Posts

Showing posts from May 26, 2019

ग्रामीण सेवा फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न -pressindia24

Image
01 जून, 2019  हरदोई, प्रेस इंडिया २४  ब्यूरो |  हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर बालामऊ कोतवाली के सामने ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई | मुख्य अतिथि मा. श्री अरुण राठौर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी लोग गरीबों की मदद करे और संगठन को मजबूत बनाये और आने वाले समय में संगठन और ज्यादा मजबूत बनेगा और सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जाए | अभियान के दौरान गाँव गाँव तक फांउडेशन की विचार धारा का प्रचार-प्रसार किया जाये व प्रत्येक गाँव में कम से कम 25 सदस्य बनाये जाएं,  बैठक में मौजूद फाउडेंशन के जिलाध्यक्ष शोभित मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले में संगठन एक दिन छा गया है और प्रदेश के करीब 20 जिलो में हमारी टीम कहीं ज्यादा मजबूत है और गरीबों की मदद कर रही है | कमल पटेल ने सभी को एक साथ काम करने का सहयोग करने का आवाहन किया |   बैठक में  योगेश विक्रम सिंह , महामंत्री प्रभुदयाल तिवारी , ब्लॉक अध्यक्ष कुबेर मौर्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल यादव ,ब्लॉक सचिव मोहित द्विवेदी , आहिरोरी ब्लॉक अध्यक्ष राह...

24 जून को तालाब आवंटन शिविर का आयोजन-SDM, pressindia24

Image
01 जून, 2019 हरदोई,प्रेस इंडिया २४ |   उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि सदर तहसील के राजस्व ग्राम जरेली, अहिरोरी, सथरा, फुकहा, खड़ाखेड़ा, भीठादान, उनौती, गुलहिरा, कोढ़वा, कोर्रिया, मानपुर, महुईपुरी, कौढ़ा, बेहटा गोकुल, बिजगवां, उमरापुर तथा मोना में स्थित तालाबों का 10 वर्षीय मछली पालन हेतु तालाब आवंटन शिविर 24 जून 2019 को अपरान्ह 02 बजे तहसील सदर में किया जायेगा | उन्होने कहा है कि मछली पालन हेतु तालाब लेने के इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि को निर्धारित समय पर तालाब आवंटन शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक जानकारी के लिए तहसीलदार सदर कार्यालय से सम्पर्क करें | रिपोर्टर: आशीष सिंह 

शिक्षक से हुई एक लाख की टप्पेबाजी का कछौना पुलिस ने किया खुलासा-pressindia24

Image
01 जून, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४ | कछौना पुलिस को मिली बडी सफलता  एक माह पूर्व शिक्षक से एक लाख रुपयों से की गई टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार मौके पर पच्चीस हजार रुपये व एक मोबाइल बरामद कछौना में एक माह पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापक के साथ हुई एक लाख की टप्पेबाजी का कछौना पुलिस ने खुलासा किया है |   प्र भारी निरीक्षक राय सिंह ने गस्त के दौरान दो शातिर टप्पेबाजों को गिरफ़्तार कर उनके पास से पच्चीस हजार रुपये व एक मोबाइल भी बरामद किया है | कोतवाली कछौना इलाके के नरायनदेव नि सेवानिवृत्त शिक्षक नेकराम ने 22 अप्रैल को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे और झोले में रखकर घर जा रहे थे उसी समय कछौना चौराहे पर टप्पेबाजों ने उनसे टप्पेबाजी कर ली थी और भाग निकले थे |इसके खुलासे के लिए पुलिस लगी थी | कछौना कोतवाल अपनी टीम के साथ गस्त पर थे इसी बीच उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि गौसगंज रेलवे क्रासिंग के पास दो संदिग्ध मौजूद है |पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ की तो दोनों ने टप्पेबाजी की घटना करने का जुर्म स्वीकार कर लिया | दोनो ने अपने नाम अमित कंजड़ पुत्र गुलबीर निवास...

मामूली विवाद में भाई ने भाई पर किया हमला, जिला अस्पताल में भर्ती-pressindia24

Image
01 जून, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४  भाई ने भाई पर प्राइवेट पार्ट काटने का लगाया आरोप  गेहूँ बटवारे को लेकर चल रहा था विवाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर  जनपद में दो भाइयों के विवाद में एक बड़े भाई ने छोटे भाई का गुप्तांग काट देने का मामला सामने आया है |गम्भीर अवस्था मे घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि भाई ने भाई पर प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगाया है|  मामला कासिमपुर थाना इलाके के पथरौली गांव का है यहां के रहने वाले मंसाराम का अपने ही बड़े भाई प्रकाश से गेंहू के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था |इसी को लेकर दोनों में पहले वाद-विवाद हुआ उसके बाद बात मारपीट पर आ गयी |दोनो भाइयों में लाठी डंडों से मारपीट हो गयी |मारपीट में ही मंशाराम का आरोप है कि भाई ने उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू चला दिया जिससे उसका पार्ट कट गया |घायल को सीएचसी बेहन्दर ले जाया गया जहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है |  एएसपी कुं ज्ञानंजय सिंह ने बताया संबंधित मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है| रिपोर्ट : संतोष कुमार 

अवैध खनन से नाराज पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया फर्जी मुकदमा -pressindia24

Image
01 जून, 2019  हरदोई,  प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो |   अवैध खनन से नाराज पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया फर्जी मुकदमा  खनन माफियाओं की गठजोड़ से दर्ज हुआ फर्जी मुकदमा    अवैध खनन की खबर प्रकशित करने पर पुलिस ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया |                                                                                सूत्रों के हवाले से खबर कोतवाली पिहानी क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस की साठगांठ से जोरों पर अवैध खनन हो रहा है जिसकी सूचना मिलने पर पत्रकार खालिद पुत्र बुद्धा अपने सहयोगियों से साथ उस जगह पहुचें जहॉ पर जोरों से अवैध खनन हो रहा था | अवैध खनन की खबर प्रकाशित होने से नाराज पुलिस ने  फर्जी मुकदमा दर्ज कर किया |    यूपी डीजीपी पत्रकारों के संबंध में चाहें जितना कडा रुख अपना लें  लेकिन भ्रष्ट अधिकारियोंके सामने अच्छे-२ घुटने टेक देते ह...

घर से बाहर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या -pressindia24

Image
 हरदोई ,प्रेस इंडिया २४ | निर्मम हत्या से टडियावां क्षेत्र में फैली सनसनी                          जनपद हरदोई में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है | यहां घर के बाहर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई | इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई | ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई |  यह घटना टडियावा थाना क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद की है | यहां रामकुमार (55) पुत्र छोटेलाल शुक्रवार रात अपने मकान के बाहर चारपाई पर सोए थे  उनके सोने के बाद परिजनों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया |  सुबह करीब 5 बजे रामकुमार की पुत्री शांति ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर की ओर से बंद मिला | छत के ऊपर जाकर पड़ोसी से कहकर शांति ने दरवाजा खुलवाया तो  बाहर आने पर रामकुमार का शव चारपाई पर पड़ा मिलने से घर में कोहराम मत गया | रिपोर्ट : संतोष कुमार 

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Image
31 मई, 2019 हरदोई, प्रेस इंडिया २४    थानाक्षेत्र कासिमपुर के गौसगंज चौकी के गांव बेहसार में बीती गुरुवार की देर रात गांव नि. रामरतन के 23 वर्षीय पुत्र जसवंत का शव खेत मे पड़ा मिला। मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र अविवाहित है , गुरुवार की शाम करीब 08:00 बजे घर से शौंच के लिये कह कर गया था जब काफी देर तक वापस नही आया तो खोजबीन शुरू की गई। रात करीब 10:00 बजे अपने ही खेत  में गांव के दक्षिण सई नदी के किनारे उसका शव पड़ा पाया गया। यह भी बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों  के निशान पाये गये है, किसी से किसी भी प्रकार की दुश्मनी न होना बताया।  थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। खास बात यह है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी न होना और हत्या जैसी घटना होना किसी के गले नही उतर रही है। परिजनों में कोहराम मचा है। गांव में तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। घटना क्यों, कैसे और कहाँ की गयी यह जांच का विषय है। चौकी पुलिस घटना को सड़क दुर्घटना में लेकर चल रही है और क...

सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने धूमधाम से मनाई वीर सावरकर की जयंती-pressindia24

Image
28 मई, 2019   हरदोई, प्रेस इंडिया २४, ब्यूरो | अमर क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की मनाई गई जयंती            सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने मनाई जयंती                                                        नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने संगठन के प्रति सजग रहने का दिया संदेश   मंगलवार को नगर स्थिति नुमाइश मैदान में सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा अमर क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मनाई गई |  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष  उज्जवल भैया ने  उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीर सावरकर से प्रेरणा लेकर हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार प्रसार करने की अपील की |संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया |  नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्यामसिंह ने क...

अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित हुई प्रतिभाशाली बच्ची चाहत गोयल

Image
28 मई 2019 सिरसा :- डबवाली रोड स्थित एक निजी एजुकेशन परिसर के प्रांगण में आयोजित अचीवर्स अवार्ड में प्रतिभाशाली नन्ही बच्ची चाहत गोयल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेंट जेवियर स्कूल की 6वीं कक्षा की छात्रा 10 वर्षीय चाहत को यह पुरस्कार उसकी सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में हासिल उपलब्धियों को देखते हुए दिया गया। वुमन डेडीकेशन व स्टर्लिंग एजुकेशन हब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पुरस्कृत पैरा एथलीट एकता भ्याना मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुईं जबकि अध्यक्षता समाजसेवी नरेश सेठी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सक मनीषा मेहता व ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका बहन बिंदू उपस्थित हुईं। सैंकड़ों महिलाओं के बीच चाहत को अचीवर्स अवार्ड बतौर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया जिनमें हरियाणा और पंजाब से विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरूआत चाहत गोयल ने अतिथियों को तिलक लगाकर व गणेश सरस्वती वंदना करके की। सम्मान से उत्साहित चाहत गोयल ने कहा कि यह उसके लिए गौरव की बात है कि उसके हुनर को लोग समझ रहे है। चाहत ने इ...

जीत के बाद घर पहुंचे मोदी, मां का लिया आशीर्वाद -pressindia24

Image
 26 मई, 2019   लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र गुजरात पहुंचे, यहां अहमदबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मोदी अपने घर पहुंचकर मां हीराबेन से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।  आपको बता दें कि पीएम मोदी वोटिंग के दिन भी अपनी मां से मिले थे, साल 2014 में चुनाव जीतने के बाद भी उन्होंने मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था।  प्रधानमंत्री शाम गुजरात पहुंचे थे, उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प  अर्पण किया, फिर अहमदाबाद में पार्टी दफ्तर गए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा इस बार का चुनाव मोदी ने नही बल्कि देश की जनता ने लड़ा है। वहीं सूरत अग्निकांड में मारे गए लोगों को भी मोदी ने याद किया।  आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 मई शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ कई नेता मंत्री पद की भी शपथ लेंगे। इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने साल 2014 से ...