Posts

Showing posts from June 30, 2019

सरकार के खजाने भरे हुए फिर भी मनरेगा में मेट का काम करने वाले कर्मचारियों का एक साल से रुका वेतन, सरपंच को दिया ज्ञापन

Image
5 जुलाई 2019 राजस्थान :- खबर के अनुसार राजस्थान के जिला बारां ग्राम पंचायत भंवरगढ़ के  तहसील किशनगंज में मननरेगा  में मेट का काम करने वाले कर्मचारियों को एक साल का वेतन नही मिला है इस संबंध में कर्मचारियों ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा है जिसमे कर्मचारियों को शीघ्र वेतन देने की मांग की गई है इस घटना से लगता है कि दाल में कुछ काला नही है बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है । उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2018 से जून 2019 तक का वेतन बकाया है ऐसे में सवाल ये है कि इस सरकार के खजाने भरे हुए इसके बावजूद मेहनत मजदूरी का काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन एक साल तक क्यों रोका गया ये भी नही सोचा गया कि एक गरीब कर्मचारी अपना व अपने परिवार का पेट कैसे भरेगा क्या इसी प्रकार देश विकास करेगा ??  इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।

(KGMU) मेडिकल कॉलेज में चोर ने लगाई सेंध , तीमारदार का मोबाइल हुआ चोरी

Image
04 जुलाई 2019 लखनऊ :- खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल (KGMU) मेडिकल कॉलेज में चोरों ने सेंध लगाना शुरु कर दिया है गौरतलब है 2 जुलाई 2019 को रात लगभग 2 बजे एक मरीज के तीमारदार का मोबाइल फोन सोते समय चोरी हो गया फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि फोन की अंतिम लोकेशन  शताब्दी अस्पताल में रात 2:20 मिनट पर थी तज्जुब की बात ये हैं की जब इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में करनी चाही तो वहां उपस्थित पुलिस अधिकारी ने इस घटना को चोरी का मामला नही बल्कि गुमशुदा का मामला बता कर टालना चाहा । सवाल ये है की अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों के होते हुए किसी तीमारदार का मोबाइल चोरी हो जाना क्या अस्पताल की सुरक्षा पर सवालिया निशान नही लगाता हैं ? अस्पताल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं लेकिन चोर बेखौफ हैं अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे कर किसी का भी मोबाइल उड़ा सकते हैं । इस मामले में पीड़ित ने पुलिस के आलाधिकारी को पत्र लिख कर अज्ञात चोर पर कार्यवाही की मांग की है ।

(KGMU) मेडिकल कॉलेज में अपनी जान को जोखिम में डाल कर , किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देते हुए बंद द्वार के ऊपर से आते-जाते दिखे लोग , अस्पताल प्रशासन ने लगाया था ताला- देखें वीडियो

Image
04 जुलाई 2019 लखनऊ :- खबर के अनुसार आज लखनऊ के सबसे बड़े अस्पताल (KGMU) मेडिकल कॉलेज में नई ओपीडी के सामने वाले मुख्य द्वार के ऊपर चढ़ कर लोग आते जाते दिखाई दिए अस्पताल प्रशासन ने इस द्वार पर ताला लगाया हुआ था जिसके कारण यहां इलाज कराने आये मरीजो व उनके साथ आये तीमारदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यहां तक की अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोग मुख्य द्वार के ऊपर से आते जाते हुए दिखाई दिए ताज्जुब की बात ये है कि पास ही मौजूद सुरक्षा गार्ड ने द्वार खोलने की जहमत नही उठाई जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्य द्वार के ऊपर नुकीली  सरिया लगी हुई है उसके बावजूद लोग इस द्वार के ऊपर जाने को मज़बूर हैं लेकिन इन लोगों की जान की परवाह अस्पताल प्रशासन को बिल्कुल नही है । इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल प्रशासन जनता की सुरक्षा के प्रति कितना सजग है ? बाहर ये हाल है तो अंदर क्या होता होगा ? सवाल ये है कि अस्पताल प्रशासन जनता के हितों के लिए कितना कार्य करता है ? अपनी जान को जोखिम में डाल कर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देते ये लोग अस्पताल प्रशासन को क्यों नज़र नही...

Facebook ,Instagram और Whatsapp के सर्वर की गति धीमी, उपभोक्ता परेशान

Image
04 जुलाई, 2019  सुबह से ही  भारत सहित USA, UK और UAE में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप यूज़र्स फोटो, वीडियो और फाइलें अपलोड नहीं कर पा रहें हैं। फेसबुक, जो सभी तीन ऐप का मालिक है, ने कहा कि वह इस मुद्दे से अवगत था और "चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहा है"। कंपनी ने असुविधा के लिए माफी मांगी, ट्वीट किया: "हम वर्तमान में डीएम वितरण और नोटिफिकेशन में कुछ समस्याएँ का सामना कर रहे हैं”। "हम इसके सुधार पर काम कर रहे हैं और जैसे ही हमारे पास आपके लिए एक अपडेट होगा, हम उसका अनुसरण करेंगे।" प्रतिद्वंद्वी प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर में भी कुछ दिक्कत आ रही हैं, कुछ उपयोगकर्ताओं के साथ सीधे संदेश भेजने या सूचनाएं प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे। कंपनी का मुख्य सोशल नेटवर्क, उसके दो मैसेजिंग ऐप और इमेज-शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अरबों उपयोगकर्ता हैं। उपयोगकर्ता अभी भी ट्विटर पर पोस्ट करने में सक्षम थे और #instagramdown ट्रेंड करना शुरू कर दिया क्योंकि कई लोगों ने अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ समस्याओं को उजागर करने के लिए साइट का उपयोग किया।

English medium स्कूलों के लिए शिक्षकों का हुआ साक्षात्कार,कुछ ने नही सुना पाई अंग्रेजी कविता तो कुछ भूल गए साधारण मींनिग

Image
03 जुलाई, 2019 हरदोई  1129 शिक्षकों का होना है साक्षात्कार  जनपद में चयनित किये गए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिये राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरव्यू लिया गया ये इंटरव्यू उन शिक्षकों का लिया गया जिन शिक्षकों ने अभी कुछ दिन पहले हुई लिखित परीक्षा को पास कर लिया था साक्षात्कार को जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया।  जनपद में ब्लाक स्तर पर खोले गए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिये अभी कुछ दिनों पूर्व लिखित परीक्षा ली गयी थी जिसके बाद उन्होनें लिखित परीक्षा पास कर ली उन्हीं का आज राजकीय इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कई शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रोल नम्बर 1-580 शिक्षकों का साक्षात्कार लिया।  उन्होंने बताया कि 581से 1129 शिक्षकों का कल इंटरव्यू लिया जाएगा | यह इंटरव्यू उन शिक्षकों का लिया जा रहा है जिन्होंने अभी हाल में हुई लिखित परीक्षा को पास कर लिया था तथा इंटरव्यू में उनके ज्ञान का परीक्षण किया जा रहा है कि क्या यह लोग इंग्लिश माध्यम के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा...

FB वॉल पर प्रेमिका की तस्वीर लगाने पर की गई थी प्रेमी की हत्या

Image
03 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो   कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में ही प्रेमिका के घर वालों नें प्रेमी की हत्या की थी |युवक को लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मौत की नींद सुलाकर आंझी के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया |   कोतवाली शाहाबाद के अन्तर्गत अल्हापुर सैदीखेल निवासी हेमंत मिश्रा पुत्र विमल किशोर की हत्या एक जुलाई को हत्या कर आंझी में रेलवे लाईन पर फेंक दिया गया था|गुनाह ये बताया जा रहा है मृतक ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर अपने फेसबुक पर साझा कर दी जिससे प्रेमिका के नाराज परिजनों की हत्या कर दी |  पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि मृतक की कॉल डिटेल निकलवाने से घटना का खुलासा हुआ है  जिससे पता चला कि  मृतक को जिन लाठी-डंडो से पीटा  गया वह भी बरामद हो गये |हत्यारोपी गॉव के ही दिनेश राठौर व उसके पुत्र विवेक, अभिषेक व भाई सुरेश राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |

आरक्षण के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने वाले लोग आज भाग्यश्री कश्यप पिटाई मामले में चुप्पी साधे हुए हैं समाज की बहू बेटियों के सम्मान की रक्षा करने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं सच्चे हालात की एक सच्ची तस्वीर आप तक पहुंचा रहा हूं -रनजीत कश्यप पत्रकार

Image
01 जुलाई 2019

रैली निकालकर वृक्षारोपण करने का दिया संदेश

Image
  30 जून, 2019 हरदोई, ब्यूरो |  दैनिक समाचार पत्र की ओर से पौधों की बारात नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के आवास से पौधों की बारात प्रारंभ हुई जिसमें चेयरमैन नसरीन बानो ने भी शिरकत की।  पौधों की बारात चौक डाकघर, बैंक ऑफ इंडिया व राम वाटिका होते हुए वापस खेड़ा बलाय कोट आकर समाप्त हो गई जहां पौधारोपण किया गया। बरात में शामिल लोग अपने हाथों में पौधे लिए हुए थे। देखने में बहुत ही खूबसूरत नजारा लग रहा था।   इस मौके पर पूर्व विधायक आसिफ खां, पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम दीक्षित,डॉक्टर सलीम सिद्दीकी, सभासद तारिक खान ,डॉ आशीष अवस्थी, दुर्गेश गुप्ता,सचिन कुमार व अनीस अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।