Posts

Showing posts from March 10, 2019

सवर्ण चेतना सभा की मेहनत लाई रंग, धोबिया आश्रम का जल्द होगा सौंदर्यीकरण, जिलाधिकारी को सौंपा धन्यवाद ज्ञापन- pressindia24

Image
16 मार्च 2019 Hardoi,Press India 24.  सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र (एड.) के नेतृत्व में जिलाधिकारी  द्वारा पौराणिक स्थल धोबिया आश्रम के पर्यटक  विश्राम गृह के लिए रु. 32लाख एंव जल श्रोतों के संवर्धन कार्यो के लिए 22 लाख रूपये मंजूर किये है और धोबिया आश्रम को जल्द ही पर्यटन स्थल को घोषित कराने के आश्वासन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र एड. एंव जिलाध्यक्ष योगेश सिंह एडवोकेट सहित कई पदाधिकारी अधिवक्ता द्वारा जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे जी से आज कार्यालय पर शिष्टचार मुलाकात के साथ-साथ संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया. सवर्ण चेतना सभा लगातार इस पौराणिक धार्मिक स्थल धोबिया आश्रम को लेकर कई वर्षो से लगातार संगठन द्वारा ज्ञापन धरना पदर्शन जागरूकता कार्यक्रम, उपवास कार्यक्रम व जन प्रतिनिधियों के घेराव के तहत आंदोलन करते रहे थे इस धार्मिक मुददे की ओर आज तक न ही किसी क्षेत्रीय विधायक एंव सांसद द्वारा कोई आर्थिक सहयोग किया गया. इस पूर्ण कार्य की ओर लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने धोबिया आश्रम के संवर्धन के लिए जो ऐतिहासि...

समाजहित में कार्य कर रही संस्था नें गाय का किया उपचार, कई पदाधिकारी रहे मौजूद- pressindia24

Image
13 March, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|   समाजहित  में कदम रखने वाला संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा टीम नें घायल गाय का उपचार करवाया.जिससे गाय को जल्द ही आराम मिलेगी.  आपको बता दें कि समाज की सेवा करने के लिये यह संगठन हर समय मौजूद रहता है जिसमें पशुओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है  आपको बता दें कि क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा टीम को सूचना मिली कि एक गाय के पैर में नुकीले तार से काफी बडा घाव हो गया है जिससे वह चलने में असहाय है. सूचना के आधार पर संगठन के पदाधिकारी अपनी गोरक्षक टीम  के साथ वि0खण्ड बावन के रामपुर अठगवा गांव में जाकर गोरक्षा जिला संरक्षक मुकेश विक्रम सिंह , विजय विक्रम सिंह , सूरज सिंह , अमन सिंह आदि पदाधिकारियों ने हरदोई ईकाई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह जी के नेतृत्व में गौ माता का सफल ईलाज किया साथ ही सभी पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में गौरक्षा करने का संकल्प लिया . बेवस गाय का उपचार करते संगठन के पदाधिकारी. 

दिल्ली - स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल , 1031 पर शिकायत रजिस्टर कराने के बाद भी दवा उपलब्ध नही , कुत्ते काटने का इंजेक्शन (रेबीज) का सरकारी अस्पतालों में पड़ा अकाल , जबकि प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध

Image
13 मार्च 2019 दिल्ली :- आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में लगभग एक महीने से कुत्ते काटने का इंजेक्शन (रेबीज) उपलब्ध नही है इस संबंध में 11 मार्च  2019 को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 1031 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी  जिसका नंबर -2019027351 है लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि पीड़ित को रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बजाय इस  शिकायत का निपटारा करने के लिए  पीड़ित के पास जगप्रवेश चंद्र अस्पताल से एक कॉल आयी और पीड़ित को ये कहा गया कि आप किसी और अस्पताल में इंजेक्शन लगवालो हमारे पास इंजेक्शन उपलब्ध नही हो पायेगा तो अब सवाल ये उठता है क्या यही सुनने के लिए पीड़ित ने शिकायत कराई थी ? क्या दिल्ली सरकार मरीजो को दवा उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है ? जिस प्रकार दिल्ली सरकार मरीजो की शिकायत का निपटारा कर रही है उससे तो यही लगता है कि हेल्पलाइन नंबर 1031 केवल जनता को मूर्ख बनाने के लिए है क्यों कि जब समय पर दवा उपलब्ध न हो सके तो हेल्पलाइन किस काम की वहीं दूसरी तरफ देखने वाली बात ये है कि यही रेबीज ...

वोटर बनने का एक और मौका, नामांकन शुरू होने से एक दिन पहले तक कर सकते हैं आवेदन -pressindia24

Image
12 March, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४|  अगर अभी तक आप वोटर नहीं बने हैं तो एक मौका और है नामांकन शुरू होने से एक दिन पहले तक यानी एक अप्रैल तक आप वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.वोटर बनने के बाद पूरक सूची में आपका नाम दर्ज हो जाएगा. इसके बाद कोई भी पहचान पत्र दिखाकर आप लोकसभा चुनाव में 29 अप्रैल को वोट डाल सकते हैं.  कानपुर में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि अगर आपका वोटर आईडी बना है और उसमें किसी तरह की गलती है तो उसमें भी सुधार कराया जा सकता है.अगर आपने मकान बदल लिया है तो दूसरा पता दर्ज कराया जा सकता है. हरदोई से संतोष कुमार की रिपोर्ट |

दूध से भरे टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत-pressindia24

Image
11 मार्च, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |  संडीला कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड पर मदरसे के सामने संडीला की ओर जा रहे दूध से भरे टैकर ने बांगरमऊ की तरफ से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और टैंकर के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठी करीब 10 वर्षीय बालिका मामूली रूप से घायल हो गयी . हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड का फायदा उठाकर चालक टैंकर छोडकर फरार हो गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया जब की घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया .  हादसे से डरी-सहमी बालिका कुछ बता नहीं पा रही है जिससे दोनों की सिनाख्त नहीं हो पायी है पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश के साथ दोनों की शिनाख्त करने में जुटी है. रिपोर्टर « संतोष कुमार

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पुलिस व प्रशासन ने उतरवाई होर्डिंग्स-pressindia24

Image
11 March, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |  लोकसभा चुनाव की तारीखों का एेलान होने के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई. रविवार शाम 05:30 बजे अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ शहर में लगी विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़ी होर्डिंग्स हटवाने में जुट गया.इससे पहले रसखान प्रेक्षागृह में निकायों के समस्त अधिशासी अधिकारियों को आचार संहिता का पालन कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी निकायों में 24 घंटे के अंदर चौराहों व सरकारी कार्यालयों के बाहर से राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग हटा दी जाएं. उन्होंने कहा कि वॉल पेंटिंग को भी पुतवा दिया जाए. प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विशेन आदि मौजूद रहे. प्रशिक्षण के बाद कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार से शुरू हुआ होर्डिंग्स हटाने का अभियान शहर के अलग-अलग हिस्सों में चला.जेल रोड पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के आसपास लगी होर्डिंग्स हटवा दी गईं तो नगर पालिका कर्मियों की मदद से अन्य स्थानों पर मोर्चा संभाला गया. ...

दिल्ली सरकार के स्वस्थ सेवाओ की खुली पोल , जेपीसी हॉस्पिटल में लगभग एक महीने से कुत्ते काटने का इंजेक्शन उपलब्ध नही

Image
11 मार्च 2019 दिल्ली :- दिल्ली सरकार की स्वस्थ सेवाओ की खुली पोल रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार राजधानी के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने का दावा करती है ये रिपोर्ट दिल्ली सरकार के इस दावे की पोल खोलने के लिए काफी है उत्तरपूर्वी दिल्ली के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में कुत्ते द्वारा काटे जाने का इंजेक्शन (रेबीज) कई हफ़्तों से उपलब्ध नही है ये उस समय पता चला जब 5 वर्षीय बच्चे दिव्यांश को कुत्ते ने काट लिया था इसके बाद जब 11 मार्च 2019 को  शाम 03:55 पर दिव्यांश के पिता अपने बेटे को  इंजेक्शन लगवाने शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल गए थे जहां पता चला कि कुत्ते काटने का इंजेक्शन का स्टॉक लगभग महीने भर से खत्म है लेकिन अभी तक अस्तपाल में इंजेक्शन उपलब्ध नही कराया गया जिससे जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है कुत्ते द्वारा काटे गए मरीजो को यहां के डॉक्टर अन्य अस्पतालों में जाने की राय देते नजर आए  दिव्यांश के पिता रनजीत कश्यप ने इस संबंध में दिल्ली सरकार की हेल्पलाइन नंबर - 1031 पर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका रेफरेंस नंबर -2019027351 है । लगभग शाम 06:00 ...

पेड पर लटकता मिला युवक का शव- pressindia24

10 मार्च, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |   कोतवाली लोनार के अन्तर्गत कस्बा बावन में उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक का शव पेड से लटकता मिला .आनन-फानन में पुलिस को सुचना दी गई.   आपको बता दे...