Posts

Showing posts from July 7, 2019

एफआईआर में दी गई अधूरी जानकारी के आधार पर आल्टो गाड़ी की जगह उठा ली स्विफ्ट डिज़ायर कार , लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर लगा सवालिया निशान

Image
12 जुलाई 2019 लखनऊ :- उत्तरप्रदेश की सबसे तेज तर्रार और हाईटेक लखनऊ पुलिस के एक अनोखे कारनामे ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है । जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना गोमती नगर के अंतर्गत रहने वाली महिला गीता सिंह ने 19/06/2019 को गोमती नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे कहा गया था कि 18/06/2019 को  एक आल्टो कार में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला का गेट तोड़ कर अंदर आने का प्रयास किया जिससे महिला को चोट लगी और वो गिर गई महिला के अनुसार उस आल्टो कार का नंबर up 32 .........1523 बताया गया महिला के अनुसार उसे पूरा नंबर ( अल्फाबेट) याद नही थे साथ ही महिला ने बताया कि ये घटना उसके घर के आगे लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है जिसमे आल्टो गाड़ी साफ दिखाई दे रही है । लेकिन पुलिस ने क्या किया ? पुलिस ने गाड़ी के अधूरे नम्बर की जानकारी के आधार पर एक अन्य कार स्विफ्ट डिज़ायर UP 32 HA-1523 नंबर की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया । -अब सवाल ये उठता है कि जब महिला ने आल्टो कार बताई तो पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार क्यों कब्जे में ले ली ? -महिला ने अधूरा आल्टो गाड़ी का नंब...

एक परिवार के तीन किशोरों की तालाब में डूबने से मौत ,घर में मची चीख-पुकार

Image
12 जुलाई, 2019  हरदोई   सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र कन्हैया (14), अनुज (09) और उनके ही परिवार के गोपी (15) पुत्र आनंद तिवारी गांव के बाहर तालाब में नहाने गए थे नहाते समय गहरे गड्ढे की तरफ चले गये लेकिन उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला जिससे तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों समेत 3 किशोरों की मौत हो गई |प्रशासन द्वारा लेखपाल को मौके पर भेजकर पूरी जानकारी करवा ली गई है जिससे परिवार को आर्थिक मदद हो सके |एक ही परिवार के तीनों किशोरों की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | रिपोर्ट : संतोष कुमार 

गरीबों के मसीहा बने उप निरीक्षक राहुल सिसौदिया नें एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

Image
12 जुलाई, 2019 हरदोई  ,ब्यूरो   उत्तर प्रदेश पुलिस की टैग लाइन ' सदैव आपकी सेवा में तत्पर' इन दिनों शहर में कुछ पुलिस कर्मियों के अच्छे कामों से चर्चा का बिषय बनी हुई है |   शहर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ही परिवार की 03 बेटियों को रेलवेगंज चौकी प्रभारी राहुल सिसोदिया ने गोद लेकर उनकी बारहवीं तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी  समय आते ही राहुल अपनी जिम्मेदारी नही भूले और आज उनकी पढ़ाई का कोर्स दिलवाकर स्कूल की फीस भी जमा की।   आपको बता दें इससे पहले भी राहुल सिसोदिया ने  कई ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर चुके है उनके इस कार्य से पूरे जनपद से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना हो रही है | 

खोए हुए 40 मोबाइल बरामद, एक गिरफ्तार

Image
12 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो   जनपद की पुलिस इन दिनों चर्चा में रहती है क्योंकि जनपद के मुखिया जनपद में अपराध कम करने की कोशिश में सदैव लगे रहते है जिससे कोशिश लगातार रंग ला रही है |  हरदोई पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से चोरी हुए 40 मोबाइल बरामद कर लिए हैं जिनकी कुल कीमत तकरीबन पॉच लाख है वहीं पुलिस ने एक मोबाईल स्नैचर भी गिरफ्तार किया है जो कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के गुजरई गांव निवासी इस्लाम पुत्र सवराक खां है। मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया है। खोए हुए  मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिकों ने खुशी जाहिर कर हरदोई पुलिस का आभार व्यक्त किया |

उत्तरप्रदेश की मऊ जेल का वीडियो वायरल, नशे के काले करोबार की खुली पोल , जेल बनी अय्याशी का अड्डा ,वीडियो में अधिकारियों पर लगाये गए गंभीर आरोप

Image
10 जुलाई 2019 उत्तरप्रदेश मऊ :- उत्तरप्रदेश की कई जेलों में फैले भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल हो चुके है जिनमे साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से उत्तरप्रदेश की जेलों में भ्रष्टाचार चरम पर है जेल मोटी कमाई का जरिया बन चुकी है वीडियो में एक कैदी जेल प्रशाशन की पोल खोलता हुआ दिखाई दे रहा है वीडियो में बताया जा रहा है कि जेल में किस तरह नशे का काला कारोबार फल फूल रहा है कैदियो के हाथ मे एंड्राइड मोबाइल भी मौजूद है  वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य को देख कर लगता है कि पैसे के दम पर जेल में भी घर जैसा आराम पाया जा सकता है  जेल अब जेल नही बल्कि अय्याशी का अड्डा बन चुकी हैं यही नही वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बता रहा है कि किस तरह जेल में नशे का गंदा खेल खेला जा रहा है जेल अब  मोटी कमाई का अड्डा बन चुकी है इसी तरह कुछ दिनों पहले मुरादाबाद जिला जेल का वीडियो भी वायरल हुआ था यही नही उन्नाव, रायबरेली जेल के वीडियो भी वायरल हो चुके है लेकिन इन वायरल वीडियो से जेल प्रशासन ने कोई सबक नही सीखा है जिसके बाद अब ये मऊ जिला जेल का वीडियो सामने आया है देखिए वीडियो -

ABVP के 70वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी मनाकर किया वृक्षारोपण

Image
10 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें स्थापना दिवस पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कछौना ब्लाक की खंड विकास अधिकारी सपना अवस्थी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ल एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम् मंचासीन रहे।   कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इसके बाद परिषद के कार्यकर्ता निशीश गुप्ता के द्वारा परिषद गीत के माध्यम से छात्रों को देश के लिए देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया।   मुख्य अतिथि ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन है वह देश के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका रखता है।   रामचंद्र शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता एक अनुशासित कार्यकर्ता है जो कि देश के लिए हर समय तन-मन-धन से उपस्थित रहता है एवं सामाजिक कार्यों के लिए भी आगे रहता है।   प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद में लगभग 33 लाख कार्यकर्ता स...

छात्राओं को परेशान करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Image
10 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो  बालिकाओं की सुरक्षा वास्ते महिला पुलिस ने चलाया अभियान  कई संदिग्धों से पूछताछ कर छोडा गया   स्कूल ,कालेजों के आस-पास घूमने वाले मनचलों को पकड़ने के लिए महिला पुलिस ने अभियान शुरु कर दिया है जिससे कई संदिग्ध युवकों से पूंछतांछ कर हिदायत देकर छोड़ा गया |  किसी भी कालेज व स्कूल के बाहर घूमने वाले लोग सदैव पुलिस की नजर में रहेंगे अब लड़कियों को परेशान करने वालों को पुलिस किसी भी हाल में न बकसकर जेल भेजा जायेगा |

ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन ने अवैध कब्जा हटवाने को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Image
08 जुलाई, 2019 हरदोई| ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना के आवाहन पर जिला उपाध्यक्ष खालिद हुसैन 'शानू' व सदर तहसील अध्यक्ष रिज़वान अहमद खान ने उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर पी.के. गुप्ता के मकान पर अवैध कब्जा हटवाने को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मॉग की|   आपको बता दें कि कोतवाली शहर क्षेत्र के  गाँव सकतपुर नि. कल्लू सिंंह ने अनाधिकृत रूप से मकान पर कब्जा कर लिया जिससे पीडित पत्रकार ने उक्त भू-माफिया पर कार्यवाही करने तथा मकान खाली कराने के लिये पुलिस अधीक्षक से लेकर जिला प्रशासन से  शिकायत की सबसे बडी बात यह है कि उक्त घटना को 25 दिन होने के बावजूद प्रशासन की नींद न खुलने से पत्रकार को न्याय नहीं मिल सका,अब ये देखना है कि प्रशासन उक्त घटना पर कितना संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई के आदेश देता है?  ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार विपुल मिश्रा , शक्ति मिश्रा, राममिलन यादव ,फहरान सागरी, अजीत सिंह, संतोष कुमार ,शिव शर्मा, सचिन सिंह के साथ संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे | SDM को ज्ञापन सौंपतें ग्रा०प०एसो० के पदाधिकारी | ...

(KGMU) लखनऊ मेडिकल कॉलेज की सबसे लचर स्वास्थ्य सेवाएं , सरकारी अस्पताल होते हुए भी यहां सिरिंज से लेकर दवा, इंजेक्शन, व अन्य सामान की जीएसटी सहित पूरी कीमत दे कर खरीदना पड़ता है , अस्पताल में भी दवाओं के वसूले जाते हैं अच्छे-खासे दाम

Image
07 जुलाई 2019 लखनऊ:- आज आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहै है जो उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने के लिए काफी है दरसल हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ( KGMU ) की जो कहने को तो सरकारी है लेकिन यहां इलाज कराने आने से पहले आप को अपनी जेब मजबूत करके ही आना होगा क्यों कि यहां चिकित्सा संबंधी सभी सामान बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है चाहे मरीज कितना भी गंभीर स्थिति में क्यों न हो लेकिन उसे इंजेक्शन तभी लगेगा जब आप बाहर से सिरिंज व इंजेक्शन ले कर आएंगे दवा से लेकर यूरिन का सेम्पल रखने के लिए प्लास्टिक की छोटी सी डिब्बी भी बाहर से लानी पड़ती है । कुछ  दवा अस्पताल के अंदर भी मिल जाती है लेकिन हर एक दवा की अच्छी खासी कीमत वसूली जाती है वो भी GST के साथ । एक और बात ये है कि मरीज के साथ आने वाले तिमारदरों को हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए दौड़ाया जाता है । अस्पताल में भारी भरकम स्टाफ होते हुए भी सेम्पल जांच, रिपोर्ट लाना, पेमेंट जमा करना आदि तीमारदारों को ही करना पड़ता है । कुछ तीमारदार अशिक्षित भी होते हैं तो किसी को यहां के लंबे भूल-भुलैया वाले रास्तो की या जांच...