Posts

Showing posts from May 5, 2019

शिक्षक के अधिकारियों में जमकर चले जूते -चप्पल, मुकदमा दर्ज-pressindia24

Image
  11 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दो अधिकारियों के बीच हुए जूता लात प्रकरण पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। देर रात शहर कोतवाली में एसडीआई सुशील कन्नौजिया व डीआई राकेश पांडेय पर मुकदमा दर्ज किया गया |  •  जूताकांड प्रकरण में बीएसए बोले,      नहीं हुआ कोई विवाद, वीडियो वायरल होने पर झूठ बे-नकाव जब पूरे प्रकरण की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से पूंछा गया तो उन्होनें इस प्रकार का विवाद होने से बिलकुल मना कर दिया कहा कि यह सब गलत है लेकिन जब उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो झूठ बेनकाव हो गया |  बताया जा रहा है कि ब्लाक के स्कूलों से अवैध तरीक़े से वसूले गए रुपयों को लेकर दोनों शिक्षा अधिकारियों में विवाद हो गया था, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने डीआई की जूतों से पिटाई कर दी। यह सब कारनामा बीएसए व कई अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों के सामने हुआ। घटनाक्रम के बारे में बीएसए के सफेद झूठ ने अराजकता में उनकी भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।  हालांकि प्रशासनिक निर्देश ...

फिल्म साइलेंस सीजर में दिखे जिले के कलाकार ,कई जगह दर्शाए दृश्य- pressindia24

Image
फिल्म पर चर्चा करते निदेशक आजम खान,बलतेज बरार व वंदना गुप्ता  10 MAY, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो   जनपद मे पीकलाउड इंटरटेनमेंट प्रा.लि.दिल्ली के बैनर तले बन रही लघु फिल्म साइलेंस सीजर (खामोश कैंची) की जोरदार शूटिंग हो रही है फिल्म की शुरुआत जय मॉ गंगे कोठी से होते हुए जगदीशपुर, निजामपुर, बावन सहित हरदोई में होगी | इस पूरी फिल्म दर्जी पर आधारित है वो दर्जी,देखनें में बहुत ही सीधा होता है लेकिन धीरे-धीरे वह बडा काकुल हो जाता है और 33 ट्रक ड्राइवरों को निर्मम हत्या कर देता है |  फिल्म साइलेंस सीजर दो इवेंट में बन रही है इंटरटेनमेंट फिल्म फैस्टिवल  फिल्म फैस्टिवल  फिल्म का निर्देशन कर रहे आजम खान कई फिल्म बना चुके है फिल्म के कई हिस्से कोरिया सहित जगदीशपुर के कई हिस्सों से दृश्य लिए गए है जिले की प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका वंदना गुप्ता व बलतेज बरार मुख्य व कई अन्य भूमिका निभा रहे है |  फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर धर्मेंद्र पाल है व. फिल्म  के प्रोड्यूसर वंदना गुप्ता जय माँ गंगे कोठी, सुरेंद्र सिंह कोरिया, बलतेज बरार ऐजा, हेमंत सिंह गौर एडवोकेट ...

द् फ्रेश फेस कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों ने दिखाई दिलचस्पी- pressindia24

Image
09 MAY, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |  जनपद में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई किड्स के दो राउंड थे जिसमें एथेनिक और वेस्टर्न राउंड में छोटे-छोटे बच्चों ने रैंप पर वॉक की और बड़ो ने ग्लैमर का जलवा बिखेरा |  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र 'मधुर' के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ उसके उपरांत मॉडलिंग शो के दौरान बीच में सिंगिंग और डांसिंग का भी दौर चला सुल्तान एंड ग्रुप ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी  आस्था त्रिवेदी की प्रस्तुति दर्शको ने खड़े होकर तालियां बजाई हरदोई के अधिराज सिंह कनिष्का दत्त और इप्शिता सिंह ने शोज  स्टॉपर  के तौर पर रैंप पर वाक किया कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका रितिक यादव mr एशिया यूनिवर्स व  सिमरन रनवे मॉडल.व निधि शुक्ल ने निभाई संचालन प्रयुस और चेतना शुक्ल ने किया | लड़को मे विराट सिंह गौर और लड़कियों मे रिया सिंह विजेता चुनी गई इनको सैशे और शील्ड देकर समानित किया |मॉडलिंग शो में हरदोई के अलावा लखनऊ और शाहजहांपुर के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया |  कार्यक्रम ...

गेहूँ क्रय केंद्र शीघ्र क्रियाशील करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी pressindia24

Image
09 MAY, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि गेहूं खरीद वर्ष 2019-20 हेतु कृषक हित एवं क्रय लक्ष्य की प्राप्ति को देखते हुए निम्न गेहूं क्रय केन्द्रों को स्थानांतरित करने एवं नवीन क्रय केन्द्र खोले जाने की अनुमति प्रदान की है। उन्होने बताया है कि पी0सी0एफ0 क्रय संस्था द्वारा क्रय विक्रय समिति माधौगंज एवं बिलग्राम में क्रय केन्द्र संचालित होगा और यहां केन्द्र प्रभारी छोटे लाल वर्मा होगें, इसी तरह एस0एफ0सी0 क्रय संस्था द्वारा एस0एफ0सी0 गिगयानी शाहाबाद में गेहूं क्रय केन्द्र संचालित किया जायेगा और यहां के केन्द्र प्रभारी नागेश्वर पाठक होगें।  श्री खरे ने सम्बन्धित जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिये है कि स्थानांतरित क्रय केन्द्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कराते हुए गेहूं क्रय केन्द्र शीघ्र क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। रिपोर्ट : आशीष सिंह 

ट्रक के अनियंत्रित होने से एक की दर्दनाक मौत, कई दुकानें भी टूटी- pressindia24

Image
09 MAY, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |   कोतवाली लोनार क्षेत्र के जगदीशपुर चौराहे पर सुबह हरदोई की ओर से आ रहा लोड भरा ट्रक ने सांडी की ओर से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में चौराहे पर राजेश पुत्र रामनिवास, सुभाष गुप्ता पुत्र छोटे भैया गुप्ता की 2 दुकानों में जा घुसा जिससे दुकानों मे काफी नुकसान हो गया | जिसमे कोतवाली लोनार के तेरिया निवासी रघुवीर कुशवाहा पुत्र मुनेश्वर(45) की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई|  आपको बता दें कि मृतक रघुवीर अपनी माता के दसवां व तेरहवीं करने के लिए पंडित से पूछने अपने बेटे के साथ अपने घर से न्योरादेव साइकिल से जा रहा था वह जैसे ही जगदीशपुर चौराहे पर पहुंचा वैसे ही उसके साथ हादसा हो गया जिसमें दबकर दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई और बेटा बाल-बाल बच गया|  हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों मे होश इड गए | सूचना मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा व बावन चौकी प्रभारी कप्तान सिंह यादव ने फोर्स के साथ पहुंचकर  काफी मेहनत करने के बाद ट्रक के नीचे से मृतक को क्रेन से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया | र...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने गोमाता का किया अंतिम संस्कार- pressindia24

Image
05 MAY, 2019 हरदोई,  प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |   सामाजिक संगठन व गो-सेवा में सदैव तत्पर क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा हरदोई इकाई के  माधौगंज के ग्राम सभा राघोपुर में मृत गाय की सूचना मिली, बताया कि एक वेबस गाय ने अपने प्राण त्याग दिए, सूचना पाकर संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह के निर्देशन पर ब्लाक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अंतिम संस्कार करवाया | 

राशन न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, शासन से लेकर प्रशासन तक लगाई गुहार-pressindia24

Image
05 May, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ |   वि०खण्ड पिहानी के अन्तर्गत ग्रामसभा गजुआखेड़ा मजरा कालाबोझ के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने और जबरदस्ती अगूंठा लगवा लेने का आरोप लगाया है जिससे ग्रामीणों में कोटेदार के प्रति नाराजगी है |  आपको बता दें कि वि०खण्ड पिहानी में ग्रामीणों ने कोटेदार प्रवीण पर आरोप लगाया है कि कोटेदार जबरन अगूंठा लगवा लेता है और राशन तुरंत न देकर टरका देता है, आरोप ये भी है कि विगत 10 अप्रैल को राशन के लिए गए युवकों से जबरन अंगूठा लगवा लिया और राशन आज की तारीख तक नही दिया है और पूरेे कोटे का राशन ब्लैक कर लेता है और प्रति कार्ड बनवाने के नाम पर रु 100 वसूल करता है जिसे ग्रामीणों ने देनें से मना कर दिया इसी बात पर कोटेदार भडक गए और धमकी दी कि जिसको जो कुछ करना है वो जाकर करे मेरा कुछ नहीं होने वाला |गुस्साए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन तक शिकायत करने की बात कही है |   ग्रामीण अपने हक की  आस लगाकर ग्राम प्रधान के पास गए लेकिन ग्राम प्रधान ने सीधे लब्जों में कहा कि कोटेदार किसी की नही सुनता है |इतना ही नहीं कोटेदार ने ग्राम प्रधा...

शहर में एटीएम बने शोपीस डिब्बा ,ग्राहक परेशान- pressindia24

Image
05 MAY, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |    जनपद  हरदोई  में  एटीएम  की  बेशुमार  है  फिर  भी  एटीएम  ग्राहकों  को  कडी  मशक्कत  करनी  होती  है  जिससे  ग्राहकों  में  अफरा-तफरी  मच जाती  है  |    आपको  बता  दें  कि  शहर  में  स्थित  आंध्रा  बैंक  शाखा  रेलवेगंज  में  ग्राहकों  को  भ्रम  करने  के  लिए  एटीएम  लगा  है  जिससे  एटीएम  में  सर्वर  न  होने  से  ग्राहकों  के  लिए  मुसीबत  बनी  हुई  है  |  ग्राहक  रुपये  निकालने  के  लिए  अपना  गोपनीय  पिन  डालकर  प्रक्रिया  पूरी  करता  है  और  खाते से  भरी  गई  रकम  कट  जाती  है  लेकिन  रुपयों  की  बजाय...