Posts

Showing posts from January 20, 2019

गांव में दीमक के रुप में कार्य कर रहे प्रधान ,धीरे-२ गांव कर रहा खोखला-pressindia24

Image
23 जनवरी ,2019 हरदोई ,PI24टीम.भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सूबे के मुखिया ने जहां एक आेर तेजतर्रार जिलाधिकारी को कमान सौंपी.जिसके बाद तेजतर्रार जिलाधिकारी ने देश व सूबे की सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए दिन-रात एक कर दिया वहीं दूसरी ओर देश व सूबे की सरकार जनपद के मुखिया की मंशा के विपरीत कार्य करने का जनपद के कुछ भ्रष्टाचारियों ने पूर्ण रूप से मन बना लिया है और भ्रष्टाचार में लिप्त होकर शासन व प्रशासन को अंगूठा दिखा कर चिढ़ाने का काम करने लगे हैं.   ज्ञात हो कि शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना 'स्वच्छ भारत मिशन योजना' के अंतर्गत ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्त कराना है लेकिन ग्राम प्रधान इसमें भी खुले आम जनमानस का शोषण कर रहे हैं .   प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र टडियावा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नानक गंज ग्रंट के प्रधान पति विजय राठौर मानक के विपरीत कार्य कराते हुए जमकर धन उगाही कर रहे हैं.   ज्ञात रहे स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत प्रति शौचालय ₹12000 की राशि लाभार्थियों के सीधे खाते में आ जाते हैं लेकिन इस प्रधानपति ने लाभार्थी को धनराशि न देक...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती-pressindia24

Image
23 जनवरी, 2019 हरदोई ,PI24टीम. क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा की हरदोई ईकाई ने बालामऊ टीम के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बालामऊ स्थित शहीद स्मारक में मनाई गई.   हरदोई इकाई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने उनके जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने हमारे देश के लिए जो भी कर दिखाया है उसका वर्णन सामान्यतः जितना किया जाय वह कम ही है. उनकी वीरता को हम सलाम करते है.  इसके अलावा सभी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसमे मुख्य रुप से हरदोई इकाई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ,राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह , पौरुष पांडेय ,हरिओम मौर्य ,रोहित राठौर ,अंशु गुप्ता, दिलीप वर्मा ,प्रभू दयाल तिवारी आदि मौजूद रहे. Report : Santosh Kumar प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते पदाधिकारीगण|

प्रियंका गॉधी के महासचिव बनने पर जिला कांग्रेस ने बांटी मिठाई-pressindia24

Image
23 जनवरी ,2019 हरदोई , PI24टीम.भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रियंका गॉधी को महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेला है .मास्टर स्ट्रोक सबसे बडी वजह सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है .आपको बता दें कि वाराणसी पूर्वी उ.प्रदेश मे ही आता है . राबर्ट वाड्रा ने दी बधाई. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए से पत्नी प्रियंका गांधी को बधाई दी है। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए प्रियंका को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने पर लिखा है कि जिंदगी के हर फेज में आपके साथ रहा हूं। आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने जिले स्तर के कार्यकर्ताआें के साथ मिलकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी एवं कहा कि अहम भूमिका मिलने से प्रदेश में बदलाव आयेगें. Report : Ashish Singh

देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट,भाई ने लगाए सनसनीखेज आरोप-pressindia24

21 JAN ,2019 हरदोई ,PI24टीम .सोमवार को सुरसा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे देवर ने अपनी ही भाभी की दिन दहाड़े फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फिर सिलबट्टे से भाभी का सिर भी कुचल दिया. आप...

बसपा सुप्रीमों पर की गई अभद्र व अनैतिक टिप्पणी निंदनीय-रामज्ञान गुप्ता-pressindia24

21,JAN 2019 हरदोई ,PI24 टीम .यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सम्बन्ध म...

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मास्टरमाइंड सद्दाम को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
20 jan 2019     नोएडा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय सट्टा नेटवर्क को नॉएडा पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है खबर है कि ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले मास्टरमाइंड सद्दाम को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है इसके पास से 1.20 लाख की नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि कई सफेदपोश देते थे संरक्षण, पुलिस द्वारा उनकी जन्मकुंडी खंगाली जा रही है। आशंका है कि इस मामले में कई बड़े नाम सामने आ सकते है । फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है । (साभार रिपोर्ट: पंडित के बी स्वामी एडिटर इन चीफ बदलता शाशन समाचार पत्र/पत्रिका लोनी गाज़ियाबाद)

धरनारत किसानों का दर्द बाँटने पहुंचे लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, किसानों की समस्याओं को सुलझाने का दिलाया भरोसा

Image
20 /01/2019 लोनी गाज़ियाबाद: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर सैकड़ो गाडियों के काफिले के साथ पिछले 25 महीनों से धरना दे रहे मंडोला एवं मीरपुर गांव के धरनारत किसानों के बीच पहुंचे। इस अवसर पर लोनी क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 25 महीनों से बेहद कठिन हालातों का सामना करते हुए अनेकों बार विषम परिस्थितियों में भी आप लोगों का धरना लगातार जारी है मैं आप लोगों के बीच नेता बनकर नही एक किसान का बेटा बन कर आया हूं जो कि अपने किसान परिवारों के दुख से बहुत दुखी है और मुझे लगता है आपकी इस समस्या का हल होना चाहिए। मैं अपने पार्टी के उच्च अधिकारी तक आप सभी किसानों की आवाज पहले भी पहुंचा चुका हूं और अब पुनः प्रयास करूंगा कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का निस्तारण किया जाए । सभी किसानों ने मनोज धामा पर विश्वास जताते हुये उनकी बात बेहद संजीदगी से सुनी एवं आंदोलन के दौरान आयी विभिन्न परेशानियों का जिक्र भी मनोज धामा से किया । इस अवसर पर देवेंद्र ढाका, बबलू खलीफा...