बेसहारा माताओं के साथ मनाया जन्मदिन, बांटी साडियां
हरदोई | रविवार को जय भोले सेवा समिति ( बेटियों की आवाज) ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राठौर के जन्मदिन पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा कुशवाहा की अगुवाई में बेसहारा महिलाओं को साड़ियां वितरित की जिसमें बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |
श्री राठौर ने बताया कि हमारी समिति उन गरीब माता व बहनों के लिए तत्पर है जिनके अपनों ने ही सहारा छोड़ दिया है उनको हमारी समिति सदैव सेवा करती रहेगी व वृद्ध माताओं के लिए आश्रम भी बनवाया जा रहा है जिसमें रहना, खाना -पीना व हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा कमलेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि महिला थानाध्यक्ष हंसमती , दीपा शर्मा, निशी सिरोही, मोनिका, समिति की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा दिव्यता कुशवाहा , प्रेमशंकर लालाराम विक्रम शरीफ , जिला सचिव सुमन सिंह , स्वीटी सिंह , गौरी सिंह , नीतू सिंह आदि शिवपूजन राठौर आदि मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment