Posts

Showing posts from May 12, 2019

04 ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, एआईआर के आदेश-pressindia24

Image
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ | भरावन ब्लाक के तीन व संडीला के एक वीडीओ ने लापरवाही की हदें की पार.         कारण बताओ नोटिस पर भी नहीं टूटी कुम्भकर्णी नींद  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा 15 अप्रैल तक अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत आवासों को पूर्ण न कराये जाने, कारण बताओं नोटिस का स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिये निर्देशों की अवलेहना किये जाने से इनकी स्वैचछाचारित दर्शाता है।  उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री आवासों को समय से पूर्ण न कराने एवं नोटिस का स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने पर राजनरायण सिंह, सुन्दर लाल व अरविन्द कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड भरावन तथा उदय प्रताप सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड सण्डीला को निलम्बित करने एवं विभागीय कार्यवाही के साथ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति मुख्य विकास अधिकारी को दी गयी है।

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा नें गढचिरौली में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि-pressindia24

Image
लखनऊ, प्रेस इंडिया २४ | सामाजिक संगठन क्रां०ज०मो० ने दी श्रद्धांजलि  नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि  लखनऊ |  वृहस्पतिवार को क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की लखनऊ इकाई ने महाराष्ट्र के  गढ़चिरौली में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में एक सभा का आयोजन कर भारत माँ के वीर सपूतों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवांशु कुमार गुप्ता ने दो मिनट का मौन रखा व  सभी पदाधिकारियों को भारत के वीर जवानों के सम्मान के प्रति शपथ दिलाई और कहा की सरकार हमारे जवानों को संरक्षण देने में नाकामयाब साबित हो रही है |  महानगर प्रभारी अमित कुमार मौर्य ने वीर जवानों के सम्मान के बारे में बताया कि हमारा संगठन वीर जवानों को तह दिल से सम्मान करता है और शहीदों को नमन करता है |  इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित कार्यकर्ता सुधा रावत ,  रामप्यारी लोधी (नेता), रामलखन लोधी ,रचना रावत  सुभाष मोर्या ,विमल मोर्या , सनी लोधी के साथ सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे |

ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत- pressindia24

Image
फाइल फोटो | हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो बालाजी हॉस्पिटल में तैनात डॉ मृदुल की दर्दनाक मौत  पिता के साथ हाथ बटाते थे मृदुल पाली में पिता का क्लीनिक अचानक मौत होने से घर में पसरा मातम   पाली कस्बे से सटे गांव सहजनपुर निवासी डॉक्टर अरुण मिश्रा (भूरे) के बड़े बेटे डॉ मृदुल मिश्रा की मोटरसाइकिल को बुधवार सुबह हरदोई जाते समय लोनार थाने के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई |  घटना की जानकारी परिजनों को लगी घर मे मातम पसर गया, परिजन घटना स्थ ल के लिए  रवाना हो गए |  बता दें मृदुल मिश्रा डॉक्टर थे वह शाम को हरदोई के बाला जी हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार करने के बाद सुबह 10:00 से सायं 02:00 बजे तक पाली स्थित अपने पिता के रोहिताश्व क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करने का काम करते थे |दूसरों की जिन्दगीं बचाने बाला डॉक्टर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से खुद की जान खो बैठा। ऐसे चालकों पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम सावित हो रही है। उसी के चलते आये दिन किसी न किसी को अपनी जान खोकर उसकी कीमत चुकानी उड़ती है। फ...

खाकी पर सवाल उठाने वालों खाकी की मानवीयता देखों- pressindia24

Image
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो  खाकी ने पेश की इंसानियत  बूढी महिला को करवाया भोजन ,नए कपडे भी दिए रेलवे पुलिस की चारो आेर हो रही सराहना  लोग अकसर खाकी वर्दी को बदनाम करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ते है जिससे समाज में खाकी की वर्दी धूमिल होती जा रही है |कुछ दिन पहले यूपी पुलिस की महिला आरक्षी ने एक बेवस, लाचार महिला को भोजन खिलाना के साथ उसे कपडे भी दिए लेकिन जीआरपी पुलिस की बात कर रहे है जिसने मानवीयता की मिसाल पेश की |   बालामऊ रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपनी छोटी सी बच्ची के साथ स्टेशन पर बैठी थी। पूरे दिन वही पर बैठा देख जीआरपी चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह ने उससे पूछताछ की। महिला द्वारा बताया गया कि वह पारसनाथ जायेगी। उसकी दिमागी हालात ठीक न होने के कारण वह बालामऊ जंक्शन पर किसी ट्रेन से उतर गई इस पर जीआरपी चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह उसे चौकी ले आये, वहाँ पर पूरी जानकारी ले महिला व बच्चे के गंदे कपड़े देखकर चौकी प्रभारी ने महिला व उसकी बच्ची के लिए नए कपड़े मंगवा कर दिए। उसे खाना भी खिलाया। माँ-बच्ची के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।       ...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने छत्रपति वीर सम्भा जी की जयंती मनाई - pressindia24

Image
  हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो  छत्रपति सम्भाजी की मनाई गई जयंती  छत्रपति सम्भाजी ने वर्ष 1680-1689 ई. तक किया शासन  हिंदुस्तान में भगवा ध्वज फहराने वाले राजा बने सम्भा जी   क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा कछौना टीम द्वारा वीर शिवाजी जी के सुपुत्र महान मराठा व सम्राट छत्रपति संभाजी राधे भोसले जी की जयंती मनाई | जिन्होंने वर्ष 1680-1689 ई.तक शासन किया | वह 24-32 वर्ष की आयु तक राजा संभाजी ने मुगलों की पाश्विक शक्ति से लडाई लडी एवं एक बार भी यह योद्धा पराजित नहीं हुआ उसके दबाव से संपूर्ण उत्तर हिंदुस्तान मुक्त रहा।  राजा संभाजी महाराज ने शुद्धीकरण के लिए अपने राज्य में स्वतंत्र विभाग की स्थापना की थी छत्रपति संभाजी महाराज एवं कवि कलश ने बलपूर्वक धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनाए गए हर्सुल के ब्राह्मण गंगाधर कुलकर्णी को शुद्ध कर पुनः हिंदू धर्म में परिवर्तित करने का साहस दिखाया।  राजा सम्भा जी की इस उदारता के कारण बहुत से हिंदु पुनः स्वधर्म में आ गए।हिन्दुस्तान  में भगवा ध्वज फहराने की इच्छा रखने वाले राजा सम्भा जी इतिहास में अमर हो गए।   इस पूर...

बच्चों की खेल सामग्री पर हो रही धांधली, जिम्मेदार मौन-

Image
13 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४  हरपालपुर   सरकार चाहे  सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए  तरह-तरह की मनोरंजन व पढ़ाई के लिए योजनाएं चला रही है लेकिन   सरकार के सपनों को उच्चाधिकारी साकार तो करते हैं लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं शिक्षा विभाग के निचले स्तर पर बैठे अधिकारियों की मोटी कमाई का जरिया बनती जा रही हैं |  ऐसा  ही मामला उजागर हुआ है कि स्थानीय कस्बे में बने बीआरसी पर शासन के द्वारा भेजी गई बच्चों के खेल सामग्री की धनराशि पर बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसर प्राध्यापकों पर कमीशनबाजी कर रहे हैं | मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापकों का कहना है कि एनपीआरसी प्रधानाध्यापकों से कहते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी का निर्देश है कि बीआरसी पर आई हुई खेल सामग्री किट आप लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी सभी अध्यापक बीआरसी से ही बच्चों के लिए आई खेल सामग्री प्राप्त करेंगे जबकि शासन के नियमानुसार  प्रबंध समिति गठित करके दुकानदारों से खरीदी गई सामग्री का कोटेशन लेकर गुणवत्ता की परख होने के बाद ही सामग्री खरीदी जाएगी अगर समिति...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने मातृदिवस पर वृक्षारोपण करने का दिया संदेश -Pressindia24

Image
12 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | • मातृदिवस पर किया वृक्षारोपण  • प्रकृति को हरा-भरा रखने का दिया संदेश    क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की लखनऊ ईकाई द्वारा मातृदिवस के अवसर पर लखनऊ की पारा चौकी के ग्रामसभा डाक्टरखेडा जी एस सिटी मे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवांशु गुप्ता की अगुवाई में किया गया |कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने अपने माता-पिता की सेवा करने की शपथ दिलाते हुए अपने आसपास के पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए प्रेरित किया | साथ ही लखनऊ महानगर प्रभारी अमित मौर्या ने वृक्षारोपण करते हुए मातृ दिवस की अपने विचार व्यक्त किये ,कहा कि हम लोगों को आज के युग में अपने माता-पिता की सेवा का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कहीं पर कोई भी गरीब,असहाय व्यक्ति मिल जाए तो उसकी मदद करें साथ ही हमारे संगठन को सूचित करे |  वृक्ष धरा का भूषण हैं करते   दूर  प्रदूषण  हैं  हमारा संगठन समाज की सेवा करने के लिए सदैव अग्रसर है साथ ही कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण करते हुए जल संरक्षण पर भी ध्यान देना है जिससे संक्रामिक बीमारियों से बचा जा सके |  इस कार्यक्रम क...