Posts

Showing posts from April 21, 2019

महागठबंधन ही देश में लाएगा महापरिवर्तन -अखिलेश यादव,pressindia24

Image
24 अप्रैल, 2019 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो|  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस समय खूब पसीना बहा रहे है| वह जनपद हरदोई में सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा व मिश्रिख की बसपा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनपद में पहुचे|मंच पर पहुचते ही मौजूद सभी नेताओ ने अखिलेश यादव को गदा व बुक भेंट कर स्वागत किया|  हरदोई लोकसभा की प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने कहा कि हरदोई की जनता का कर्ज कभी नही चुका पाऊंगी, हरदोई की जनता ने जब मेरे 05 वर्ष का बेटे था तब अपना प्यार दिखाया और मुझे तीन बार सांसद चुना ,मै हरदोई की जनता की आभारी हूँ वही मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में रहकर जितना कार्य किया उसका 05 प्रतिशत तक भाजपा नहीं कर पाई जिससे भाजपा का झूठ बेनकाव हो रहा है और विकास को भटकाकर भावनाओं पर वोट मॉग रही है जो विफलता की निशानी है | हाल ही भाजपा की टिकट कटने से नाराज अंशुल वर्मा ने कहा कि कथनी और करनी में जमीन-आसमां का अंतर है, भाजपा ने 150 योजनाओं से देश की जनता को ठगा है |  अखिलेश यादव ने एक...

विद्युत विभाग की लापरवाही से हो चुका है लाखों का नुकसान,फिर भी बिजली विभाग मौन -pressindia24

Image
23 अप्रैल, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ ¦   लोनार कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है, किसी खंभे में क्लम्प सही से नही बंधा है, तोे कहीं सही से इंसुलेटर नहीं बंधा है,  आपको बता दे कि विकास खण्ड बावन के ऐजा में ही फीडर हाउस भी बना हुआ है और ये तस्वीर ऐजा की है जहॉ बिजली विभाग के अधिकारी जर्जर तार व अन्य उपकरण से अंजान बने हुए है फिलहाल हवा अपने चरम सीमा पर चल रही है जिससे जर्जर तार व झुके हुए खम्भे कभी भी गिरकर फसल को तबाह और बर्बाद कर सकते है, लेकिन बिजली विभाग जर्जर तार व अन्य किसानो की समस्याओ पर जरा भी गौर नहीं कर रहा है |  किसान सोनू यादव का कहना है कि कई बार बावन विकास खंड के जेई सर्वेश कुमार से बात करने पर कोरा आश्वासन जरुर देते है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी किसानो की फसल शॉर्टसर्किट से या जर्जर तारों के गिरने से राख होने के बाद चेतेंगे या इस मामले को समय रहते संज्ञान मे ले लेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा | रिपोर्ट - संतोष कुमार