Posts

Showing posts from June 23, 2019

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने क्रांतिकारी शिवप्रसाद गुप्ता की मनाई जयंती

Image
28 जून, 2019 हरदोई ,ब्यूरो |  शुक्रवार  को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा टीम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संग्राम सिंह 'राणा' के हरदोई आगमन पर उनका स्वागत किया |   जिलाध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह व क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामसिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ महान साहित्यकार क्रांतिकारी शिवप्रसाद गुप्ता की जयंती शहर के शहीद उद्यान पार्क में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर मनाई गई|  वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के विनोद सिह वाली, रणविजय सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिन्दी के महान साहित्यकार शिवप्रसाद गुप्ता जी के जीवन पर प्रकाश डाला |   कार्यक्रम में उत्कर्ष सिंह ,श्याम सिंह ,कृष्णा गुप्ता, सूरज सिंह, विवेक सिंह ,ओम कुमार सिंह ,रवी ,शंकर सिंह, हिमांशु सिंह , शिवम सिंह सोमवंशी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |              

डायल १०० के पुलिसकर्मिंयों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Image
28 जून, 2019 हरदोई ,शाहाबाद |  लोनी शुगर मिल के निकट डायल100 के सब कमांडर सुशील कुमार व उनके साथी का० सत्येंद्र कुमार ,महिला कांस्टेबल कुo रेनू व अर्चना को एक पर्स पड़ा मिला।  जिसमे 800 रुपये व एक मोबाइल था।   पुलिसकर्मियों ने पर्स में मिले कागजों व मोबाईल के माध्यम से उस महिला से संपर्क किया जिसका पर्स खोया था उक्त पर्स थाना शाहाबाद में कोतवाल जितेंद्र कुमार ओझा की मौजूदगी में माधुरी पत्नी रामप्रकाश नि. केरूगंज रेलवे स्टेशन जिला शाहजहांपुर के सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।

सवर्ण चेतना छात्रसंघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई बिजली व तार ठीक कराने की मांग

Image
27 जून 2019 हरदोई, ब्यूरो | बिजली कटौती से परेशान होकर संगठन ने सौंपा ज्ञापन  मकानों की छतों पर झूलते तारों को जल्द ठीक कराने मांग की   समाजहित में कार्य कर रहा संगठन सवर्ण चेतना सभा ने एक बार फिर जनहित से जुडा मुद्दा उठाया है |सवर्ण चेतना छात्रसंघ द्वारा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजय कुमार सिंह को सौंपा गया |   सवर्ण चेतना छात्रसभा के जिलाध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने बताया है कि जनपद के विधानसभा शाहाबाद, गोपामऊ, पिहानी, माधौगंज, मल्लावाॅ, सवायजपुर, पाली, सण्डीला बालामऊ सहित कई कस्बों में बिजली व्यवस्था सही नही है। मानक के अनुसार इन कस्बों को बिजली उपलब्ध नही हो पा रही है। आम जनमानस, छात्र एंव व्यापारी इस बिजली कटौती से परेशान हो रहे है बिजली पूर्ति न हो पाने के कारण आम जनमानस एंव  व्यवसायी परेशान है|उत्तर प्रदेश सरकार एंव प्रशासन इस ओर अपना ध्यान क्रेन्दित नही कर रहे है दूसरी ओर हरदोई शहर में लो-बोल्टेज की समस्या के कारण आम जनमानस परेशान हो रहा है और शहर के कुछ मोहल्ले आजादनगर, सुभाषनगर जहाॅ पर मकानो को छूती हुई ग्यारह  हजार ...