Posts

Showing posts from March 31, 2019

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने चैत्र नवरात्र व हिंदू नववर्ष को मनाया, सभी को दिया एकजुट रहने का संदेश- pressindia24

Image
06 April,2019  हरदोई, प्रेस इंडिया २४ ,ब्यूरो| क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा हरदोई ईकाई द्वारा नवरात्र के पहले दिन व हिन्दू नववर्ष वि.सं 2076 दिन शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह के नेतृत्व में मनाया गया.  आपको बता दें कि कार्यक्रम जनपद के शहीद उद्यान पार्क में संपन्न हुआ और सभी पदाधिकारियों ने जय श्री राम जी की तस्वीर पर  माल्यार्पण कर एक दूसरे में खुशी बांटते हुए सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.   कार्यक्रम के संकल्प सभा में सभी पदाधिकारियों ने अंग्रेजी नववर्ष को छोड़कर हिंदी नववर्ष को मनाने का संकल्प लिया .  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह ने हिंदुत्व को लेकर एक साथ चलने का संकल्प दिलाया तो वही जिला महासचिव सौरभ शर्मा ने सभी देशवासियों व पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा सभी भाई सामाजिक कार्य करते रहे. सभी लोग एक होकर रहे.  कार्यक्रम मे संगठन पदाधिकारी मुकेश विक्रम सिंह ,निर्भय सिंह ,आकाश सिंह ,बबलू सिंह ,रजनीश कुमार, सौरभ शर्मा  उत्कर्ष सिंह, अभिषेक सिंह, देवेंद्र सिंह ,ओ...

कश्यप वंशज सभा के तत्वावधान में धूम-धाम से मनाई गई दसवीं महर्षि कश्यप जयंती आदेश कश्यप रहे मुख्य अतिथि

Image
05 अप्रैल 2019 लोनी गाज़ियाबाद :- भगवान महर्षि कश्यप जयंती के शुभ अवसर पर गत वर्षो की भांति इस बार भी भगवान महर्षि कश्यप मंदिर, कश्यप मोहल्ला बाग राणप वार्ड नंबर 30 लोनी गाजियाबाद पर दसवीं भगवान महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई कश्यप इस शुभ अवसर पर कश्यप समाज के लोगो ने इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया "कश्यप वशंज सभा" के तत्वधान  में कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदेश कुमार कश्यप रहे जो कि "सर्वजन समता पार्टी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है उन्ही के कर कमलों द्वारा भगवान महर्षि कश्यप जी की हवन, पूजा अर्चना के साथ हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रतन पाल कश्यप ने की इस मौके पर महिलाओं द्वारा भक्तिभाव से भजन गाए गए। पूजा अर्चना के बाद उपस्थित जनसमूह को श्री आदेश कुमार कश्यप जी द्वारा संबोधित किया गया इस मौके पर "कश्यप वंशज सभा" के राष्ट्रीय श्री अध्यक्ष रनजीत कश्यप ने समाज की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज की एक जुटता पर जोर दिया तथा कश्यप समाज के लिए संघर्षशील रहने का भरोसा दिलाया इसी के साथ अधिक से अधिक संख्या में क...

गंगा मे स्नान करते वक्त चार लोग डूबे ,एक का शव बरामद-pressindia24

Image
05 April, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ .  जिले के अरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत छियासर घाट पर गंगा नहाने आए चार लोग दो अलग-अलग घटनाओं में डूब गए.  आपको बता दें कि जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनापुर निवासी रणधीर (38) पुत्र राजपाल, हरपालपुर कस्बे में किराए के मकान में रहता था.वह अपने पड़ोसी धर्मेंद्र (40) पुत्र राजकुमार निवासी हरपालपुर के साथ बाइक से गंगा स्नान करने शुक्रवार सुबह छियासर घाट गया था.नहाते समय रणधीर और धर्मेंद्र गंगा में डूब गए.घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने धर्मेंद्र को सकुशल निकाल लिया जबकि रणधीर का शव बरामद किया गया.एक अन्य घटना में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पालिया निवासी प्रभात (15) पुत्र अरविंद और गोलू (15) पुत्र विद्यासागर भी छियासर घाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे. नहाते समय दोनों डूबने लगे. गोलू को सकुशल निकाल लिया गया जबकि प्रभात की तलाश की जा रही है. रिपोर्ट  : संतोष कुमार ,हरदोई

ग्राम प्रधान का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका -pressindia24

Image
04 अप्रैल, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४.  शहर कोतवाली के अन्तर्गत धर्मशाला स्थित नि. दिनेश सिंह की पत्नी निहारिका सिंह का फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ मिला. निहारिका सिंह वर्तमान पिहानी के जरेली गांव की प्रधान है.  बताया जा रहा कि घर मे कोई भी सदस्य मौजूद नही थे .स्कूल से वापस आई बेटी ने अपनी मॉ का शव लटकते हुए देखा तो एकदम सन्न रह गई उसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी.  परिजनों ने लूटपाट और हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट :आशीष सिंह, हरदोई

पीठासीन व प्रथम अधिकारी का प्रशिक्षण दो पालियों में कराया जाए- मुख्य विकास अधिकारी

Image
 03 अप्रैल ,2019 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४.    मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षक आनन्द कुमार ने बताया है कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मियों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 04, 05 एवं 06 अप्रैल 2019 को तथा द्वितीय प्रशिक्षण 11, 12 एवं 13 अप्रैल 2019 को दो पालियो में क्रमशः प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 01 बजे तक तथा 02 बजे से सायं 05 बजे तक कराया जायेगा.  यह प्रशिक्षण राजकीय इन्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इन्टर कालेज के 30 कक्षों में (प्रत्येक कक्ष में 50-50 कार्मिक) कराया जायेगा.  उन्होने बताया कि 4 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 01 से कोड संख्या 1500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्या 1501 से कोड संख्या 3000 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे.05 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 1 बजे तक कोड संख्या 3001 से कोड संख्या 4500 तक कार्मिक प्रतिभाग करेंगे तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से सायं 05 बजे तक कोड संख्...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों से की वार्ता, पुलिस भी रही मौजूद- pressindia24

Image
02 अप्रैल, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो.   कछौना कोतवाली के अन्तर्गत अरसेनी पालपुर के नजदीक कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली और वह जानकारी गोतस्करों की थी.   गो तस्करी करने की शिकायत मिलने पर सामाजिक संगठन  क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों से वार्ता की और उनके जरूरी कागजात और आधार कार्ड की जांच परख की.  उधर डायल 100 तथा एस.ओ कछौना को फोन करके सूचित किया गया तो तुरंत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध लोगों की जानकारी ली और उनको हिदायत दी कि इन गौवंशो के साथ कुछ भी गलत नही होना चाहिए और इसी के साथ वह सभी विश्वास दिलाते कछौना कोतवाली क्षेत्र छोड़कर निकल गये.   पुलिस ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियो का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह सक्रिय रहेगें तो हमारा समाज सुरक्षित रहेगा .   इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रचारक नि र्भ य सिं ह ,  जि ला ध्य क्ष  यो गे श  वि क्र म  सिंह,  ब्लॉ क  अ ध्य क्ष  पौरुष  पाण्डेय , मुकेश  सिंह , गुरुबास  सिंह , राहुल त्रिपा...

सांसद ने प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष से टिकट कटने का पूछा कारण-pressindia24

Image
02अप्रैल ,2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो .  मिश्रिख सांसद अंजू बाला ने अपने ट्वीटर अकाउंट मे प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष से टिकट कटने का कारण पूछा है. कहा कि मुझे मेरे टिकट कटने से कष्ट नहीं है लेकिन मेरे समर्थक यह जरूर जानना चाहते है कि जो व्यक्ति २०१४ के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज की पार्टी का प्रत्याशी था जिसे मैंने हराया था .क्या कारण है कि हारा हुआ व्यक्ति अच्छा हो गया और आपका सांसद अच्छा नहीं रहा.   आपको बता दें कि हरदोई (31) से वर्तमान सांसद अंशुल वर्मा का टिकट कट गया जिससे वह पार्टी आलाकमान से  नाराज थे और लखनऊ पार्टी कार्यालय में मौजूद चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा था और असली चौकीदार का बढिया से महत्व भी समझाया था और उसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव से मिलकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अब वह सपा का समर्थन करने के लिये चुनावी जनसभा में बढ-चढ कर हिस्सा भी ले रहे है.