लोनी के राम पार्क में हुआ सब रजिस्ट्रार कार्यालय का उद्घाटन, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने काटा फीता
19 jan 2019 गाज़ियाबाद लोनी : आज लोनी वासियो के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय का शुभारंभ किया गया कल शुक्रवार को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यालय का फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया । 29 मार्च 2013 को लोनी को तहसील का दर्जा दे दिया गया था इसके बाद 19 फरवरी 2014 को खन्ना नगर में अस्थाई तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया लेकिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय न होने के कारण लोनी वासियो को रजिस्ट्री कराने गाज़ियाबाद जाना पड़ता था लेकिन नेताओ के अथक प्रयासों के बाद प्रशाशन ने राम पार्क में सब रजिस्ट्रार कार्यालय को मंजूरी दी । प्रशाशन के इस कदम से लोनी की जनता में ख़ुशी का माहौल है । उद्घाटन के मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर, आईजी स्टाम्प मेवालाल पटेल, उपजिलाधिकारी सतेंद्र सिंह , सबरजिस्ट्रार बी एस वर्मा ,जितेंद्र बालियान, मनीष शर्मा, बबली शर्मा, मनीष ठाकुर , विपन, बिल्लू प्राधान, विनोद अधिवक्ता, सुनील कुमार अधिवक्ता, अजय बंसल अधिवक्ता, संजय बंसल , मयंक बंसल, सुनील कुमार अधिवक्ता व अध्यक्ष बार एसोसिएशन लोनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । (साभार रिपोर्ट : पंडित के बी स्वामी एडि...