शिक्षक के अधिकारियों में जमकर चले जूते -चप्पल, मुकदमा दर्ज-pressindia24
11 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दो अधिकारियों के बीच हुए जूता लात प्रकरण पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। देर रात शहर कोतवाली में एसडीआई सुशील कन्नौजिया व डीआई राकेश पांडेय पर मुकदमा दर्ज किया गया | • जूताकांड प्रकरण में बीएसए बोले, नहीं हुआ कोई विवाद, वीडियो वायरल होने पर झूठ बे-नकाव जब पूरे प्रकरण की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से पूंछा गया तो उन्होनें इस प्रकार का विवाद होने से बिलकुल मना कर दिया कहा कि यह सब गलत है लेकिन जब उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो झूठ बेनकाव हो गया | बताया जा रहा है कि ब्लाक के स्कूलों से अवैध तरीक़े से वसूले गए रुपयों को लेकर दोनों शिक्षा अधिकारियों में विवाद हो गया था, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने डीआई की जूतों से पिटाई कर दी। यह सब कारनामा बीएसए व कई अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों के सामने हुआ। घटनाक्रम के बारे में बीएसए के सफेद झूठ ने अराजकता में उनकी भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। हालांकि प्रशासनिक निर्देश ...