गांव में दीमक के रुप में कार्य कर रहे प्रधान ,धीरे-२ गांव कर रहा खोखला-pressindia24
23 जनवरी ,2019 हरदोई ,PI24टीम.भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सूबे के मुखिया ने जहां एक आेर तेजतर्रार जिलाधिकारी को कमान सौंपी.जिसके बाद तेजतर्रार जिलाधिकारी ने देश व सूबे की सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए दिन-रात एक कर दिया वहीं दूसरी ओर देश व सूबे की सरकार जनपद के मुखिया की मंशा के विपरीत कार्य करने का जनपद के कुछ भ्रष्टाचारियों ने पूर्ण रूप से मन बना लिया है और भ्रष्टाचार में लिप्त होकर शासन व प्रशासन को अंगूठा दिखा कर चिढ़ाने का काम करने लगे हैं. ज्ञात हो कि शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना 'स्वच्छ भारत मिशन योजना' के अंतर्गत ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्त कराना है लेकिन ग्राम प्रधान इसमें भी खुले आम जनमानस का शोषण कर रहे हैं . प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र टडियावा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नानक गंज ग्रंट के प्रधान पति विजय राठौर मानक के विपरीत कार्य कराते हुए जमकर धन उगाही कर रहे हैं. ज्ञात रहे स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत प्रति शौचालय ₹12000 की राशि लाभार्थियों के सीधे खाते में आ जाते हैं लेकिन इस प्रधानपति ने लाभार्थी को धनराशि न देक...