Posts

Showing posts from February 10, 2019

भारत ने पाकिस्तान निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर 200% कस्टम ड्यूटी लगाने का एलान, कटोरेबाज़ पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी

Image
16 feb 2019 दिल्ली : पहले से कटोराबाज़ बने पाकिस्तान को अब और भी कंगाल बनाने की तैयारी 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले में 42 जवान शहीद होने के बाद पूरे भारत में  आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग उठ रही है भारत सरकार ने सख्त तेवर दिखाते हुए पाकिस्तान पर रणनीतिक हमला बोला है खबर के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से "मोस्ट फेवर्ड नेशन" (MFN) का दर्जा छीन लिया है साथ ही भारत से पाकिस्तान निर्यात होने वाले सभी उत्पादों पर 200% कस्टम ड्यूटी लगा दी है सरकार की इस रणनीति के पीछे का कारण ये बताया जा रहा है की अब इससे वहां के व्यापारी इन वस्तुओं पर अधिक मुनाफा नही वसूल सकेंगे । क्यों कि ये वस्तुए पहले की अपेक्षा महंगी हो जाएंगी । लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या सरकार के इस कदम से पाकिस्तान सुधर जाएगा ? या पाकिस्तान से पूरी तरह व्यापार बंद कर देना चाहिए ?

पुलवामा में शहीद जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगाए नारे- pressindia24

Image
16 फरवरी, 2019, शनिवार, हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |  हिन्दुत्व की हुंकार भरने वाले सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने शनिवार शाम वि0खण्ड  बावन  के मानपुर मे बृहस्पतिवार को  पुलवामा में 40 शहीद जवानों को अश्रपूर्ति श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध जाहिर किया. इससे साफ जाहिर होता है कि देशवासियों के दिल में पाकिस्तान के खिलाफ कितना गुस्सा है?   कार्यक्रम में पहुंचे पदाधिकारियो ने विरोध जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद   के नारे लगाकर शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला और कहा कि हम भारतवासियों को सिर्फ जल्द बदला चाहिए.   संगठन के प्रदेश  महामंत्री  प्रवेश  विक्रम  सिंह ,  जिला संरक्षक  मुकेश   विक्रम   सिंह ,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष   दीपक   सिंह   ,जिला   कार्यक्रम उपाध्यक्ष  रवि   शर्मा , कुलदीप   शर्मा  ,  अभिषेक   सिंह  ,शैलेन्द्र   सिंह  , गोविन्द   सिंह अंशुल   सिंह ...

पुलवामा आतंकी हमले पर उठी जवाबी कार्यवाही की मांग, विश्व शन्ति मानव सेवा समिति ने निकाला कैंडिल मार्च

Image
आगरा:- J&K में हुए पुलवामा हमले पर जवाबी कार्यवाही कि मांग को लेकर चौतरफा विरोध जारी आज आगरा  में विश्व शांति मानव सेवा समिति के तत्वधान में में 14 /02/ 2019 को कश्मीर के पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की व इस आमानवीय कृत की घोर निंदा करते हुए VSMSS की निशुल्क शिक्षण संस्थान की शाखा शाहदरा पर कैंडल मार्च व शोक सभा का आयोजन किया गया शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद आतंकियों का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया तथा सरकार से मांग की गई कि शहीदों की कुर्बानी को जाया ना जाने दिया जाए तथा शीघ्र अति शीघ्र देश के दुश्मनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की   कैंडल मार्च निशुल्क शिक्षण संस्थान की शाखा शाहदरा से प्रजापति चौपाल से निषाद बस्ती माता वाली गली से मस्जिद रोड होते हुए शाहदरा मेन मार्केट में आतंकी का पुतला दहन कर शोक सभा में शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ  साथ रोष व्यक्त किया इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं समेत जय किशन सिंह अखिलेश शर्मा राकेश कुमार विमल लोधी ब्रह्मदेव नि...

पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीद सैनिको को दी श्रद्धांजलि , सर्वजन समता पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

Image
16 feb 2019 लोनी गाज़ियाबाद :- आज  कश्मीर के पुलवामा मे पाकिस्तान की कायराना हरकत और फिदायीन हमले मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत के सम्मान मे अपनी श्रध्दांजलि देने के लिए सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश कुमार कश्यप के नेतृत्व मे कैडल मार्च निकाला गया । मार्च वार्ड 27 आदेश नगर से शुरू होकर वार्ड5 व 30 न्यु विकास नगर और बागराणप होते हुए मुख्य लोनी गाजियाबाद मार्ग पर डा० भीमराव अंबेडकर स्मृति गेट पर सम्पन्न हुआ। जहा गेट के पास शहीदों के सम्मान मे मोमबत्ती प्रज्वलित करी गई और पाँच मिनट का मौन धारन किया गया । सैकडो नौजवानों को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार से सर्जिकल स्ट्राईक की मांग की गई और एक के बदले दस सर की मांग की गई तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर चौधरी अंकुश जाट भगत सिंह युवा दल चौधरी चरण सिंह नागर लोकसभा प्रभारी गाजियाबाद सर्वजन समता पार्टी प्रमो गुप्ता फिरोज ,कादर सिंह थारू,शहीद भगत सिंह युवा  दल के प्रवेश पत्रावल, हिमांशु अटवाल, दीपांशु शर्मा, उत्तम शर्मा ,मयंक शर्मा, निकेत पांचाल ,राहुल पांचाल, विपुल दहिया व अरविंद शर्मा ने श्रध...

आकाशीय बिजली गिरने से बडा हादसा, 07 लोगों की मौत,04 घायल- pressindia24

Image
15 फरवरी ,2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो  |  जनपद हरदोई में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है.यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 07 लोगों की मौत हो गयी, जिससे आस-पास हडकंप मच गया.   खबर के मुताबिक लोग शव को लेकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी  जिसमें 07लोगों की मौत हो गयी.   आपको बता दें कि सांडी विकासखंड के ग्राम मंसूरपुर के प्रधान सुशील अवस्थी के बेटे सौरभ अवस्थी का गुरुवार शाम आकस्मिक निधन गया था. शुक्रवार को सौरभ के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लोग कुसुमखोर घाट की तरफ जा रहे थे. रास्ते में शवयात्रा पर अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी.हादसे में 07 लोगों की मौत हो गई .घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है.   आकाशीय बिजली गिरने वालों में मगनबिहारी, मन्नेलाल ,सियाराम, शिवम् सिंह, रावेंद्र और शाहरीन की मौके पर मौत हो गयी जब कि जोगिंद सिंह, दीपक, अवधेश व सोनम गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया   खबर सुनते ही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी , एसडीएम सवायजपुर रामप्रकाश व क्षेत्राधिकारी ममता कुरील व अन्य प्रशास...

पुलवामा आतंकी हमले में आतंकियों ने लगभग 200 किलो से अधिक विस्फोटक का किया था इस्तेमाल, बताया जा रहा है 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला

Image
14 feb 2019 जम्मू-कश्मीर:- आज देश मे शोक की लहर है क्यों कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में लगभग 30 CRPF जवान शहीद होने की खबर है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हमला 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला है इसके बारे में बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लगभग 200 किलो से अधिक विस्फोटक का प्रयोग करके आईडी ब्लास्ट के द्वारा जवानों की बस को उड़ा दिया। यर हमला इतना जोरदार था कि 13 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे उसके बाद शहीद जवानों की संख्या बढ़ी है इस हमले में लगभग 46 जवान घायल बताये जा रहे है जिनमे से कई जवान गंभीर रूप से घायल है । इस खबर के मिलते ही पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई है । आतंकियों पर चौतरफा कड़ी कार्यवाही की मांग  उठ रही है ।

राजधानी दिल्ली में ओलावृष्टि , ठंड ने जाते जाते दिखाया दम

Image
14 feb 2018 दिल्ली :- दिल्ली में आज सुबह बरसात के साथ पड़े ओले ठंड ने जाते जाते दिखाया दम । फरवरी के महीने में कई बार बरसात हो चुकी है एक तरफ उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी देखने को मिली वही दूसरी तरफ फरवरी में लगभग 2 बार ओलावृष्टि हो चुकी है इस बदलते मौसम ने जहां माहौल को खुश गवार बनाया है वही दूसरी तरफ सर्दी जुकाम जैसे रोगों को भी दावत दी डाली है । लगभग आज से कल तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है ।