सरकारी धनराशि के दुरुपयोग से सचिव व प्रधान के विरुद्ध F.I.R ,वसूली के दिए निर्देश
07 जून, 2019 हरदोई /ब्यूरो भ्रष्टाचार में सचिव व प्रधान फंसे, वसूली के निर्देश बावन वि.खण्ड के बरखेरा गॉव का मामला जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि वि. खण्ड बावन की ग्राम पंचायत बरखेरा में स्वच्छ शौचालय निर्माण से सम्बन्धित संयुक्त जाॅच प्राप्त होने के उपरान्त जाॅच से पता चला है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालयों के निर्माण में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा समय रहते रूचि नही ली गयी. इस प्रकार SBM (G) के कार्यो के भौतिक /वित्तीय सत्यापन के फलस्वरूप कुल आहरित धनराशि रू0 6792000 के सापेक्ष रु० 3347931 का भौतिक एवं वित्तीय व्यय समिति द्वारा सत्यापित किया गया। इस प्रकार आहरण शेष रु० 3444069 का ग्राम पंचायत बरखेरा के सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से आहरण एवं गबन किया गया है उन्होने बताया कि जाॅच से पूर्व ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसका कोई उत्तर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के द्वारा प्रस्तुत नही किया गया था इस सम्बन्ध मे ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध प्राथमिकी दर...