एफआईआर में दी गई अधूरी जानकारी के आधार पर आल्टो गाड़ी की जगह उठा ली स्विफ्ट डिज़ायर कार , लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर लगा सवालिया निशान
12 जुलाई 2019 लखनऊ :- उत्तरप्रदेश की सबसे तेज तर्रार और हाईटेक लखनऊ पुलिस के एक अनोखे कारनामे ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है । जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना गोमती नगर के अंतर्गत रहने वाली महिला गीता सिंह ने 19/06/2019 को गोमती नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे कहा गया था कि 18/06/2019 को एक आल्टो कार में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला का गेट तोड़ कर अंदर आने का प्रयास किया जिससे महिला को चोट लगी और वो गिर गई महिला के अनुसार उस आल्टो कार का नंबर up 32 .........1523 बताया गया महिला के अनुसार उसे पूरा नंबर ( अल्फाबेट) याद नही थे साथ ही महिला ने बताया कि ये घटना उसके घर के आगे लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है जिसमे आल्टो गाड़ी साफ दिखाई दे रही है । लेकिन पुलिस ने क्या किया ? पुलिस ने गाड़ी के अधूरे नम्बर की जानकारी के आधार पर एक अन्य कार स्विफ्ट डिज़ायर UP 32 HA-1523 नंबर की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया । -अब सवाल ये उठता है कि जब महिला ने आल्टो कार बताई तो पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार क्यों कब्जे में ले ली ? -महिला ने अधूरा आल्टो गाड़ी का नंब...