अ.भा.विद्यार्थी परिषद व क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने शहीदों को पुष्प तो कर दी श्रद्धांजलि-pressindia24
23 MARCH, 2019 हरदोई,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालामऊ इकाई एवं क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से शहीद दिवस को भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरु, की शहादत दिवस के रूप में मनाया.आज के ही दिन हमारे स्वन्त्रता संग्रामी आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश के लिए शहीद हुए थे. मात्र 18 वर्ष की आयु में सुखदेव एवं 23 वर्ष की आयु में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी.देश सदैव इनका आभारी रहेगा.सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा कर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.विद्यार्थी परिषद से जिला मीडिया प्रभारी शुभम शुक्ला 'भगत', जिला खेल प्रमुख मुकेश सिंह, तहसील संयोजक उदय प्रताप सिंह, क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा से जिला अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह, राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष पौरुष पान्डेय, अनुराग सिंह,बेचेलाल, विनीत आदि रहे.