महागठबंधन ही देश में लाएगा महापरिवर्तन -अखिलेश यादव,pressindia24
24 अप्रैल, 2019 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस समय खूब पसीना बहा रहे है| वह जनपद हरदोई में सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा व मिश्रिख की बसपा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी के समर्थन में जनपद में पहुचे|मंच पर पहुचते ही मौजूद सभी नेताओ ने अखिलेश यादव को गदा व बुक भेंट कर स्वागत किया| हरदोई लोकसभा की प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने कहा कि हरदोई की जनता का कर्ज कभी नही चुका पाऊंगी, हरदोई की जनता ने जब मेरे 05 वर्ष का बेटे था तब अपना प्यार दिखाया और मुझे तीन बार सांसद चुना ,मै हरदोई की जनता की आभारी हूँ वही मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में रहकर जितना कार्य किया उसका 05 प्रतिशत तक भाजपा नहीं कर पाई जिससे भाजपा का झूठ बेनकाव हो रहा है और विकास को भटकाकर भावनाओं पर वोट मॉग रही है जो विफलता की निशानी है | हाल ही भाजपा की टिकट कटने से नाराज अंशुल वर्मा ने कहा कि कथनी और करनी में जमीन-आसमां का अंतर है, भाजपा ने 150 योजनाओं से देश की जनता को ठगा है | अखिलेश यादव ने एक...