Posts

Showing posts from February 17, 2019

हिंदू और मुस्लिमों ने मिलकर पाक का फूंका पुतला, कार्रवाई करने की उठाई मांग-pressindia24

Image
18 फरवरी 2019    हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो| सोमवार को शहर के बीचों-बीच स्थित नुमाइश चौराहे पर सवर्ण चेतना सभा के छात्रसंघ अध्यक्ष आदर्श मिश्रा व मण्डल अध्यक्ष छोटू बनिया के नेतृत्व में पकिस्तान के पुतले का दहन किया गया .   सवर्ण चेतना छात्रसंघ के अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री मा. नरेन्द मोदी से मांग करता हूँ कि आतंकवाद को खत्म करने के लिये सेना को पूरी छूट देनी चाहिए और हमारे शहीदो की शहादत का बदला सौ गुना लेना चाहिए. यह आतंकवाद हमारे देश के विकास मे बाधा है यह पकिस्तान बाज नही आने वाला है इसको खत्म करने के लिये रणनीति तैयार की जाये.  इस समय पूरे देश मे शोक छाया हुआ है जब देश मे सेना सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा.सेना की रक्षा करना देश की रक्षा करना है.   इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ' शानू ' ,आनन्द  शुक्ला ,अजय   मिश्रा,  विजय  ,  मोहन    सेठ    ,   निदेश    राजपूत  आदि    लोग    मौजूद  रहे. पा...

' Best toilet paper in the world ' सर्च करने पर गूगल दिखा रहा पाक झंडा -pressindia24

Image
18 फरवरी, 2019   प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो,हरदोई | गुरुवार को पुलवामा अटैक  के बाद देश में गम का गर्दो गुबार छाया हुआ है.पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आतंक पर काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. वहीं गूगल पर भी पाकिस्तान का मान-सम्मान दांव पर लगा हुआ है. गूगल इमेज में best toilet paper in the world सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा है. इससे पहले भिखारी सर्च करने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर सामने आ रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद ही यह वाकिया आया है.

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सर्वजन समता पार्टी ने उठाई धारा 370 तत्काल प्रभाव से खत्म करने की मांग और किया जबरजस्त प्रदर्शन ।

Image
18 feb 2019 लोनी गाज़ियाबाद:- लोनी तिराहे पर सर्वजन समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश कुमार कश्यप के नेतृत्व मे प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह नागर मेरठ मंडल अध्यक्ष कुँवर जावेद गाजियाबाद लोकसभा प्रभारी चरन सिंह नागर  सहित पापीस्तान प्रयोजित कायराना आतंकी हमले के प्रति अपना आक्रोश प्रदर्शन करते हुए कश्मीर से धारा 370 को तत्काल प्रभाव से खत्म करने और रसद बंद करने तथा पाक अधिकृत कश्मीर मे सेना भेजकर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने अधिकार मे करने तथा अब पाकिस्तान दूनिया के नक्से से मिटाये जाने  और लाहोर मे तिरंगा लहराने की भारत सरकार से मांग करी । और शहीदो की याद मे डा० भीमराव अम्बेडकर स्मृति द्वार मुख्य लोनी गाजियाबाद मार्ग से  कैंडल मार्च लोनी तिराहे पर मौन रख अपनी श्रध्दांजलि दी । इस मौके पर एडवोकेट जसवीर सिंह , उमेश कश्यप ,कादर सिंह थारू ,धीरेन्द्र बालियान, संतोष मिश्रा, संदीप गोस्वामी, मांगेराम कश्यप,राकेश प्रजापति, गोपीचंद आर्य,चौ०यशपाल सिंह,विकास चौपडा,मिथलेश गुप्ता, राकेश जाटव,अर्जुन जाटव, प्रेम नागर,दीपक भारद्वाज, आदि मुख्य रुप से मौजूद थे ।

डीसीएम के लॉकर से मिली 25 लाख की गैर प्रांत की 665 शराब की पेटियां- pressindia24

Image
17 फरवरी,  2019 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|   संडीला कोतवाली क्षेत्र के कताई मिल के पास बने एक ढाबे की घेराबंदी करते हुए एसटीएफ व पुलिस टीम ने एक डीसीएम के अंदर बने बड़े से लाकर में रखी 25 लाख रुपये की गैर प्रान्त की शराब बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.   संडीला इलाके में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर एसटीएफ इंस्पेक्टर विनय गौतम ने संडीला की कताई मिल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और फोर्स के साथ बीती देर रात सीएचसी बेगमगंज के पास स्थित गुप्ता ढाबे की घेराबंदी कर वहां खड़ी एक डीसीएम की तलाशी में डीसीएम के अंदर लोहे का बड़ा लॉकर रखा हुआ पाया गया जिसको खुलवाने पर उसमें भारी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही शराब बरामद हुई.इसके अलावा ढाबे पर खड़ी एक कार से 2 शराब तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष में खुलासा हुआ कि हरदोई जिले का सोनू नाम का शख्स जिले में गैर प्रांत की शराब सप्लाई करता है जिसके लिए वह शराब तस्करी कर बेचने लाये थे.एसटीएफ ने मोहसिन निवासी कैराना शामली, हाशिम निवासी शामली, आस मुहम्मद निवासी शामली, नवाब निवासी मुजफ्फरनगर व हरदोई के सोन...

पुलवामा में शहीद जवानों के प्रति आक्रोश, पाक पीएम का पुतला फूंका-pressindia24

Image
17 फरवरी, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|   हिंदुत्व की हुंकार भरने वाले संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने रविवार को जनपद हरदोई के बघौली चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने क्षेत्रवासियों के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले को जूतों की माला पहनाकर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारों के साथ विरोध करते हुए पुतले का दहन किया और केन्द्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को हर प्रकार का फंड बंद कर दे जिस प्रकार केंद्र सरकार ने 'मोस्ट फेवर्ड नेशन 'का दर्जा वापस ले लिया है जिससे उसकी कमर जरूर टुटेगी. और कहा कि हमें हमारे शहीदों की कुर्बानी का बदला चाहिए.   क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह , निर्भय  सिंह , पौरूष पांडेय  राहुल कुमार ,आशीष कुमार ,निखिल कुमार,  प्रिंस कुमार , संदीप  कुमार  ,अखिलेश  कुमार , हीरालाल व अन्य सैकड़ों पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे .