Posts

Showing posts from July 21, 2019

विकास कार्य के लिए मिले पैकेज में गोलमाल की आशंका , पूर्व विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर की जांच की मांग

Image
27 जुलाई 2019 यूपी गाजियाबाद - खेकड़ा के पूर्व विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र भेजकर खुलासा किया है कि सन 2005-06 में लोनी के विकास के लिए मिले 500 करोड रुपए के विशेष पैकेज पर भ्रष्ट अफसरों का साया पड़ा हुआ है पत्र में जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया है कि लोनी के लिए यूआइडीएसएसएमटी योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना के तहत सीवर लाइन एवं पानी की लाइन हेतु कराए गए कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए, लेकिन अफसरों द्वारा जांच के नाम पर गोलमोल किया गया है। लगातार शासन के उच्च अफसरों द्वारा पूर्व विधायक माननीय मदन भैया जी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है कि आपके पत्र के आधार पर उत्तर प्रदेश जल निगम को इस प्रकरण में सीएसई की जांच करवाई जा रही है, यह पत्राचार सन 2009 से चल रहा है 10 साल बाद भी लोनी के विकास के लिए होने वाले कार्य जमीन पर नहीं उतरे हैं जो हुए भी है उनमें भी घटिया क्वालिटी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। पूर्व विधायक मदन भैया ने आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर केवल औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है और लोनी की आबादी बढ़ रही है, ऐसे में विकास कार्य ना होने के का...

पिता ने अपने ही पुत्र की डंडे से पीटकर की हत्या, मुकदमा दर्ज

Image
26 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो |  कोतवाली लोनार क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मत गई जब एक पिता ने अपने ही पुत्र को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला |पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |  लोनार कोतवाली के अंतर्गत लोनार गॉव में ही एक पिता ने अपने पुत्र को पीट-पीटकर कर हत्या कर दी |  लोनार निवासी रिशीराम (36) पुत्र भूरे, कवाड का काम करता था जिससे परिवार में पत्नी करुणा, एक पुत्र कृष्णा  व एक पुत्री का भरण पोषण करता था, कहा ये भी जाता है कि मृतक शराब का आदी था जिससे परिवारीजनों को आय दिन परेशान करता रहता था व झगडा फसाद भी करता रहता था| कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है |

बिजली व्यवस्था चरमराने से सवर्ण चेतना सभा ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
25 जुलाई, 2019 हरदोई ,ब्यूरो   जनपद की बदहाल बिजली व्यवस्था के विरोध में सवर्ण चेतना सभा ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ लालटेन भी भेंट की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों के हाथो में हाथ से बने हुये पंखे, लालटेन, फ्यूज बल्ब, दफ्ती को हाथ में लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया।  सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जनपद की चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर जन प्रतिनिधि और प्रशासन मूख दर्शक बना हुआ है। इस पर भी कई अधिवक्ताओ ने सवाल उठाये।  विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायलय के अधिवक्ता आदर्श दीपक मिश्र ने कहा जनपद की खराब बिजली व्यवस्था अगर जल्द न सुधरी तो शासन-प्रशासन से आम जनमानस के साथ संगठन के लोग आर पार की लड़ाई को लड़ने पर विवश होगें। कहा ,खराब बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी जनपद के जन-प्रतिनिधियों एवं प्रशासन की है जो पूर्णरूप से आम जनमानस को निजात दिला पाने में सक्षम नहीं है यदि व्यवस्था में जल्द परिवर्तन नहीं आया तो संगठन के पदाधिकारी बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों क...

फूलनदेवी ( द आयरन लेडी ऑफ इंडिया ) जिन्होंने गैंगरेप किया उन्हें लाइन में खड़ा करके गोलियों से उड़ा दिया था

Image
25 जुलाई 2019 नई दिल्ली :- फूलन देवी जिन्हें विश्व की चौथी तथा भारत की प्रथम आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है आज ही के दिन 25 जुलाई 2001 को जब वह 38 वर्ष की थी उनके घर के सामने उनकी हत्या कर दी गई थी फूलनदेवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को जालौन जिले के पुरवा गाँव में हुआ था वे एक मल्लाह समाज से थी जिसके कारण उन्हें अक्सर जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ता था महज 11 वर्ष की उम्र में उनकी शादी एक पुट्टी लाल नाम के एक वृद्ध व्यक्ति से करा दी गई उम्र में काफी अंतर होने के कारण तथा वैचारिक मतभेद के चलते घर मे आपसी कलह बढ़ गई तथा फूलनदेवी अपने पति का घर छोड़ कर अपने माता पिता के घर वापस आ गई इसके बाद जब वह 15 वर्ष की थी तब उनके साथ गाँव के ही कुछ दबंगों ने दुष्कर्म किया यही नही दबंगो ने कई बार उनके माता पिता के सामने भी उनके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया इतने में भी जब उनका पेट नही तो एक दस्यु गैंग से मिल कर फूलनदेवी का अपहरण करा लिया गया तथा वहां भी लगातार 3 हफ्तों तक उनके साथ गैंगरेप किया गया स्वाभिमान पर की गई बार बार चोट ने फूलनदेवी को अंदर से इतना कठोर बना दिया था कि अब उनपर किसी जुल्म ...

आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, विवाद में मंदिर तोड़े जाने की घटना आयी सामने

Image
23 जुलाई 2019 उत्तरप्रदेश:- फिर हुई आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश एक तरफ जहां हमारा देश विकास की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है वही कुछ असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द बिगाड़ने से भी बाज़ नही आ रहे हैं । ताज़ा मामला जिला बरेली तहसील बहेड़ी के गांव मिलक पचौरा का बताया जा रहा है  यहां समुदाय विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक झगड़े व मारपीट के विवाद में मंदिर तोड़ने की घटना सामने आई है घटना 21 जुलाई की सुबह की बताई जा रही है घटना स्थल गांव मिलक पचौरा में समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं तथा यहां के हिन्दू समुदाय के लोगो का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व आए दिन उन्हें परेशान करते हैं तथा उनके घरों में घुस कर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनकी सुनवाई नही कर रहा है तथा ऐसे माहौल में उनका जीना मुहाल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां हिन्दू आबादी लगभग 150 है तथा समुदाय विशेष के लोगो की आबादी लगभग 700 है घटना से लगता है कि कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं । ये मामला जांच का विषय है लेकिन बरेली प्रशासन को इस...

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बालगंगाधर तिलक व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने मनाई जयंती

Image
23 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो   मंगलवार को शहर स्थित शहीद उद्यान पार्क में सामाजिक संगठन क्रान्तिकारी जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा अमर क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद तथा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक व  समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई |  कार्यक्रम में संगठन के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने माल्यार्पण कर नमन करते हुए सभी पदाधिकारियों को वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बारे में बताया |श्री सिंह ने कहा कि 17 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी दल 'हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' में सम्मिलित हो गए दल में उनका नाम क्विकसिल्वर तय किया गया |पार्टी की ओर से धन एकत्र करने में वह सबसे आगे थे आजाद सांडर्स वध ,सेंट्रल असेंबली में भगत सिंह द्वारा बम फेंकना, वायसराय में ट्रेन को बम से उड़ाने की चेष्टा सब में नेता वही थे उन्होंने काकोरी कांड में सक्रिय भाग लिया ऐसे अमर क्रान्तिकारी बलिदानी को शत्-शत् नमन करते हैं |   मुकेश विक्रम सिंह ने बाल गंगाधर तिलक के बारे में बताया कि तिलक जन्म से ही केशव गंगाधर...

सोनभद्र सामूहिक हत्याकांड मामले में विवादित भूमि के (1955) के अहम दस्तावेज गायब, जांच लटकी

Image
23 जुलाई 2019 सोनभद्र - मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में भूमि विवाद को लेकर उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में हुए सामूहिक नरसंहार मामले की जांच बीच मे रोक दी गई है इसके पीछे इस केस से जुड़े अहम दस्तावेज गायब होने का हवाला दिया जा रहा है । आपको बता दें कि इस सामूहिक नरसंहार में गोंड समाज के 10 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी । मामले में आरोपी ग्राम प्रधान 32 ट्रेक्टर में लगभग 300 आदमी तथा लाठी, डंडे , बंदूख लेकर विवादित जमीन पर कब्ज़ा करने के उद्देश्य से आया था इसके बाद सोची समझी योजना से इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया । खबर के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच को लेकर तीन सदस्सीय कमेटी का गठन किया था लेकिन राजस्व विभाग में 1955 की महत्वपूर्ण फ़ाइल न मिलने के कारण जांच बीच में रोक दी गई है जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए फ़ाइल न मिलने की बात कही है आपको बता दें कि राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जा रही थी कि इस भूमि विवाद के पीछे की क्या सच्चाई है कैसे ये जमीन संस्था के नाम हुई फिर कैसे ग्राम प्...

सोनभद्र सामूहिक नरसंहार का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - देखिए वीडियो

Image
23 जुलाई 2019 सोनभद्र - उत्तरप्रदेश के बहुचर्चित सामूहिक नरसंहार का लाइव वीडियो सोशल मीडिया और वायरल हुआ है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सिर्फ गोलियां ही नही चली बल्कि मौके पर लाठी, डंडे तथा अन्य हथियारों से भी गोंड समाज के लोगो के ऊपर हमला किया गया था तथा कथित ग्राम प्रधान यज्ञदत्त लगभग 32 ट्रेक्टर में 300 आदमियों को लेकर विवादित भूमि पर कब्ज़ा करने आया था इस हमले में गोंड समाज के 10 लोग मारे गए तथा बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है इन मे से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है । देखें वीडियो -

सोनभद्र सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही व पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग , कश्यप, निषाद, मछुआ समाज के लोगो ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Image
22 जुलाई 2019 सम्भल:- सोनभद्र सामूहिक हत्याकांड से देश मे हड़कंप मचा हुआ है इस मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल भी तेज हो गई है विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है योगी सरकार इस हत्याकांड के पीछे कांग्रेस व सपा से जुड़े तार तलाशने में जुटी है मरने वाले सभी 10 लोग कश्यप (कहार) की उपजाति गोंड समाज से थे इन सब के बीच इस घटना को लेकर देश भर के कश्यप, निषाद , मछुआ समाज के लोगो मे रोष व्याप्त है समाज के संगठन इस भयानक नरसंहार पर लगातार हत्या आरोपियों पर कठोर कार्यवाही व पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं । इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं - विवादित भूमि पर कब्ज़ा करने के लिए करीब 32 ट्रैक्टर में लगभग 300 लोगो का एक जगह इकट्ठा होना तथा गोंड समाज के लोगो पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करना ये सब अचानक नही किया जा सकता महीनों की तैयारी के बाद शायद इस घटना को अंजाम दिया गया होगा । लगभग 300 लोग बिना अनुमति एक जगह जमा हो गए और प्रशासन को कानोकान खबर तक नही हुई इस बात पर यकीन करना बड़ा मुश्किल है ये घटना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है । एक ग्राम प्रधान इस घटना को...