Posts

Showing posts from April 28, 2019

सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन,बजरंग दल के सैकडों कार्यकर्ता सडक पर- pressindia24

Image
03 MAY, 2019 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४ | जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष देवव्रत मिश्रा  के नेतृत्व में बजरंगियों ने जमकर नारे बाजी कर सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया| ज्ञापन में अपनी दो सूत्रीय मांगे रखी जिसमे पहली मांग सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जिस तरह पोलिंग बूथ पर उनके कार्यकर्ता का भगवा रंग का कुर्ता उतरवा कर बेइज्जती की उसकी लिखित रूप से माफी मांगे व दूसरी ये है कि उसी सेक्टर मजिस्ट्रेट से भगवा कलर का अंगवस्त्र दिलवाए |  पूरा मामला पाली नगर के एक मतदान केंद्र पर 29 अप्रैल को वोटिंग के दौरान उस समय अजीबो-गरीब वाक्या सामने आ गया जब एक पोलिंग एजेंट के भगवा रंग के कुर्ते को देख सेक्टर मजिस्ट्रेट भड़क उठे और भगवा रंग से खफा सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उसका कुर्ता उतरवा दिया जब एजेंट ने विरोध करने का साहस किया तो उसको भगा दिया गया | इसकी जानकारी होते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में तमाम भाजपाई पाली थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया  जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध क...

इंसानियत हुई शर्मसार, बेजुबान बंदर की निकाली आंखें, हैवानों की तलाश में जुटी पुलिस- pressindia24

Image
03 MAY, 2019 हरदोई,प्रेस इंडिया २४ | बेजुबानों के साथ ऐसी हरकत की गई जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई |   आरोप है कि पाली में एक धर्म विशेष के लोगों में हैवानियत दिखाते हुए बन्दर की आंखें फोड़ दी। हालांकि पुलिस तक मामला पहुंच चुका है, आरोपियों की पहचान की जा रही है, किन्तु इस हृदय विदारक घटना ने सभी का दिल झकझोर दिया है |   आपको बता दें कि मामला जनपद हरदोई के पाली कस्बे का है जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक बंदर को पकड़कर उसकी दोनों आंखों को फोड़ दिया गया। जिसके बाद लगातार बंदर की आँखों से खून बहने के साथ ही वह भयंकर दर्द से भी तड़प रहा था | घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग ने वन विभाग को सूचित किया |वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सालय में बंदर का इलाज कराना शुरु करवाया वहीं पुलिस उन हैवानो की तलाश में जुटी है जिन्होंने ऐसा घिनौना कृत्य किया है |घटना को लेकर सोशल मीडिया में स्थानीय नागरिक व हिन्दू संगठन कडा आक्रोश जता रहे हैं और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं| रिपोर्ट : आशीष सिंह, हरदोई

गुरु नानक पब्लिक स्कूल, राजौरी गार्डन मैं "श्रमिक दिवस "बहुत धूमधाम से मनाया गया।

Image
03 मई 2019 गुरु नानक पब्लिक स्कूल, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली ने 1 मई 2019 को धूमधाम से श्रमिक दिवस मनाया। इसका उद्देश्य बच्चों को श्रम दिवस के महत्व और  श्रम के मूल्य के बारे में सिखाना और स्कूल के मजदूर वर्ग की निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद करना था।विद्यालय का यह सहायक वर्ग पूर्ण समर्पण के साथ और स्कूल की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है। गुरु नानक पब्लिक स्कूल, राजौरी गार्डन के तत्वावधान में "लियो द क्रूसेडर क्लब "के छात्रों द्वारा एक विशेष   प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता, भारतीय मानव संबंध परिषद के कोषाध्यक्ष, चार्टर अध्यक्ष थे। लायंस क्लब, दिल्ली वेज के  अध्यक्ष तथा   योग्य मार्गदर्शक लोयन हैं। श्रीमती रुचिका ढींगरा अरोरा, एक सफल उद्यमी, फैशन शो कोरियोग्राफर, दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक मानवाधिकार और रोकथाम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हैं। श्रीमती एकता सिब्बल, transformation specialist , समग्र उपचार और Spritual Services.Dr। विनोद वर्मा, अध्यक्ष का चुनाव लायंस क्लब, दिल्ली वेज और स्कूल के प्...

40 हजार की नगदी सहित 01 लाख के आभूषण पत्रकार के घर से चोरी- pressindia24

Image
हरदोई  ,प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |  कोतवाली देहात क्षेत्र के कांशीराम कालोनी में पुलिस चौकी का हवाला देकर एक पत्रकार के घर में 40 हजार की नगदी सहित 01 लाख का आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया और जरा-सी भनक बगैर वहां से एक-दो-ग्यारह हो गए |   आपको बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्र के कांशीराम कालोनी में अशोक कुमार रहते है जो JK MEDIA से हरदोई से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनका पैतृक गॉव कोतवाली देहात के अंतर्गत कोइलहा गांव है ,अपने गांव मे 28 अप्रैल की शाम को 29 अप्रैल को वोट डालने के लिए गए थे |मतदान कर वापस समाचार कवरेज करने के लिए शहर में निकल गए और वह फिर वापस गांव चले गए | घर  में बिखरे पड़े कपडे व संदूक|  अशोक कुमार जब शहर स्थित घर वापस आए तो घर की हालात देखकर सन्न रह गए घर के दरवाजे की कुंडी और रखे कपडे बिखरे पड़े हुए थे |मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई |

मैनें तो अपना राष्ट्रधर्म निभाया, क्या आपने भी निभाया ?pressindia24

Image
हरदोई,  प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |   लोकतंत्र के महापर्व में जनपद के युवाओं में जबरदस्त दमखम देखने को मिला |युवा अपना वोट देकर स्याही लगी सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब साझा कर रहे है और दूसरे युवाओं को भी वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे है जिससे देश का लोकतंत्र और मजबूत बनें |   सौरभ सिंह का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व पर वोट देकर मैनें देश को और मजबूत करने का काम किया है ,तो संतोष कुमार का कहना है कि लोकतंत्र में मैने अपनी अहम हिस्सेदारी निभाई |उबैद खान कहते है सबसे बडे देश का सबसे बडे लोकतंत्र में वोट देकर मैनें अहम भागीदारी सुनिश्चित की, विजेंद्र सिंह, महेंद्र विक्रम सिंह, योगेश , सचिन सिंह, अनरुद्ध कुमार, राहुल यादव ,शैलेेन्द्र सिंह  ने अपनी जिम्मेदारी निभाई|

ऑक्सीजन लेकर मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान, राष्ट्रहित मे निभाई जिम्मेदारी -pressindia24

Image
29 April, 2019  हरदोई, प्रेस इंडिया २४|  हरदोई लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है हालांकि यहां की सियासत नरेश अग्रवाल के इर्द-गिर्द घूमती है  इस सीट पर बीजेपी के जय प्रकाश रावत और सपा गठबंधन की प्रत्याशी ऊषा वर्मा बीच कांटे का मुकाबला है.  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार सुबह 07:00 बजे से मतदान शुरू हो गया. इसी कड़ी में हरदोई में आज 87 वर्षीय बुजुर्ग नरेंन्द्र बहादुर सिंह ने 'ऑक्सीजन सिलेंडर' के सहारे मतदान करने पहुंचे. इस दौरान जागरूक मतदाता के तौर पर नरेंन्द्र बहादुर सिंह ने पोलिंग बूथ पर खड़े लोगों का हौसला बढ़ाया. गुप्ता कालोनी में रहने वाले 87 वर्षीय नरेंन्द्र बहादुर सिंह रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी क्लर्क हैं. जो पिछले एक वर्ष से ऑक्सीजन के सहारे चल रहे हैं. परिजनों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान आज वोट डालने की जिद करने लगे जिसके बाद नरेंन्द्र बहादुर सिंह को लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे.    बात 2014 की करे तो बीजेपी के अंशुल वर्मा ने बसपा के शिव प्रसाद वर्मा को लगभग  81000 मतों से पराजित किया था लेकिन बीजे...

भारतीय किसान यूनियन गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा के समर्थन में, जीत का किया ऐलान- pressindia24

Image
28 अप्रैल, 2019 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४, पिहानी|  चौथे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार शनिवार को स्थगित हो गया ,तो वहीं शनिवार को ही भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने गंठबंधन के पक्ष में समर्थन का बड़ा ऐलान कर दिया |   उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक की जिला हरदोई इकाई ने सामूहिक रुप से गंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का खुला ऐलान कर दिया है|दोपहर बाद सैकडों किसान महिला पुरुष वृद्धजनों ने एक साथ  होकर भाकियू तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा के निवास मोहल्ला मिश्राना न०पा०प० पिहानी पहुंचकर समाजवादी पार्टी से हरदोई लोकसभा की सीट पर गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद देकर संकल्प लिया |इस लोकतांत्रिक  समर्थन के विजय संकल्प  कार्यक्रम में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ने पहुंचकर उनकी संवेदनाओं व भावनाओं को दिल से स्वीकारते हुए आशीर्वाद लिया और भविष्य में हर समय किसानों के हक की हर मुश्किल में तन-मन-धन से समर्पित रहने का वादा किया|  मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा व सत्यव...