मारुति व बाइक की जोरदार भिड़ंत, गंभीर रूप से युवक घायल- pressindia24

12 अप्रैल, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ | कटरा बिल्हौर हाइवे पर सवायजपुर में एक मारुति बैन व मोटरसाइकिल की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रुप से घायल हो गया . आपको बता दे कि घायल युवक मिरगावा निवासी रमाकांत पुत्र सुहैल ,गंभीर रूप से घायल है . सबसे बडी बात यह है सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर से पहुँची फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस जिला अस्पताल भेज दिया गया है. युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है . रिपोर्ट : संतोष कुमार