Posts

Showing posts from March 24, 2019

17 बीएलआे को कठोर चेतावनी देने का अंतिम निर्देश -जिलाधिकारी, pressindia24

Image
28 मार्च, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४| जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि 24 मार्च 2019 को आयोजित हुए विशेष मतदाता जागरूकता दिवस पर अनुपस्थित पाये गये 160-बालामऊ के बूथ सं0, 326 जू0हा0 बेहसार के बीएलओ अक्षय कुमार, पीवीआर इं0का0 गौसगंज बूथ की सावित्री देवी, 309 जू0हा0 गौसगंज की ऊषा देवी, 316 पीवीसी इंका0 की अमिषा सिंह, 325 जूहा0 बेहसार के पे्रम नारायण व 327 की कल्पना वर्मा, 321, 322 प्रापा0 के पंकज कुमार व राघवेन्द्र सिंह, 329 प्रापा0 सिंधवल की अनीता यादव, 307 प्रापा0 महमूदपुर धतिगढत्रा के कुलदीप अग्हिनोत्री, 155 शाहाबाद बूथ सं0, 353 प्रापा भुप्पा पुरवा के जितेन्द्र कुमार, बूथ सं0, 397 प्रापा0 लम्हरा मव संतरहा के रामकुमार विषारद, 157 गोपामऊ के बूथ सं0, 388, 389प्रा0पा0 डही की सोमवती व सुशील कुमार, 386 प्रापा0 वाजिदपुर के रंजीत कुमार, 376 प्रापा0 कगदेवरा के अवधेश कुमार व कौशलेन्द्र कुमार को अन्तिम कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश उक्त बीएलओ के विभाध्यक्षों को दिये गये है.  उन्होने कहा है निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण में इस प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी और 31 मार्च 20...

सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने रक्त दान कर बचाई जिंदगी -pressindia24

Image
28 मार्च, 2019  हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |  समाजहित में कार्य कर रहा संगठन अपनी पहचान के साथ-२ लोगों के सुख-दु:ख में हाथ साझा कर रहा है और हर प्रकार से संगठन के पदाधिकारी मदद करने के लिये साथ खडे है.  आपको बता दें कि जनपद में  क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा के नाम से एक सामाजिक संगठन है जो लोगो की हर सम्भव मदद करने के लिये तैयार रहता है. इस संगठन के लोगों का गोसेवा  करने में विशेष योगदान रहा है जनपद की कई बे-सहारा पडी गायों का उपचार कराकर उन्हें नई जिंदगी देने का काम किया है.  संगठन के जिला इकाई  के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह और टीम संरक्षक मुकेश विक्रम सिंह को प्राप्त सूचना पर उन्हें मालूम हुआ कि एक व्यक्ति गम्भीर चोटे से जूझ रहा है और उसे ब्लड की आवश्यकता है. इसी कडी में संगठन के पदाधिकारियों ने  जिला अस्पताल जाकर उस व्यक्ति से मिले और उसे ठीक कराने का भरोसा दिया.जिला अस्पताल में भर्ती सवायजपुर के भऊरहा निवासी रामनरेश से मिलकर उसे रक्त दिया.  क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी विजय कान्त जी ने रक्तदान कर गरीब की जिंदगी ब...

बूथों पर कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर अवश्य लिखे जाए :जिला निर्वाचन अधिकारी -pressindia24

Image
26 March, 2019 ! हरदोई, प्रेस इंडिया २४ !   कलेक्ट्रेट कक्ष में बूथों को व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचना अधिकारी पुलकित खरे ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बूथों पर शौचालय खराब है, रैम्प नही है, हैण्ड पम्प खराब है उन्हें ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान के माध्यम से तत्काल ठीक करायें। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि समस्त  बूथों पर पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था करायें। उन्होने कहा कि बूथों पर बूथ का नाम, बूथ संख्या एवं बीएलओ सहित आशा, आंगनबाड़ी आदि सम्बन्धित कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य लिखे जायें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त ग्राम विकास अधिकारी अपने ग्राम पंचायतों के सभी बूथों का निरीक्षण कर लें और जिन बूथों पर कमियां मिले उन्हें प्रधान के माध्यम से तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निरीक्षण में जिन बूथों पर व्यवस्थायें ठीक नही पायी जायेगी तो वहां के ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।   बै ठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, ...