Posts

Showing posts from May 19, 2019

सूरत अग्निकांड- छात्र चौथी मंज़िल से कूद कर बचाते रहे जान , फायरब्रिगेड संसाधनों की कमी के चलते दिखा नाकाम , बना रहा मूकदर्शक, घटना का वीडियो वायरल

Image
25 मई 2019 गुजरात सूरत :- कल 24 मई को सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में चौथी मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर  में हुए भयंकर अग्निकांड ने देश को हिला कर रख दिया बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर अवैध रूप से चल रहा था क्यों कि 24 जुलाई तक सरकार ने कमर्शियल व रिहायशी इलाकों में चल रहे कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आदेश जारी किया लेकिन फिर भी कोचिंग सेंटर चालू था ये गलती किस की है ?  ये एक पहलू था लेकिन इस घटना का एक दूसरा पहलू भी है जिससे प्रशाशन अपनी नाकामी छुपाना चाहता है  इस घटना का एक वीडियो हमे प्राप्त हुआ है जिसमे इस घटना का दर्दनाक मंज़र साफ दिखाई दे रहा है और साथ ही दिखाई दे रही है प्रशाशन की नाकामी  वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि आग से घिरी हुई बिल्डिंग से अपनी जान बचाने के लिए कुछ छात्र 4 मंजिल से छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे है जो कि सड़क पर गिर रहे हैं उन्हें कुछ पता नही है कि वो मरेंगे या बचेंगे । सबसे हैरानी की बात ये है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मूक दर्शको की तरह मौजूद है मात्र 4 मंजिल की इमारत तक उसकी सीढियां नही पहुंच रही है , कोई बचाव क...

क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बेवस गाय का करवाया उपचार- pressindia24

Image
24 मई, 2019 लखनऊ, प्रेस इंडिया २४ |  शुक्रवार को क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा लखनऊ की टीम ने बालागंज चौराहे के पास एक गाय के जख्मी होने की सूचना मिली जिसकी हालत बहुत ही गंभीर थी |  सूचना मिलने पर क्रांतिकारी टीम मौके पर पहुंच कर गाडी पर लादकर उपचार करवाया और समाज के सभी लोगो को गौ माता की रक्षा करने के लिए संदेश दिया |  

पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, एक की मौत -pressindia24

Image
24 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, एक की मौत  विस्फोट होने से दुकानदारों में मची अफरा-तफरी  विस्फोट में घायलों को इलाज का लिए भेजा   प्रतापनगर  चौराहा पर पटाखा फैक्ट्री में दोपहर 12:00 बजे अचानक विस्फोट हो गया। जिससे  फैक्ट्री की दीवार व मकान ढह गया। फैक्ट्री में काम कर रही लड़की अस्मा पुत्री नूरमोहम्मद की मौके पर मौत हो गई |घटनास्थल के पड़ोस के दुकानदार प्यारे लाल पुत्र भैया लाल, अवधेश शुक्ला के मकान में मलवे के नीचे दब गए काफी प्रयास के बाद उन्हें मलवे से निकाला गया और पास के ही भगवानदत्त के मकान में बैठे संजय पुत्र राकेश भी घायल हो गए।   आपको बता दें कि बेनीगंज थाना के अंतर्गत प्रतापनगर में नूरमोहम्मद पुत्र शौकतअली मनिहार के मकान में पटाखा बनाने व बेचने का कारोबार होता है |शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गए। धमाके की गूंज सुनते ही प्रताप नगर में अफरातफरी का माहौल बन गया। लगभग 100 मीटर तक धमाके की गूंज हो रही थी। आसपास के दुकानदारों मे ...

भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, हरदोई से जयप्रकाश रावत व मिश्रिख से अशोक रावत -pressindia24

Image
23 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | जनपद की दोनों सीटें भाजपा के खेमें में  हरदोई 31(सु०) से भाजपा के जयप्रकाश रावत व गठबंधन सपा नेता ऊषा वर्मा में कांटे की टक्कर  मिश्रिख 32(सु०) से भाजपा के अशोक रावत व गठबंधन बसपा नेता डॉ नीलू सत्यार्थी में कांटे की टक्कर   जनपद की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश रावत व अशोक रावत की जीत पर कार्यकर्ता जश्न में डूबे है गली से लेकर चौराहों तक कार्यकर्ता एक दूसरे के अमीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं  जनपद की हरदोई लोकसभा सीट से जयप्रकाश रावत व मिश्रिख लोकसभा सीट से अशोक रावत ताल ठोक रहे थे ऐसा नही है कि दोनों प्रत्याशी ताल ही ठोंक रहे हो बल्कि ऐतिहासिक जीत भी हासिल की है |   हरदोई लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने गठबंधन की सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 132474 मतों से व मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत ने गठबंधन की बसपा प्रत्याशी डॉ नीलू सत्यार्थी को 100924 वोटों से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की |शहर में स्थिति भाजपा कार्यालय पर जीत का जमकर जश्न मनाया गया व अमीर गुलाल के साथ मि...

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जीत का किसे दिया श्रेय ? पढ़ें पूरी खबर -pressindia24

Image
23 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |  हरदोई सदर से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत व मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत की जीत लगभग तय है केवल औपचारिक घोषणा होना वाकी है जो देर शाम वीवीपैड की गिनती के बाद कर दी जाएगी |  भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा दोनों प्रत्याशियों की जीत से काफी उत्साहित है उन्होनें जीत का श्रेय सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया उसके बाद क्षेत्रीय जनता को देते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया | 

लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, पुलिसकर्मिंयों को दिशा निर्देश जारी-

Image
22 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ | लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, दिशा निर्देश जारी प्रत्याशी, एजेंट ,सलाहकार व मीडिया को अंदर आने की अनुमति ,जनता रहेगी बाहर  23 मई को लोक सभा सामान्य निर्वा चन 2019 चुनाव की होने वाली मतगणना में लगे सभी पुलिस कर्मचारियों को जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा ब्रीफिंग दी गई तथा सभी को मतगणना ड्यूटी के बारे मे बताया गया। सभी को अच्छी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया और ड्यूटी के बारे मे सभी पुलिसकर्मियो को जानकारी दी गया  और कहा कि सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट व सलाहकार की ही गाड़ियां अंदर प्रवेश करेंगी | और मीडिया के लोगो की गाड़ियां भी उसी गेट से प्रवेश करेंगी | बाकि अन्य लोगो की गाड़ियां व पब्लिक को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी |  पुलिस अधीक्षक ने बताते हुए कहा कि मंडी समिति व सीएसएन कॉलेज के बीच मे जो दीवार है वहां पर पुलिस की टुकड़िया लगायी जाएगी | वहां पर कोई शख्स दीवार न  फांदकर जाए और न वहां पर कोई व्यक्ति भीड़ लगा पाए | इस बात पर आप लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा, जो भी जाये वह प्रवेश द्वार से च...

पिता की चोट सुनकर रास्ते में जा रहे पुत्र की मौत-

Image
  22 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | पिता की सडक दुर्घटना की सूचना पाकर रास्ते में जाते वक्त पुत्र की मौत   गाय के अचानक आ जाने से बाइक टकराई  गाय की भी दर्दनाक मौत  पिता से टकराए ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से हुआ फरार  कोतवाली लोनार क्षेत्र में सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिससे सभी कि रुह कांप उठा |   प्रदीप राठौर पुत्र हरी सिंह, मोहल्ला कांजीसराय पाली के निवासी है |प्रदीप अपनी ससुराल बावन में आया हुआ था| प्रदीप के पिता का लोनार पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रैक्टर से सडक दुर्घटना में घायल हो गए, जिसकी सुचना पर वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के ही बहोरवापुरवा के पास एक गाय से जोरदार टक्कर हो गई जिससे गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई और प्रदीप की हालत गंभीर होने पर जिलाअस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही दम तोड दिया |बडी बात ये रही कि ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर सहित वहां से नौ-दो-ग्यारह हो गया |  मृतक का विवाह एक वर्ष पूर्व बावन के रामसागर की पुत्री से हुआ था जिसके एक बच्चा है |मृतक की पत्नी और घर वालों का रो-रो कर बुरा ह...

बालिका से दुष्कर्म करने से असफल सिपाही ने दे डाली जान से मारने की धमकी, पीडिता पहुंची एसपी की चौखट- pressindia24

Image
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | खाकी वर्दी की धौंस दिखाकर बालिका से दुष्कर्म करने में नाकामयाब सिपाही राजकुमार  डायल 100 पर आरोपी सिपाही की है तैनाती  दुष्कर्म से बचने के लिए बालिका ने छोडी पढ़ाई    पुलिस अधिकारियों ने दिए जॉच के आदेश  जिस खाकी के ऊपर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वही पुलिस स्वयं बहन बेटियों की इज्जत को तार तार करने में जुट जाए तो इससे शर्मनाक किसी की नजर में शायद ही कोई हो। बहन बेटियों की इज्जत की रखवाली करने का जिम्मा उठाने वाली उसी खाकी को पहनने वाले एक पुलिसकर्मी ने महिलाओं के सम्मान को तार तार करने वाली हरकतें कर पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। पुलिसकर्मी के द्वारा छात्राओ के अश्लील वीडियो बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण करने का मामला हरदोई जिले से सामने आया है।  पुलिसकर्मी के द्वारा शारीरिक शोषण करने का दबाव बनाने से एक छात्रा ने मामले की शिकायत  पुलिस के आला अधिकारियों से कर पुलिसकर्मी को सजा दिलाने व नौकरी से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलि...

लायंस क्लब दिल्ली वेज के साथ एनजीओ राही ने शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया 

Image
20 मई 2019  New Delhi : लायंस क्लब दिल्ली वेज के साथ एनजीओ राही ने मुखर्जी नगर दिल्ली स्थित मुंशी राम कॉलोनी में शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि श्री इंद्रेश कुमार वरिष्ठ नेता RSS , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, ईसाई राष्ट्रीय मंच, और कई संगठनों के संरक्षक और संस्थापक FANS ने इस अवसर पर आभार व्यक्त किया। लायंस क्लब दिल्ली के शेर गौरव गुप्ता चार्टर प्रेसीडेंट ऑफ गेस्ट थे। श्री इंद्रेश कुमार जी ने वहां उपस्थित सभी छात्रों को शैक्षिक सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों के साथ बहुत ही विनम्रता से बातचीत की और नैतिक शिक्षा दी। प्रत्येक बच्चे ने अपनी मजेदार गतिविधियों में भाग लिया और आनंद लिया उन्होंने स्वच्छता, हरित पर्यावरण, माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने, हमारे भारत को पढ़ने और प्यार करने का पाठ पढ़ाया। एनजीओ राही अधिकारी हैं श्री के। रौशन अध्यक्ष, सुश्री अदीरो अरीना जनरल सेक्रेटरी, डॉ। आराधना कोषाध्यक्ष, श्रीबिकास उपाध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रताप नायडू के मार्गदर्शन में किया गया था। लायन गौरव गुप्ता ने मुख्य अतिथि क...

पिकअप व बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत- pressindia24

Image
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत               रोजाना की तरह दूध लेकर लखनऊ जी रहा था मृतक     अचानक मौत से घर में पसरा मातम   पिकअप डाले व बाईक की आमने सामने भिडंत में बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । पिकअप चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया ।  थाना  कासिमपुर क्षेत्र के मल्हनखेडा निवासी नसीम पुत्र हामिद (25) शनिवार को समय लगभग 7:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से  दूध लेकर संडीला जा रहा था तभी संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर झौनीखेडा से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर संडीला की तरफ से आ रही पिकअप ने नसीम की बाईक को सामने से टक्कर मार दी जिससे नसीम की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर खाई में जा गिरी , पिक अप चालक मौके से फरार हो गया | ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुचकर कासिमपुर पुलिस को सूचना दी | घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के ल...

संगठन के विस्तार पर होगी चर्चा ,28 को बैठक प्रतावित -pressindia24

Image
हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो  आगामी 28 मई को संगठन की ओर से बैठक आयोजित  संगठन की मजबूती पर होगी बैठक   वि०खण्ड बावन के मानपुर में शनिवार को समाज की सेवा करने वाले क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने आगामी 28 मई को होने वाले कार्यक्रम की बैठक कर संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया |  बैठक में हरदोई के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने संगठन के  विस्तार की जानकारी देते हुए ब्लाक के सभी पदाधिकारियों को सामाजिक स्तर पर कार्य की जानकारी दी और अपने आस पास के पर्यावरण को हरा-भरा रखने की सलाह दी और कहा कि हमारा संगठन हिन्दुत्व को लेकर कार्य कर रहा है |                 ब्लाक उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा की हमारे संगठन की ओर से शहीदो और पूर्वजों की जयंती मनाने का कार्य होता रहता है |   बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह , र वी शर्मा  ,जिला कार्यक्रम उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह , विनय सिंह.  गोविन्द सिंह   कुलदीप श र्मा के साथ सभी पदाधिकारी  मौजूद रहे |