की शूटिंग.पाटकुंआ में की गयी शूटिंग देखने के लिए गांव में बच्चे, वृद्ध,युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।लोग सुबह से शाम तक एकटक शूटिंग का आनंद लेते रहे। फ़िल्म निर्देशक आज़म खान,क्रिएटिव डायरेक्टर कफील अहमद,कैमरामैन महेश गौतम, साउंड इंजीनियर के.विनोदकुमार आदि की कुशल जुगलबंदी में फ़िल्म के शॉट फिल्माए गए। 
"पीक लाउड इंटरटेनमेंट फ़िल्म" के बैनर तले निर्माण होने वाली फीचर फिल्म  "डार्क ब्रिक्स" हरदोई में फिल्माई गई दूसरी फिल्म है। इसके पूर्व फ़िल्म "साइलेंट सीजर" की शूटिंग 06 माह पूर्व हुई थी।और यह फ़िल्म सिनेमा हॉल में प्रदर्शित भी हुई थी जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी थी।
फ़िल्म के कलाकार व अभिनेता बलतेज बरार(माधव),
नूर अहमद"तूबा"(बलवीर सिंह),वंदना गुप्ता (ठकुराइन),ऋषि कुमार सैनी (रामभरोसे),भूमिका  गुप्ता(शक्ति देवी),जय प्रकाश गुप्ता(भीम सिंह) हेमंत सिंह गौर(रघुवीर सिंह), डॉ0 सुरेन्द्रनाथ (पुष्पेन्द्र),इप्शिता सिंह(नैना),आयुषी अस्थाना(नंदनी), प्रमोद राजवंशी (ठेकेदार),संजय श्रीवास्तव(रघुराम),आदित्य वर्मा(सूरज), डॉ0 प्रदीप गुप्ता,प्रिंस कश्यप, शिप्रा सोनकर(पुलिस इंस्पेक्टर),आकाश वर्मा,आयुषवर्मा, राम प्रसाद सिंह चौहान, युवराज श्रीवास्तव "बंगाली थमरवा स्टेट" अमन नागर,नवल किशोर द्विवेदी,अशोक अस्थाना,आनन्द वर्मा,मो0 शरीफ,अरबाज़ खान,मोनिका तिवारी ने बड़ी ही संजीदगी से अपने किरदारों को निभाया। फिल्म के सह निर्देशक धर्मेंद्र सिमर व लुबना खान का एक- एक सीन में विशेष रोल रहा।फ़िल्म शूटिंग में मेकअप मैन प्रवीन दमनिया की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। 
 फिल्म की शूटिंग 30 नवंबर से प्रारंभ हुई। इनमें हरदोई शहर के सर्कुलर रोड स्थित जय मां गंगे कोठी, शाहाबाद रोड स्थित कोरिया व ऐजा गाँव में शूटिंग चलती रही ।फ़िल्म निर्देशक आज़म खान ने बताया की यह फ़िल्म माह जनवरी में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण