Posts

Showing posts from June 16, 2019

भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने पॉच सूत्रीय मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ,मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन करने का किया ऐलान

Image
20 जून, 2019 हरदोई ,बावन /ब्यूरो   भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष समर सिंह ने पॉच सूत्रीय मांग को लेकर कचहरी परिसर में एकत्रित होकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा.   ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन की पॉच सूत्री मॉगो का निराकरण नही हुआ तो यूनियन के कार्यकर्ता जिलाधिकारी का घेराव कर मा. मुख्यमंत्री का पुतला फूकना व कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मदाह  करना जैसे कार्यक्रम करने के लिए बाध्य होगें  1 -संगठन द्वारा दबंग व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि ग्रामसभा जगदीशपुर में एक गलियारे मे  खूटा लगाकर पशु बांधना, गोबर व उपले के कूप लगाना. जिसकी सूचना 2 माह पूर्व प्रशासन को अवगत करा चुका हूँ जिसकी माप कराकर गलियारा कब्जा मुक्त करवाया जाये.  2-बावन स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए घूसखोरी पर रोक लगाई जाए. जिसकी सूचना मार्च महीने में ही प्रशासन को अवगत करा चुका हूँ और प्रति एटीएम एक सौ रुपये लेने का आरोप लगाया है.   3- मई महीने में जिला अस्पताल में साधना सिंह पुत्री समर सिंह का पित्त की थै...

डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले बैंक अधिकारियों पर की कार्यवाही की मांग , किया बड़ा खुलासा

Image
20 जून 2019 मुरादाबाद यूपी :- प्राप्त सूचना के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर दयाल तुरैहा ने लोक सभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन को लेकर कुछ बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श  संहिता मे पंजाब नेशनल बैंक में कुछ कर्मचारियों का चपरासी से क्लर्क के पद पर प्रमोशन किया गया तथा प्रमोशन के बाद गोरखपुर स्थानांतरण कर दिया गया उसके बाद सभी कर्मचारियों को मात्र 10 - 12 दिन मे ही मुरादाबाद वापस बुला लिया गया इस मामले में सभी दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर गत 10 जून को मुरादाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना / प्रदर्शन भी किया तथा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में  शिकायत पत्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री जी तथा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जी से इस मामले में कार्यवाई किये जाने की मांग की गई है  डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा द्वारा किये गए खुलासे में उन कर्मचारियों के नाम जिनका आदर्श आचार सहिंता के दौरान चपरासी के पद से क्लर्क के पद पर पदोन्न...

इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के आवाहन पर जिले के चिकित्सक रणनीति बनाकर जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन

Image
17 जून, 2019  हरदोई  /ब्यूरो     पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले से नाराज इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के आवाहन पर जिले के चिकित्सकों ने एक दिन की हडताल का मूड बना लिया है .  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरुण मौर्य ने बताया कि आईएमए के आवाहन पर हरदोई शाखा ने चौबीस घण्टे के लिए हडताल शुरु की है जिसमें सभी प्रकार की आेपीडी सेवाएं बंद है लेकिन आपातकालीन (इमरजेंसी) सेवाएं चालू रहेगी. शहर के घण्टाघर में सभी चिकित्सक एकत्रित होकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेगें   इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे. 

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Image
16 जून, 2019  हरदोई /ब्यूरो   राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मासिक बैठक सम्पन्न    बैठक में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने पर की गई चर्चा    रविवार को बालामऊ स्थित मॉ कामाख्या देवी मंदिर प्रांगण में क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की. जिसमे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी ने संगठन विस्तार के बारे में बताते हुए संगठन की कमियों को जानकर दूर करने की बात कही. बैठक में जिला प्रवक्ता योगेश विक्रम सिंह ने भी संगठन के बारे में बताया और विस्तारित चर्चा कर नियुक्ति पत्र भी वितरित किए .  वीर क्षत्रिय हृदय सम्राट महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति स्थापना के विषय पर चर्चा की जिसे बालामऊ के मुख्य चौराहा पर लगाने के संबंध में  मुख्यमंत्री संबंधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा .संगठन के पदाधिकारियों नें सभी क्षत्रिय  युवाओं से निवेदन किया है कि इस कार्य के लिए सभी अपना सहयोग दें क्योंकि यह अहम विषय है जो हमारे हरदोई जिले में कहीं भी महाराणा प्रताप जी की एक भी मूर्ति नहीं है इस विषय पर आज करणी सेना ने  चर्चा कर कहा कि आने...

हरदोई क्रिकेट लीग-३ का जनपद में किया गया शुभारम्भ

Image
      16 जून, 2019                  हरदोई /ब्यूरो  HCL-3 का जनपद में किया गया आगाज  युवाआें की प्रतिभा दिखाएगी दमखम    आर आर इंटर कॉलेज में हरदोई क्रिकेट लीग (HCL-3) का जनपद हरदोई में शनिवार को आगाज हो गया है मुख्य अतिथि गंगा सिंह चौहान पूर्व विधायक ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र 'मधुर' , भाजपा नेता पारुल दीक्षित ,समाजसेवी  राजवर्धन सिंह 'राजू' के कर कमलों द्वारा क्रिकेट का शुभारंभ कर सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र 'मधुर' ने गेंद फेंककर क्रिकेट का आगाज किया व सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.   समाजसेवी राजवर्धन सिंह 'राजू' ने कहा कि हमारे युवा क्रिकेट के प्रति बहुत ही सजग रहते है हमारा प्रयास है कि जनपद के युवा जिले से शुरुआत कर विदेशों में भी नाम रोशन करें.   क्रिकेट का आयोजन कर रहे अंकित सिंह परमार,  विकास प्रताप सिंह, योगेश विक्रम सिंह, मुकेश सिंह, श्याम सिंह, दीप सिंह गौर व रोहित दुवे व सभी पदाध...