17 बीएलआे को कठोर चेतावनी देने का अंतिम निर्देश -जिलाधिकारी, pressindia24
28 मार्च, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४| जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि 24 मार्च 2019 को आयोजित हुए विशेष मतदाता जागरूकता दिवस पर अनुपस्थित पाये गये 160-बालामऊ के बूथ सं0, 326 जू0हा0 बेहसार के बीएलओ अक्षय कुमार, पीवीआर इं0का0 गौसगंज बूथ की सावित्री देवी, 309 जू0हा0 गौसगंज की ऊषा देवी, 316 पीवीसी इंका0 की अमिषा सिंह, 325 जूहा0 बेहसार के पे्रम नारायण व 327 की कल्पना वर्मा, 321, 322 प्रापा0 के पंकज कुमार व राघवेन्द्र सिंह, 329 प्रापा0 सिंधवल की अनीता यादव, 307 प्रापा0 महमूदपुर धतिगढत्रा के कुलदीप अग्हिनोत्री, 155 शाहाबाद बूथ सं0, 353 प्रापा भुप्पा पुरवा के जितेन्द्र कुमार, बूथ सं0, 397 प्रापा0 लम्हरा मव संतरहा के रामकुमार विषारद, 157 गोपामऊ के बूथ सं0, 388, 389प्रा0पा0 डही की सोमवती व सुशील कुमार, 386 प्रापा0 वाजिदपुर के रंजीत कुमार, 376 प्रापा0 कगदेवरा के अवधेश कुमार व कौशलेन्द्र कुमार को अन्तिम कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश उक्त बीएलओ के विभाध्यक्षों को दिये गये है. उन्होने कहा है निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण में इस प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी और 31 मार्च 20...