Posts

Showing posts from March 17, 2019

अ.भा.विद्यार्थी परिषद व क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने शहीदों को पुष्प तो कर दी श्रद्धांजलि-pressindia24

Image
23 MARCH, 2019 हरदोई,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालामऊ इकाई एवं क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से शहीद दिवस को भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरु, की शहादत दिवस के रूप में मनाया.आज के ही दिन हमारे स्वन्त्रता संग्रामी आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश के लिए शहीद हुए थे. मात्र 18 वर्ष की आयु में सुखदेव एवं 23 वर्ष की आयु में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी.देश सदैव इनका आभारी रहेगा.सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा कर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.विद्यार्थी परिषद से जिला मीडिया प्रभारी शुभम शुक्ला 'भगत', जिला खेल प्रमुख मुकेश सिंह, तहसील संयोजक उदय प्रताप सिंह, क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा से जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह, राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष पौरुष पान्डेय, अनुराग सिंह,बेचेलाल, विनीत आदि रहे.

इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोशिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक बने सुधांशु मिश्रा -pressindia24

Image
     23 MARCH, 2019        हरदोई, प्रेस इंडिया २४    |  जनपद के लखनऊ रोड पर बाबू सिंह पत्रकार वाली गली नि. सुधांशु मिश्रा को इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से राष्ट्रीय संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया है . आपको बता दें कि श्री मिश्रा ग्रामीण सहारा के संपादक ,पत्रकार संघ के संरक्षक व दैनिक नवभारत टाइम्स के जिला प्रभारी पद पर कार्यरत है . Report : SANTOSH KUMAR

मैनपुरी- संजीव कश्यप हत्याकांड की 22/03/2018 की वो घटना जिसने कश्यप समाज को हिला कर रख दिया

Image
 22 मार्च 2018 मैनपुरी :- आज ही के दिन 22 मार्च 2018 को रात लगभग 09:30 पर संजीव कश्यप की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी इस दर्दनाक घटना को पूरा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी संजीव कश्यप की विधवा पत्नी का मांग पत्र जस का तस बना हुआ है । मिला तो केवल और केवल आश्वाशन । दुख इस बात का है कि क्या भविष्य होगा उनकी मासूम बच्चियों का जिनको रोता बिलखता छोड़ के उनके पिता चले गए । संजीव कश्यप हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए परिवार द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई आदेश कुमार कश्यप, रामेश्वर दयाल तुरैहा , अनिल कश्यप जैसे समाज के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कश्यप समाज के कुछ अन्य नेताओं ने इस हत्याकांड के विरुद्ध इंसाफ की मांग को लेकर आवाज भी उठाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई क्यों कि समाज के कुछ सत्ता पक्ष से जुड़े  बड़े नेताओं ने चुप्पी साधना ही उचित समझा आज वही सत्ता की चाह रखने वाले व चुप्पी साधने वाले नेता कश्यप समाज से आस लगाए बैठे है । लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में तुरंत पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी दे दी ज...

सांसद के साथ मनाई होली, राकेश दीक्षित के साथ अतुल सिंह व कई कार्यकर्ता रहे मौजूद- pressindia24

Image
21 March, 2019  हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |   होली का त्यौहार आते ही लोगों में जोश का उत्साह देखने को मिलने लगता है और यह त्यौहार ही ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग पुरानी बुराइयों को भूलकर एक -दुसरे के गले लग जाते है यूं ही समाजवादी पार्टी की  ex- सांसद ऊषा वर्मा व इनके बेटे प्रफुल वर्मा व   लोगों के साथ पावन पर्व होली पर एक दूसरे को रंग लगाकर बडी ही धूमधाम से त्यौहार मनाया.   आपको बता दें कि होली का त्यौहार बडी धूमधाम से मनाया जाता है लोग अक्सर एक-दूसरे के गले मिलकर शिकवे-गिले दूर कर देते हैं.  वि0क्षेत्र बावन अंतर्गत ऐजा ग्रामसभा के लोगों ने सांसद ऊषा वर्मा के साथ एकता, सांप्रदायिकता और सौहार्द से परिपूर्ण रंगों का पावन पर्व होली पर एक दूसरे को अमीर, गुलाल लगाकर बडी धूमधाम से मनाया .सपा नेता अनिल सिंह 'वीरू' के साथ होली मनाई. जिसमे मुख्य रुप से पहुचें राकेश        दीक्षित,     अतुल     सिंह,      आदित्य      कुमार,        इजाज,       दिलशाद...

सरसों मडाई कर रहे किसान की थ्रेसर से कटकर दर्दनाक मौत-pressindia24

Image
19 मार्च, 2019 हरदोई 18 मार्च.   लोनार कोतवाली के  गदाईपुर गांव में थ्रेसर से सरसों की गहाई कर रहा किसान का अचानक हाथ व सर थ्रेसर की चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गयी . आनन फानन मे थ्रेसर को बंद कर उसके शव को बाहर निकाला गया. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  आपको बता दें कि गदाईपुर निवासी जगतपाल वर्मा (30) पुत्र चंदन वर्मा,खेती का काम करता था.परिवार में उसकी पत्नी के अलावा 7 बच्चे हैं. परिवार की रोजी-रोटी उसी से ही चलती है. सोमवार को किसान जगतपाल गांव किनारे खेतों में कटी पड़ी सरसों की गहाई करने निकला. परिजनों के मुताबिक ट्रैक्टर पड़ोसी गांव भदेऊना निवासी का बताया गया. गहाई  शुरू होने के बाद ट्रैक्टर चालक दूर जाकर बैठ गया. जगतपाल ट्राली पर चढ़कर थ्रेसर में सरसों की सूखी पौध डालने लगा इसी बीच अचानक वह थ्रेसर में गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. थ्रेसर से सरसों की जगह खून निकलता देख जगतपाल की पत्नी धनदेवी दंग रह गई और चीख-पुकार मचा दी जिससे चालक ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर बंद किया तब तक जगतपाल पूरी...

राजस्थानी ऐकेडमी ने 28वें कवयित्री सम्मेलन और छठे नारी गौरव सम्मान का आयोजन किया

Image
17 मार्च 2019 राजस्थानी ऐकेडमी एक ऐसी संस्था है जिसकी स्थापना राजस्थान मूल के लोगों ने की थी जो अब बाहर बसे हुए है। मशहूर टैक्स कंसलटैंट श्री आरएन लखोटिया ने 28 साल पहले दिल्ली के आस-पास राजस्थानी संस्कृति, नृत्य, कला और साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए इसकी स्थापना की थी। प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने बताया कि राजस्थानी ऐकेडमी ने 28वें कवयित्री सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा किया है। अपनी तरह के इस अनूठे कवि सम्मेलन में महिलाएं अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं। कई कवयित्रों ने पहली बार इस कवयित्री सम्मेलन में पहली बार कविताएं सुनाई हैं। भिन्न क्षेत्रों की नारी प्रतिभा का सम्मान करने में हमें गर्व है। इनमें समाज कल्याण, वीरता, न्यायपालिका, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास आदि शामिल है। इसके लिए हमलोगों ने लगातार सातवीं बार नारी गौरव सम्मान का आयोजन किया। अभी तक हमलोगों ने 95 महिलाओं का सम्मान किया है। 28वें कवि सम्मेलन और छठे नारी गौरव सम्मान का आयोजन गुलमोहर हॉल, इंडिया हैबिटैट सेंटर, नई दिल्ली में किया गया था। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोय...