04 ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, एआईआर के आदेश-pressindia24
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ | भरावन ब्लाक के तीन व संडीला के एक वीडीओ ने लापरवाही की हदें की पार. कारण बताओ नोटिस पर भी नहीं टूटी कुम्भकर्णी नींद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा 15 अप्रैल तक अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत आवासों को पूर्ण न कराये जाने, कारण बताओं नोटिस का स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों की अवलेहना किये जाने से इनकी स्वैचछाचारित दर्शाता है। उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री आवासों को समय से पूर्ण न कराने एवं नोटिस का स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने पर राजनरायण सिंह, सुन्दर लाल व अरविन्द कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड भरावन तथा उदय प्रताप सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड सण्डीला को निलम्बित करने एवं विभागीय कार्यवाही के साथ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति मुख्य विकास अधिकारी को दी गयी है।