Posts

Showing posts from June 2, 2019

सरकारी धनराशि के दुरुपयोग से सचिव व प्रधान के विरुद्ध F.I.R ,वसूली के दिए निर्देश

Image
07 जून, 2019   हरदोई /ब्यूरो  भ्रष्टाचार में सचिव व प्रधान फंसे, वसूली के निर्देश बावन वि.खण्ड के बरखेरा गॉव का मामला    जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि वि. खण्ड बावन की ग्राम पंचायत बरखेरा में स्वच्छ शौचालय निर्माण से सम्बन्धित संयुक्त जाॅच प्राप्त होने के उपरान्त जाॅच से पता चला है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालयों के निर्माण में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा समय रहते रूचि नही ली गयी. इस प्रकार SBM (G) के कार्यो के भौतिक /वित्तीय सत्यापन के फलस्वरूप कुल आहरित धनराशि रू0 6792000 के सापेक्ष रु० 3347931 का भौतिक एवं वित्तीय व्यय समिति द्वारा सत्यापित किया गया। इस प्रकार आहरण शेष रु० 3444069 का ग्राम पंचायत बरखेरा के सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से आहरण एवं गबन किया गया है  उन्होने बताया कि जाॅच से पूर्व ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसका कोई उत्तर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के द्वारा प्रस्तुत नही किया गया था इस सम्बन्ध मे ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध प्राथमिकी दर...

स्वयंसेवकों ने पथसंचालन कर सामाजिक समरसता का दिया संदेश

Image
07 जून, 2019  हरदोई /ब्यूरो   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य में आज पथ संचालन रूट मार्च निकाला गया.यह रूट मार्च महाविद्यालय से प्रारंभ होकर अल्लीपुर और महम्मदापुर गांव में लगभग 04 किलोमीटर चला.संचालन के मार्ग में अनेकों लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया.  स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अरुणेश बाजपेई, प्रेमचंद राठौर प्रधान, शमन अली, फुरकान खान, राजीव रंजन, विपिन त्रिवेदी आदि के अलावा अनेकों सामाजिक व शैक्षिक और राजनीति क्षेत्रों में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.  क्षेत्र में पथ संचालन करते हुए स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया.गर्व से मस्तक उठाए कदम से कदम मिलाते हुए भारत माता के लिए सर्वस्व अर्पण करने की भावना से स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे थे. गांव के छोटे बड़े वृद्ध युवा माताएं और बहनें इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बन रहे थे. सायंकाल 6:00 बजे का समय बैंड के वादन के साथ एक निश्चित वेश में स्वयंसेवकों के निकलते ही गा...

डीएलएड प्रशिक्षुआें ने पॉच दिवसीय कैंप में सीखा हुनर

Image
07 जून, 2019 हरदोई /ब्यूरो |  माधौगंज के रुइयागढ़ी में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने पांच दिवसीय स्पेशल इंट्रोड्क्टरी कोर्स में बिना बर्तन के भोजन बनाना, जलवायु परिवर्तन आदि के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया.स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षकों ने उन्हें बिना संसाधनों के जीवन यापन व दूसरों की मदद के लिए प्रशिक्षित किया इस कैम्प में  स्थानीय 03 कॉलेज के 114 महिला व पुरूष प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया  इस दौरान स्काउट एन्ड गाइड संस्था के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.द रअसल कस्बे के भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में 3 जून से चल रहे प्रशिक्षण का समापन दो किलोमीटर दूर अमर शहीद राजा नरपति सिंह के शौर्य स्थल रुइया गढ़ी पर सम्पन्न हुआ.मुख्य अतिथि आकाशवाणी संवाददाता अभय शंकर गौड़ ने सभी स्काउट गाइड के साथ राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके शौर्य के बारे में बताया श्री गौड़ ने स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा इससे मिलती है. जंगलो में बिना बर्तन के भोजन बनाने के तरीकों को सीखा है इससे हर परिस्थितियों में आत...

अलीगढ़ मे ढ़ाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के विरोध में सवर्ण चेतना सभा ने किया विरोध...

Image
07 जून, 2019 हरदोई / ब्यूरो   शुक्रवार को सवर्ण चेतना सभा ने अलीगढ में ढ़ाई साल की मासूम बच्ची की नृसंश हत्या की   घटना पर हरदोई मुस्लिम समाज एवं सर्वसमाज ने गहरा दु:ख जताया है और सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा की मॉग की है जिससे समाज में कोई अन्य जघन्य अपराध न हो सके.    मुख्य रूप से सवर्ण चेतना सभा के छात्र संघ के जिलाध्यक्ष आदर्श मिश्रा , अंकित अवस्थी अजय सिंह सोमवंशी , हाफिज , मेराज ,मोहम्मद आफाक , वाहिद अब्बासी , मोहम्मद अरहम, मोहम्मद यूसुफ ,जुनैद अहमद ,मोहम्मद रईस, मोहम्मद जुबेर सैफअली, सीबू मलिक , जीशान मंसूरी अलावा मुस्लिम समाज एवं सर्व समाज के बहुत से लोग शामिल रहे .

DSCL Sugar नें विश्व पर्यावरण सप्ताह का किया आयोजन ...

Image
हरदोई  मि ल द्वारा किया जा रहा सामाजिक कार्य की जिलाधिकारी ने की सराहना   हरदोई के  गाॅधी भवन सभाकक्ष में डीएससीएल शुगर मिल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं शुगर मिल के इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी एवं पी0के0 सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसके साथ इस वित्तीय वर्ष में शुगर मिल द्वारा अपने सीएसआर के अन्तर्गत पर्यावरण के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्य का शुभारम्भ हुआ .  शुगर मिल के ईकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने बताया कि सप्ताह भर चले इस पर्यावरण सप्ताह में ITI हरदोई एवं सभी शुगर मिल के लगभग 150 बच्चों के साथ कला एवं स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . बताया जाता है कि संस्था द्वारा ITI हरदोई, कस्तूरबा उद्यान एवं सभी चीनी मिलों में 200 से अधिक वृक्षों को लगाया गया. इस संस्था द्वारा विगत वर्ष में 18000 वृक्ष व 'सई नदी बचाओ' मुहिम के अन्तर्गत लगाया गया था एवं इस वित्तीय वर्ष में पुनः दस हजार वृक्ष लगाने की योजना है .जिलाधिकारी एवं इकाई प्रमुख हरियावां एवं रूपापुर द्वारा मा...

अस्पताल बना अय्याशी का अड्डा, रंगरलिया मनाते वार्डवॉय पकड़ा गया...

Image
हरदोई/ब्यूरो | 07 जून, 2019 जिला अस्पताल बना अय्याशी का अड्डा वार्डवॉय को महिला के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ा गया  आरोपी के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर  डॉ से की अभद्रता    जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड में बीती रात एक वार्डबॉय को एक महिला के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया . आईसीयू में भर्ती एक मरीज के तीमारदारों ने आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉ शेर सिंह को इस घटना की जानकारी दी.  डॉ शेर सिंह ने मौके पर पहुंचकर वार्डबॉय को रंगे हाथों पकड़ा इस दौरान उस वार्डबॉय ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया .डॉ शेर सिंह ने इस घटना की जानकारी सीएमएस ए.के. शाक्य को दे दी है.  इस बारे में जब सीएमएस से बात की गई तो उन्होंने बताया की घटना की जानकारी मिली है इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जायेगा .जांच में घटना की पुष्टि होने पर वार्डबॉय पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

जनपद की सभी विकास खण्डों पर दिव्यांगजनों के लिए पंजीकरण कैंप का आयोजन - हर्ष मवार

Image
हरदोई, प्रेस इंडिया २४ जिले की  सभी ब्लॉकों पर अलग -अलग तिथियों में दिव्यांगजन कैंप का आयोजन   जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया है कि 31 मई 2019 को निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये थे कि दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग सहायक उपकरण जिसमें ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हेयरिंग एड, कृत्रिम हाथ पैर लगाया जाना, वैशाखी, नेत्रहीनो के लिए छड़ी आदि शामिल , को प्रदान किये जाने हेतु पात्र लाभार्थियो को चिन्हित कर सूचना प्रेषित की जाने के क्रम में समस्त विकास खण्डो पर अलग अलग तिथियों में लाभार्थियो को चिन्हित कर पंजीकरण किया जायेगा.लाभार्थियो के पंजीकरण की पात्रता इस प्रकार है कि लाभार्थी के पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार, ग्राम प्रधान, सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्गत), आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता दर्शाती फोटोग्राफ तथा विगत 03 वर्ष में भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा एन0जी0ओ0 द्वारा कोई भी कृत्रिम उपकरण प्राप्त न हुआ हो वही लाभार्थी पात्र...

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी ने बांटे फल

Image
05 जून, 2019 हरदोई/ब्यूरो  मुख्यमंत्री की लंबी उम्र के लिये की कामना  मरीजों काे फल वितरित कर मनाया जन्मदिन   हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक व मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी की जिला इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरण कर उनके लम्बी उम्र के लिए कामना की.

क्रांतिकारी मोर्चा ने वृक्ष रोपित कर पर्यावरण को सुन्दर बनाएं रखने का दिया संदेश

Image
05 जून, 2019  हरदोई/ब्यूरो  पर्यावरण दिवस पर 101 पौधे रोपित कर वातावरण शुद्ध रखने का दिया संदेश संगठन ने कई जनपदों में मनाया पर्यावरण  दिवस     विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शुक्ला 'उज्जवल' के निर्देशन पर कई जनपदों में वृक्षारोपण किया गया.                                  संगठन के  प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने 101 पौधों का वृक्षारोपण कर सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम-सब एक वृक्ष रोपित कर अपने आसपास का पर्यावरण संजोये रहे  जिससे कि हमारे आने वाले समय में कठिन परेशानियों से बचा जा सके.                     वहीं संगठन के  जिलाध्यक्ष लखीमपुर-खीरी अरुण दीक्षित ने कहा कि पर्यावरण के मामले में समाज बहुत पीछे है हमारे संगठन के पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया है कि हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा...

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां, हरदोई की ग्रामसभा नेवादा चौगवां के अंतर्गत गाँव रामपुर जटौली में गंदगी का भंडार , महीनों नही आते सफाईकर्मी

Image
05 जून 2019 हरदोई यूपी :- भारत सरकार के सबसे बड़े मिशन "स्वच्छ भारत" की उड़ाई जा रही धज्जियां गांवों में लगा गंदगी का भंडार,नालियां जाम , ग्रामीणों का कहना है कि महीनों बीत जाने पर भी नही आते सफाई कर्मी जगह जगह नाली बंद है नालियों में मच्छर मारने की दवा भी नही डाली जाती हैं ये तस्वीर है उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले की ग्राम सभा नेवादा चौगवां के अंतर्गत आने वाले गाँव रामपुर जटौली की इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सफाई कर्मचारी किस तरह से "स्वच्छ भारत अभियान" की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं नालियां महीनों से जाम पड़ी हैं ताज्जुब की बात ये हैं कि यहां के ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों को भी ये गंदगी दिखाई नही देती सफाई कर्मी अपनी मनमानी करते हैं लेकिन उनसे कोई कुछ नही कहता क्यों ? इस गंदगी से ग्रामीण काफी परेशान है उनका कहना है कि महीनों बीतने के बाद भी सफाई कर्मचारी गाँव मे सफाई करने नही आते तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सफाई कर्मचारी अपना काम नही करेंगे तो सरकार का स्वच्छ भारत अभियान को सफलता कैसे मिलेगी ?

ज्येष्ठ माह के तीसरे बडे मंगल पर भण्डारे का जगह-जगह आयोजन

Image
04 जून, 2019 हरदोई /ब्यूरो   ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा पाठ कर भण्डारे का आयोजन किया गया भक्त भी हनुमान जी का प्रसाद पाकर अपने को धन्य मान रहे है और आयोजकों  को दिन दूना रात चौगुना होने की बात कहकर आशीर्वाद दे रहे है .  सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई द्वारा वि.खण्ड बावन के रामपुर अठगवां मे संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंह गौर,  धर्मेन्द्र  सिंह ने प्रसाद वितरण किया . साथ ही आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी पदाधिकारियों से एक- एक वृक्ष लगाने की अपील की और कहा की हमारा संगठन गरीब असहाय लोगो की मदद् करने के लिए हमेशा तैयार है.                            क्रांतिकारी संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण करते हुए आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी देशवासी अपने आस-पास के पर्यावरण को हरा भरा रखने संकल्प लेने का आवाहन किया .           ...

हरदोई : शारदा नहर में नहाते समय युवक की डूबकर मौत ,शव लापता

Image
04  जून, 2019  हरदोई /सांडी  ,ब्यूरो   सोमवार की दोपहर हरदोई-साण्डी मार्ग पर शारदा नहर मे नहाने गया युवक नहर मे डूब गया काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नही मिला शव की तलाश की जा रही है .  आपको बता दें कि मो. रेहान (24)पुत्र मो. इदरीस अंसारी , मोहल्ला मुंशीगंज साण्डी के निवासी है. मृतक आधार कार्ड बनवाने के लिए  हरदोई गया था और रविवार की सुबह ही दिल्ली से वापस आया था मृतक छ: भाइयों में सबसे छोटा था जो दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता था.     मृतक  हरदोई-साण्डी मार्ग पर स्थिति शारदा नहर में हरदोई से वापस आते समय दोपहर मे नहाने लगा नहाते-२ रेहान नहर की धार में पहुँच गया और तैर ना पाने की वजह से नहर मे डूब गया डूबने की खबर किसी तरह परिजनो को पहुँची तो परिजनो मे कोहराम मच गया दोपहर से लगातार नहर मे शव की तलाश की जा रही है और सोमवार की सुबह तक जाल की मदद से शव की तलाश जारी रही लेकिन शव बरामद नहीं हुआ .  फाइल फोटो   शारदा नहर के पास मौजूद परिजन व अन्य 

लखनऊ - इलाज कराने आये लोगों से तानाशाही, ड्यूटी पर मस्ती करते हुए दिखा KGMU का कर्मचारी कैमरे मे कैद

Image
02 जून 2019 लखनऊ :- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े अस्पताल KGMU के नेत्र विभाग का एक वीडियो प्राप्त हुआ है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा हैं जबकि अस्पताल में लगातार मरीजो का लगातार आना जाना लगा हुआ है इस वीडियो की ऑडियो को प्रारंभ में ध्यान से सुनेंगे तो आपको ये पता चलेगा कि इस कर्मचारी को किसी से डर नही लगता न शिकायत की परवाह है न नौकरी जाने का डर वीडियो के आरंभ मे साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ये कर्मचारी यहा इलाज कराने आये लोगों पर रोब झाड़ता है । इस अस्पताल मे लाचार बीमार लोग दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं जिन्हें अस्पताल के बारे में जानकारी नही होती है उनकी मदद करने की बजाय ये मस्ती करता है अगर कोई इनसे कुछ पूछ लें तो उस पर बरस पड़ता हैं आखिर इस कर्मचारी को सरकार से किस काम का वेतन मिलता है जनसेवा के लिए या मस्ती करने के लिए हालांकि यहां मरीजो के प्रति डॉक्टर्स का व्यवहार काफी अच्छा है साथ ही अन्य स्टाफ, कर्मचारी भी काफी अच्छे है लेकिन कुछ लोग ड्यूटी के नाम पर केवल औपचारिकता मात्र करने आते हैं क्यों कि ...