Posts

Showing posts from April 14, 2019

ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की बैठक सम्पन्न, रिज़वान खॉ तहसील अध्यक्ष मनोनीत-pressindia24

Image
20 अप्रैल, 2019 प्रेस इंडिया २४ हरदोई ¦  लोनार -कोतवाली लोनार के अन्तर्गत बावन मे रिजवान खां की अगुवाई मे आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मे उपस्थित हिंदुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख अनूप शुक्ला व संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें हिंदुस्तान समाचार पत्र के संवाददाता रिजवान खां को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में सदर तहसील अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौपी गई .  संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना नें सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन ग्रामीण पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीडन नहीं होने देगा ,यदि कोई पत्रकार साथी किसी मुसीबत में है तो उसे सुलझाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेगें.  वही हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रमुख अनूप शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार ,किसी भी बैनर/चैनल से संबंधित है तो वह हमारी रीढ़ की हड्डी है जिससे उनके साथ अन्याय बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.  संगठन की जिम्मेदारी संभालते हुए तहसील अध्यक्ष रिज़वान खॉ ने भी ग्रामीण तबके के पत्रकारों के किसी भी ...

वि0खण्ड सुरसा में तैनात बीडीओ के चालक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत -pressindia24

Image
19 अप्रैल, 2019 प्रेस इंडिया २४ हरदोई ¦ वि0खण्ड सुरसा  में तैनात बीडीओ के चालक  की बाइक की जोरदार टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई .  मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि सुरसा ब्लाक के बीडीओ की ड्यूटी सामान्य लोकसभा  निर्वाचन मे लगी है, जो लोनार कोतवाली के सामने वाहन चेंकिग का काम कर रहे थे तभी हरदोई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने चालक अब्दुल लतीफ खां पुत्र  लतीफ खां, जनपद हरदोई के मोहल्ला मोमीनाबाद का रहने वाला है, जिसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया .घायल को  आनन-फानन में पुलिस ने जिला अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया .सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मत गया.  रिपोर्ट : संतोष कुमार 

समाज में अपमान से बचने के लिये अविवाहिता ने कुंए मे फेका जीवित नवजात शिशु-pressindia24

Image
19 अप्रैल, 2019 प्रेस इंडिया २४ हरदोई ¦  कछौना कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम सभा बघौड़ा में समाज की लोकलाज एवं अपमान से बचने के लिये एक अविवाहित महिला ने अपनी कोख से जन्मे नवजात शिशु को जीवित अवस्था में बीती रात गांव के ही एक कुएं में फेंका दिया. सुबह होते ही कुछ ग्रामीणों ने कुएं में झॉककर देखा तो तो कुएं में नवजात शिशु दिखाई दिया तो एकदम सन्न रह गये और चारों ओर चर्चा होने लगी . फिलहाल नवजात शिशु को सही सलामत बचाने को ग्रामीणों ने हाथ बढाये. रिपोर्ट : संतोष कुमार

राजधानी दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना , छाए बारिश के बादल

Image
17/04/2019 दिल्ली:- आपको बता दें कि हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरप्रदेश के कई जिलों को लेकर एक अलर्ट जारी किया था जिसमे आंधी व बारिश की चेतावनी दी गई थी इसी के साथ साथ ही  इस साल तेज गर्मी पडने का अंदेशा भी जताया जा रहा है झुलसाती हुई गर्मी में आज 17 अप्रेल को दोपहर के बाद काले बादल घिर गए तथा मौसम पूरी तरह बरसात का बन चुका है   ठंडी हवा ने मौसम का मिजाज और भी सुहाना कर दिया है