Posts

Showing posts from February 3, 2019

दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ताहिरपुर की दवा वितरण प्रणाली पर लगा सवालिया निशान

Image
09 feb 2019 दिल्ली :- गाज़ियाबाद निवासी सुशील चौधरी ने दिल्ली सरकार के "स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग" को दिल्ली के "राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल" में दवा वितरण की कार्यशैली को लेकर लिखित शिकायत भेजी है उनका कहना है जहाँ दिल्ली सरकार मरीजों को सरकारी अस्पतालों में हर मर्ज की दवा फ्री बाटने के दावे करती है, वही राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, ताहिरपुर में फार्मेसी वाले डॉक्टर द्वारा लिखी गई पूरी दवाई उपलब्ध नही करवाते है, साथ मे निशान लगा देते है कि जो दवाई नही है उसको बाहर स्टोरेवाले से खरीद लो  यही नही फार्मेसी वाले स्टॉक रजिस्टर में सभी दवाइयों की एंट्री 15-1 या 30-1 करते है, इससे प्रतीत होता है कि फार्मेसी सभी दवाई मरीज को उपलब्ध करवा रही है परंतु केवल पूरे पर्चे में 2-3 दवाइया ही दी जाती है, फार्मेसी की इस कार्यशैली से तो प्रतीत होता है की दाल में काला ही नही है बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है 2-2 हफ्ते से दौड़ते मरीजों के तीमारदारों को मेडिकल अफसर डॉ0 वर्मा जी के द्वारा झूठा आश्वसन मिलता है कहा जाता है कि इस कार्य प्रणाली की जांच करवाई जाएगी ...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने संगठन के विस्तार को लेकर की बैठक -preesindia24

Image
09 फरवरी , 2018 हरदोई, प्रेस इंडिया24 ,ब्यूरो|   वि0खण्ड कछौना में क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा के कार्यालय पर संगठन विस्तार की बैठक राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह, हरदोई ईकाई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह व ब्लाक अध्यक्ष पौरुष पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया.   कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को संगठन विस्तार के बारे मे जानकारी दी और अपने हिन्दू समाज को एक करने के लिए सभी को प्रेरित किया और कहा हमे अपने समाज में अपनी सक्रियता बनाये रखने की जरूरत है.   मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय प्रचारक व जिलाध्यक्ष ने संगठन के मिशन सदस्यता अभियान 2019 के तहत सभी हिन्दू भाइयों को संगठन में जोड़ने के लिये प्रेरित किया और कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर हर गांव के हिन्दू युवाओं को जोड़ने का कार्य करे क्योंकि राजनैतिक पार्टिया जनता को लूटने और समाज को बांटने का कार्य करती है.सभी पदाधिकारियों ने मिलकर संगठन विस्तार की सपथ ली और अपने हिन्दू समाज को एक करने का वचन दिया और कई पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.   कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह हरदोई ईकाई के ज...

द्वितीय वर्ष 'सांडी पक्षी महोत्सव' 08-10 फरवरी को बडी धूनधाम से मनाया जायेगा-जिलाधिकारी -pressindia24

Image
06 फरवरी ,2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४,ब्यूरो |  साण्डी पक्षी महोत्सव के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि इस वर्ष साण्डी पक्षी महोत्सव पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया जायेगा.  जिलाधिकारी ने कहा कि साण्डी पक्षी महोत्सव 08 से 10 फरवरी के बीच मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जैसे चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद,क्विज, फोटोग्राफी, निबन्ध, योग फैन्सी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी ने साण्डी महोत्सव लोगो एवं होर्डिंग का अनावरण भी किया.  जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं, समाज सेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है कि 08 से 10 फरवरी 2019 के बीच होने वाले साण्डी पक्षी महोत्सव में सापरिवार सहित प्रतिभाग करें. उन्होने कहा है कि नगर हरदोई से साण्डी पक्षी महोत्सव तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि 08 से 10 फरवरी 2019 तक आयोजित होने वाले साण्डी पक्षी महोत्सव में किसी भी एक दिन उप...