Posts

Showing posts from January 13, 2019

लोनी के राम पार्क में हुआ सब रजिस्ट्रार कार्यालय का उद्घाटन, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने काटा फीता

Image
19 jan 2019 गाज़ियाबाद लोनी : आज लोनी वासियो के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय का शुभारंभ किया गया कल शुक्रवार को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यालय का फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया । 29 मार्च 2013 को लोनी को तहसील का दर्जा दे दिया गया था इसके बाद 19 फरवरी 2014 को खन्ना नगर में अस्थाई तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया लेकिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय न होने के कारण लोनी वासियो को रजिस्ट्री कराने गाज़ियाबाद जाना पड़ता था लेकिन नेताओ के अथक प्रयासों के बाद प्रशाशन ने राम पार्क में सब रजिस्ट्रार कार्यालय को मंजूरी दी । प्रशाशन के इस कदम से लोनी की जनता में ख़ुशी का माहौल है । उद्घाटन के मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर, आईजी स्टाम्प मेवालाल पटेल, उपजिलाधिकारी सतेंद्र सिंह , सबरजिस्ट्रार बी एस वर्मा ,जितेंद्र बालियान, मनीष शर्मा, बबली शर्मा, मनीष ठाकुर , विपन, बिल्लू प्राधान, विनोद अधिवक्ता, सुनील कुमार अधिवक्ता,  अजय बंसल अधिवक्ता, संजय बंसल , मयंक बंसल, सुनील कुमार अधिवक्ता व अध्यक्ष बार एसोसिएशन लोनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । (साभार रिपोर्ट : पंडित के बी स्वामी एडि...

लोनी में खुलने जा रहा है सब रजिस्ट्रार कार्यालय, लगभग 10 लाख से अधिक लोगो को मिलेगा इसका लाभ

Image
 jan 2018 गाज़ियाबाद लोनी : मेहनत कभी बेकार नही होती , कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री भारत सरकार,डॉ सत्यपाल सिंह जी के ही प्रयासों से लोनी में कार्यालय उप निबंधक लोनी-1 अर्थात सब रजिस्ट्रार कार्यालय का शुभारंभ दिनांक 18 जनवरी 2019 दिन  शुक्रवार प्रातः 10:00  बजे होने जा रहा है  डॉ सत्यपाल सिंह ने व्यक्तिगत रूप से अत्यधिक प्रयास करके कार्यालय को सुचारू रूप से चालू कराने का कार्य किया है केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ सत्यपाल सिंह के दिशा-निर्देश से ही इस कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है । माना जा रहा है कि इन प्रयासों से लगभग लोनी के 10 लाख से अधिक आबादी को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा साथ ही साथ स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के कैबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार)नंद गोपाल नंदी जी एवं स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर  का इस कार्य में भरपूर सहयोग रहा है विपिन कुमार (बिल्लू प्रधान) आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रामपार्क लोनी ने इस कार्य के लिए  आभार प्रकट किया है । कार्यालय का उद्घाटन समय प्रातः 10:00 बजे 18 जनवरी 2018 दिन शुक्रवार का बताया जा रहा ह...

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा गांव में टूटा रफ़्तार का कहर, एक अनियंत्रित कार दो लोगो को उडा कर पलटी, एक बुजुर्ग की हालत गंभीर

Image
8 jan 2019 दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला शहादरा के गांव घोंडा में डिस्पेंसरी के पास टुटा रफ़्तार का कहर एक अनियंत्रित कार ने दो लोगो को टक्कर मारने के बाद जमीन से ऊपर उछल कर सड़क पर उलटी आ गिरी हादसे का नज़ारा दिल दहला देने वाला था । चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है । घटना शाम लगभग 05:55 की है अनियंत्रित कार ने जिन दो लोगो को उड़ाया उनमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार चलाने वाला नाबालिग लड़का लग रहा था गाडी में सवार लड़के फरार होने में कामयाब रहे हुंडई की आई-20 कार है जिसका नंबर-UP-13BC-6535 है घटना के लगभग 15 मिनट बाद पुलिस एम्बुलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया । रिहायशी इलाके में इस प्रकार तेज रफ़्तार में कार चलाना कितना जानलेवा हो सकता है ये इस घटना से पता चलता है । जिस रोड पर ये घटना हुई है वो ज्यादा चौड़ा रोड नही है लेकिन फिर भी ऐसी पतली तथा संकरी सड़को पर तेज रफ्तार में कार दौड़ाई गई । जिससे दो लोगो की जान पर बन गई ।

ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी , महिला से मांगे ₹15550, रूपए न देने पर महिला को दी जा रही झूठा केस में फसाने की धमकी

Image
17 jan 2019 दिल्ली : ऑनलाइन जॉब के नाम पर भोले-भाले लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार इसी प्रकार की एक शिकायत आज दिल्ली के डीसीपी ऑफिस सीलमपुर में दर्ज कराई गई है। कानून को हथियार बना कर ये लोग पहले घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का सपना दिखाते है इंटरनेट पर बड़े-बड़े एड डालते है जिसके चक्कर में भोले-भले लोग आसानी से फंस जाते है रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनकी आईडी प्रूफ मांगा जाता है जिससे कि वो ये पता लगाते है कि सामने वाला व्यक्ति को वास्तव में काम की जरुरत है और वो फ्रॉड नही है । साथ ही आईडी प्रूफ से पता भी कन्फर्म हो जाता है । एग्रीमेंट के नाम पर इतनी अंग्रेजी लिखी होती है कि कोई कम पढ़ा लिखा उसे आसानी से समझ ही नही पाता और बिना पढ़े ही उन्हें मान लेता है । और ये सब जानबूझ कर पूरी प्लानिंग के साथ किया जाता है । जिससे लोगो को आसानी से जाल में फंसाया जा सके उसके बाद शुरू होता है इनका खेल जो की इस महिला के साथ हुआ । दिल्ली की रहने वाली रचना कश्यप ने दिसंबर 2018 के अंत में बेरोजगारी के चलते olx पर मौजूद एक कम्पनी जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसके उसे बाद पता चला की काम के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की ज...

घटी उर्वरक दर के बैनर प्रत्येक बिक्री केंद्र पर चस्पा करें-जिला कृषि अधिकारी-pressindia24

17 जनवरी ,2019 हरदोई ,(PI24). जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूरिया उर्वरक पर लगने वाली अतिरिक्त कर (ए0सी0टी0एन0) के समाप्त करने के फलस्व...

बेसहारा सर्वेश को मिला सांसद ,विधायक का सहारा,सौंपा 'आयुष्मान कार्ड'-pressindia24

Image
16 जनवरी ,2019 हरदोई ,(PI24).माधौगंज के अन्तर्गत ग्राम दौलतपुर निवासी सर्वेश को क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ' आशू' व मिश्रित सांसद अंजू बाला समेत कई सामाजिक लोगों द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई. आपको बता दें कि मंगलवार को खिचड़ी पर्व पर सांसद अंजू बाला ने सर्वेश के घर जाकर आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ,शौचालय  , सौभाग्य आदि सभी योजनाओं से गरीब सर्वेश को ज्यादा से ज्यादा सरकारी  सेवाओं से लाभान्वित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह 'आशू' ने बुधवार को सर्वेश से  मिलकर उसे इलाज के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही 'आयुष्मान भारत योजना' का कार्ड सौंपा.जिससे गरीब सर्वेश का मुफ्त  इलाज अच्छे से करवाया जा सके.जिससे पीडित स्वस्थ होकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के साथ ही वह सुख से जीवन व्यतीत कर सके . Report : Santosh Kumar आयुष्मान कार्ड देते क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह 'अाशू'

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन द्वारा अभद्र टिप्पणी पर कई संगठनों ने जताया विरोध ,सौपा ज्ञापन-pressindia24

Image
15 जनवरी ,2019 हरदोई ,ब्यूरो (PI24). जनपद में मंगलवार को कई संगठनों ने समाजवादी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन द्वारा सवर्ण-समाज पर अभद्र व अपमानित टिप्पणी की गई . आपको बता दें कि मंगलवार को शहर में  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना , क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया एवम् समाजवादी पार्टी के  जिला-कार्यालय और शहर कोतवाली को ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन के निलम्बन हेतु संसद सत्र मे सवर्ण आरक्षण के समय न्यूज 18 चैनल पर बहस करते समय पार्टी के प्रवक्ता सुनील के द्वारा राजपूत समाज पर अभद्र व अपमानित टिप्पणी की गई जिससे राजपूत समाज मे सुनील साजन और समाजवादी पार्टी के प्रति रोष है. संगठनों के द्वारा मांग की गई कि सुनील साजन को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए एवम् राजपूत समाज से माफी मांगे अन्यथा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज समाजवादी पार्टी का पूर्ण बहिष्कार करेगा मौजूद संगठन क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवम् आखिल भारतीय क्षत्रिय महा...

सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमों मायावती का केक काटकर मनाया जन्मदिन-pressindia24

Image
15 जनवरी ,2019  हरदोई (PI24):लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के ऐलान के बाद यूपी सियासी तस्वीर एकदम से बदल गई है.हरदोई में इसका नजारा गांधी भवन में देखने को मिला यहां बसपा सुप्रीमो मायावती क...

प्रवासी संगठन लोनी ने किया प्रथम भव्य उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव का आयोजन , नगरपालिका चेयरमैन ने किया संबोधित

Image
15 jan 2018 गाज़ियाबाद : लोनी लालबाग मैदान में उत्तराखंड प्रवासी संगठन लोनी के द्वारा प्रथम भव्य उत्तरैणी  मकरैणी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमत...

ईनामी बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ पकडा,मुकदमा दर्ज-pressindia24

Image
14 जनवरी ,2019 हरदोई , PI24.जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) व क्...

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने चलाया जन जागरूकता अभियान जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने किया संबोधित

Image
14 jan 2019 (रिपोर्ट : पंडित के बी स्वामी लोनी गाज़ियाबाद) लोनी गाज़ियाबाद : आज लोनी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोनी द्वारा गांव चरौडी में बीच वाली चौपाल पर जन जागरूकता अभियान के तहत एक म...

आग लगने से हुई मौत के बाद पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने की मुआवजे व दोषी बिजली अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग

Image
14 jan 2019 (रिपोर्ट: पंडित के बी स्वामी लोनी गाज़ियाबाद) गाज़ियाबाद लोनी : डीएलएफ एसएलएफ में परिवर्तन पार्क के पास एक बिल्डिंग में आग लगने की भयंकर घटना घटी जिसपर पूर्व नगरपालिका चेय...