सरकार के खजाने भरे हुए फिर भी मनरेगा में मेट का काम करने वाले कर्मचारियों का एक साल से रुका वेतन, सरपंच को दिया ज्ञापन
5 जुलाई 2019 राजस्थान :- खबर के अनुसार राजस्थान के जिला बारां ग्राम पंचायत भंवरगढ़ के तहसील किशनगंज में मननरेगा में मेट का काम करने वाले कर्मचारियों को एक साल का वेतन नही मिला है इस संबंध में कर्मचारियों ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा है जिसमे कर्मचारियों को शीघ्र वेतन देने की मांग की गई है इस घटना से लगता है कि दाल में कुछ काला नही है बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है । उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2018 से जून 2019 तक का वेतन बकाया है ऐसे में सवाल ये है कि इस सरकार के खजाने भरे हुए इसके बावजूद मेहनत मजदूरी का काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन एक साल तक क्यों रोका गया ये भी नही सोचा गया कि एक गरीब कर्मचारी अपना व अपने परिवार का पेट कैसे भरेगा क्या इसी प्रकार देश विकास करेगा ?? इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।