Posts

Showing posts from July 28, 2019

विशाल नाथ नगरी परिक्रमा का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा संघ की तरफ से की गई सातो नाथ की परिक्रमा

Image
02 अगस्त 2019 बरेली :- उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय सेवा संघ की तरफ से कल 01 अगस्त 2019 को विशाल नाथ नगरी परिक्रमा का आयोजन किया गया जो कि प्रातः 5: 30 बजे से बाबा श्री त्रिवटीनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई तथा सातों नाथ की परिक्रमा की गई इसमें बनखंडी नाथ, पशुपतिनाथ, धोपेश्वर नाथ, तपेश्वर नाथ, मणिनाथ, बाबा अलखनाथ, परिक्रमा में अधिक से अधिक भोले भक्त शामिल हुए हर मंदिर पर जल चढ़ाया पूजा आरती की गई और कई स्थानों पर स्वागत भी किया गया पुष्प वर्षा की गई पैदल परिक्रमा में राष्ट्रीय सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सोनू ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी पवन देव झा, जिलाध्यक्ष आशीष सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष दीपक राजपूत, जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला मंत्री पुनीत सिंह, जिला महामंत्री दिव्यांश सक्सेना, महानगर अध्यक्ष पंकज राजपूत, बृजेश मिश्रा, राम देव झा, इत्यादि लोग शामिल हुए सभी कावरिया यात्री बोलो ने जल चढ़ाया था काफी अच्छा माहौल रहा काफी लोग भारी संख्या में आए थे और काफी आनंद आ रहा था पुनीत सिंह, जिला महामंत्री दीपांशु सक्सेना, महानगर अध्यक्ष पंकज राजपूत, बृ...

शिवसेना ने की उन्नाव रेपकांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के लिए फांसी की सजा की मांग

Image
02 अगस्त 2019 मुरादाबाद :- उत्तरप्रदेश की मुरादाबाद शिवसेना की तरफ से कल 01 अगस्त 2019 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉo रामेश्वरदयाल तुरैहा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मुरादाबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में उन्नाव रेप कांड मुख्य मुद्दा रहा शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप व हत्याकांड पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की बैठक में जिलाध्यक्ष रामेश्वरदयाल तुरैहा ने कहा कि भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप व हत्या का आरोप है तथा पीड़िता का लगभग पूरा परिवार समाप्त कर दिया गया है सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने  भाजपा सरकार पर आरोपी विधायक के संरक्षण का भी आरोप लगाया उन्होंने इस केस की जांच सीबीआई द्वारा कराने , फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्दमा चलाने व आरोपी विधायक के लिए फांसी की सजा की मांग की इस बैठक में ओम प्रकाश सैनी ,लाला रामऔतार सागर, राजेन्द्र सागर, मंजू राठौर , अंकित सपड़ा, इंद्रजीत सिंह , गुड्डू सैनी, विजय सेठ, राकेश प्रजापति , सौरभ ...

पत्रकार मोहित बाथम को मिल रही झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी

Image
01 अगस्त 2019 झींझक:- कानपुर देहात के पत्रकार मोहित बाथम ने अपनी फेसबुक एकाउंट से सनसनीखेज खुलासा किया है उन्होंने लिखा है कि उन्हें किसी खबर को लेकर कुछ दबंगो द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है साथ ही उन्होंने ये भी आशंका जाहिर की है कि उन्हें झूठे केस में भी फसाया जा सकता है इस दौरान अपनी पोस्ट में उन्होंने किसी "सरकारी धर्मशाला झींझक" का भी जिक्र किया है जिससे साफ पता चलता है कि मामला कही न कही किसी सरकारी धर्मशाला से जुड़ा हुआ है उन्होंने पोस्ट में ये भी लिखा है कि उन्होंने इस विषय पर प्रशासन को अवगत करा दिया है केंद्र से लेकर प्रदेश तक बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये गए हैं सच्चाई लिखने पर पत्रकार को कोई भी धमका देता है यही नही पत्रकारों के विरुद्ध आईटी एक्ट के भी जम कर दुरुपयोग किया जा रहा है सरकार की इसी अनदेखी के चलते लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है ये बात अकेले एक पत्रकार के साथ नही हो रही है मोहित जैसे पता नही कितने और ऐसे पत्रकार होंगे जो डर के साये में जीते हैं सच्चा...

एसएमसी के वाईस चैयरमैन भुवनेश सिंघल ने खोली दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्कूलों के दावे की पोल

Image
31 जुलाई 2019 दिल्ली :- खबर के अनुसार दिल्ली स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के वाईस चेयर मैन भुवनेश सिंघल ने दिल्ली सरकार के उस दावे की पोल खोली है जिस दावे के तहत दिल्ली सरकार स्कूलों के उच्चस्तरीय विकास की बात करती है भुवनेश सिंघल का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का झूठ बेनकाब हो गया है आज स्टेट मैनेजर ससपेंड हुआ है तथा आगे अन्य दोषियों पर भी कार्यवाही होगी उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत के लिए जिम्मेदार बड़ी मछलियां अभी पकड़ से बाहर हैं दिल्ली सरकार के स्कूल वर्ल्ड क्लास नही थर्ड क्लास हैं, शिक्षा का अधिकार तो दूर बेसिक सुविधाएं भी नही दी जा रही हैं, बच्चों को पीने का पानी नही है, छोटा सा एक टॉयलेट है जिसमे मात्र 5 सीट हैं, छत टपकती है बच्चे परेशान हैं, टीन के नीचे पढ़ाई होती है, पंखें तक खराब हैं, cctv कैमरे जानबूझकर बन्द रखे जाते हैं, सीवर अक्सर ओवरफ्लो रहता है, बच्चे पेंट में लैट्रिन तक कर देते हैं, बच्चों से 2 लीटर पानी की बोतल जबरन मंगाई जाती हैं, आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं, बच्चों की पिटाई और शिक्षक का न पढ़ाना आम बात है, ब्लैक बोर्ड लाने व ले जाने की रोज की जिम्मेदारी भी...

निकाली गई महाकाल शिव की भव्य पालकी शोभा यात्रा , उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

Image
30/07/2019 उत्तरप्रदेश - श्रवण मास में शिव आराधना का विशेष महत्व होता है इसी क्रम में  जिला बरेली के अंतर्गत बाबा महाकाल की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई जो कि सेठ गिरधारी लाल मंदिर, श्यामगंज नाथ नगरी बरेली धाम से आरंभ हो कर श्यामगंज, मट की चौकी, घंटाघर, नावेल्टी चौराहा, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, श्यामगंज में पहुंची इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा संघ की टीम शामिल रही इस सुअवसर पर  प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सोनू ठाकुर, जिला अध्यक्ष आशीष सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी पवन देव झा, जिला उपाध्यक्ष दीपक राजपूत , जिला मंत्री पुनीत सिंह, जिला महामंत्री दिव्यांशु सक्सेना, महानगर अध्यक्ष पंकज राजपूत इत्यादि लोग शामिल हुए रिपोर्ट -  सुमित कश्यप बरेली

कई संस्थाओं ने किया पौधारोपण , पर्यावरण की सुरक्षा का दिया संदेश

Image
31 जुलाई 2019 झज्झर हरियाणा - साल्हावास तहसील में संस्थाओं ने किया पौधारोपण। मन्गौरी सेवा समिति और आम जन विकास सेवा समिति ने गांव साल्हावास की उप तहसील परिसर में समिति प्रधान तिलक राज शर्मा बाधोत और नायब तहसीलदार आजाद सिंह भोरिया कि अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि हम सभी को पेड़ पौधे लगवाने चाहिए और सभी क्षेत्रवाशीयो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। समाजसेवी प्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था कई जिलों में जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करती है और लोगों को पेड पौधों की आवश्यकता के बारे में जानकारी देती है और जगह जगह पेड़ पौधों लगवाती है और उनकी देखभाल भी करतीं हैं पेड़ पौधे लगाऔ पर्यावरण बचाओ इस उद्देश्य के तहत हमारे साथ जुड़े और समाजकल्याण में सहयोगी बने। समिति समय-समय पर समाजकल्याण के लिए कार्य करती हैं। इस मौके पर मन्गौरी सेवा समिति प्रधान तिलक राज शर्मा बाधोत, प्रधान प्रदीप शर्मा झांसवा, आजाद सिंह भोरिया तहसीलदार रोहतक,यतेन्द्र जाखड़ झांसवा, सोमबीर लडायन, अरविंद खापडवास, धर्मवीर नम्बरदार झ...

अब डाकघर में मिलेगा गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल, DM ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Image
30 जुलाई, 2019 हरदोई    मंगलवार को मुख्य डाकघर में जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा गंगोत्री के शुद्ध गंगाजल का उदघाटन किया गया|इस पहल से घर-घर गंगाजल पहुचाने मे लोगों को सहूलियत होगी अब आप शुद्ध गंगोत्री का गंगाजल अपने नजदीकी डाकघर से बहुत कम मूल्य में खरीद सकते है।  DM पुलकित खरे ने आज मुख्य डाकघर पहुँच फीता काटकर गंगोत्री के शुद्ध गंगाजल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा डाकघर अब लोगों की आस्था को नए विश्वास के साथ जोड़ने का काम करेगा।   DM श्री खरे ने सीडीओ आनन्द कुमार के साथ काउंटर से गंगाजल खरीदा और लोगो की आस्था को प्रणाम किया।  रिपोर्ट : संतोष कुमार

जिला बरेली अंतर्गत आवारा गोवंश खाएगा हरा चारा, प्रधानों को बांटी नेपियर घास

Image
30 जुलाई 2019 यूपी - जिला बरेली अंतर्गत आवारा गोवंश खाएगा हरा चारा, प्रधानों को बांटी नेपियर घास गो आश्रय स्थलों में रहने वाले गोवंश के अब सूखे भूसे के साथ हरा चारा भी मिलेगा। गो आश्रय स्थलों की खाली जमीन पर नेपियर घास उगाई जाएगी। आईवीआरआई ने गोवंश के लिए प्रशासन को मुफ्त नेपियर खास की पौध मुहैया कराई है। सोमवार को सीडीओ ने सभी 144 गौशाला से संबंधित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को नेपियर घास की पौध सौंप दी। सोमवार को सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों के साथ मीटिंग की। गौशालाओं में गोवंश की बेहतर देखरेख को लेकर प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को हिदायत भी दी गई। सीडीओ ने गौशाला की जमीन पर पौध रोपण कराने को कहा। पौधों की देखरेख के लिए मनरेगा से जॉब कार्ड धारी मजदूर की तैनाती करने को कहा है। जो गोवंश की देखभाल भी करेंगे। मजदूर को रोजाना 182 रुपए दिए जाएंगे। ग्राम प्रधानों को गौशाला में वर्मी कंपोस्ट पिट बनवाने को कहा है। ताकि गोवंश के गोबर से कंपोस्ट खाद तैयार किया जा सके। गोवंश को हरा चारा खिलाने के लिए सीडीओ ने नेपियर खास ...

आठ साल की मासूम से अश्लील हरकत के आरोप में इमाम गिरफ्तार

Image
29 जुलाई 2019 बरेली - खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के जिला बरेली तहसील नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले कस्बे में घटी इस घटना से सनसनी फैल गई है सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यहां के एक इमाम पर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है ये मामला थाने पहुंचा चुका है  बताते चलें ज़िला रामपुर निवासी इमाम मुनीर अहमद पर नवाबगंज कस्बे की 8 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है स्थानीय पुलिस ने आरोपी इमाम पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार आरोपी इमाम कस्बे की ही एक मस्जिद में इमामत करता है पीड़ित बच्ची द्वारा पूरा घटनाक्रम जब परिजनों को बताया गया तब जाकर परिजनों ने थाने में एक लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 354 सहित पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है  बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी को रात में ही गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस को सावधानी से कार्य करना पड़ रहा है आरोपी के पक्षकार सुबह से ही थाने में आरोपी को छुड़ाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं   रिपोर्टर - सुमित कश्यप बरेली

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति की सत्यापन व लॉक करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई -वी.के दुबे

Image
29 जुलाई, 2019  हरदोई   जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने कहा है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 कक्षाओं से सम्बन्धित डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने, लाॅक करने के लिए कार्यवाही की प्रस्तावित समयावधि 01 जून से 15 जुलाई के स्थान पर संशोधित समय 01 जून 2019 से 31 जुलाई 2019 किया गया हैं इस अवधि में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस से सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना निर्धारित है | रिपोर्ट : आशीष सिंह, हरदोई   

IGRS पोर्टल पर गलत आख्या लगाने वाले दर्जनों अधिकारियों पर गिरी गाज, कई सेक्रेटरी व लेखपाल निलंबित

Image
28 जुलाई, 2019 हरदोई, ब्यूरो  आईजीआरएस पर अपलोड की गई जाॅच आख्याओं की क्रास चेकिंग करायी जायेगी    जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि शासन से समन्वित शिकायत प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए निरन्तर बल दिया जाता रहा है। जिसमें सभी बैठको, तहसील समाधान दिवसो व थाना दिवसो में यह निर्देशित किया जाता रहा है कि शिकायतकर्ता की शिकायतो को समयबद्व एवं गुणवत्तापरक करके सही जाॅच आख्या अपलोड करायी जाये जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो जाये उसे पुनः भाग दौड़ न करनी पड़े।  इस सम्बन्ध में भौतिक एवं स्थलीय निरीक्षण में गड़़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें  शिकायतकर्ता राम किशुन निवासी खानिकलापुर की शिकायत का निस्तारण राजस्व निरीक्षक मिथिलेश कुमार शर्मा एवं लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा ठीक प्रकार से न करके गलत आख्या पोेर्टल पर अपलोड की गई, जिसके परिणामस्वरूप लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा राजस्व निरीक्षक मिथिलेश कुमार शर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।   शिकायतकर्ता राम भरोसे निवासी सैदापुर की...

मेधावी छात्र-छात्रों को किया सम्मानित, तुरैहा-कश्यप विकास समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन

Image
28 जुलाई 2019 मुरादाबाद :- तुरैहा-कश्यप विकास समिति के तत्वावधान में नेटी चिल्ड्रन अकादमी में मेधावी छात्र - छात्राओं को साइकिल व वीर एकलव्य की प्रतिमा दे कर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद के रहने वाले अधिवक्ता भूपेंद्र निषाद रहे उन्होंने संबोधित करते हुए समाज के लोगो को  अपने अधिकारों के प्रति जागृत व सजग रहने का संदेश दिया तथा इस कार्यक्रम का मंच संचालन योगेश कुमार तुरैहा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि समाज के मेधावी छात्रों को अच्छी शिक्षा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा छात्रों की किताबो , फीस आदि का भी संस्था की तरफ से प्रबंध किया जाएगा  इस कार्यक्रम में प्रवीण कश्यप, टीटू, प्रदीप कश्यप , रामचंद्र मेहरा , मोहर सिंह कश्यप, राजेन्द्र कश्यप , एड आनंद कश्यप, एड राहुल देव कश्यप, प्रीति कश्यप, पूनम कश्यप आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

बरेली में बंदरों ने युवक पर किया हमला , घायल युवक अस्पताल में भर्ती

Image
28 जुलाई 2019 यूपी बरेली - उत्तरप्रदेश के जिला बरेली की तहसील नवाबगंज में बंदर ने युवक पर किया हमला इस घटना के अंतर्गत  बंदर के हमले से घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव नकटी नारायणपुर के रहने वाले नुसरत पुत्र नन्हे आज अपनी छत पर था तभी अचानक कुुुछ बंदरों ने उस पर हमला कर दिया इस हमले में बंदरों ने उसकी एक पैर से मांस निकाल दिया इस घटना से इलाकेे के लोग सन्न हैं परिजनों ने उसे गंभीर हालत में नवावगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उसका इलाज चल रहा है इस क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं रिपोर्ट - सुमित कश्यप बरेली

लखनऊ के भातखण्डे विश्वविद्यालय में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन , सभी प्रतिभागियों के बीच शिखालता के सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया

Image
28 जुलाई 2019 लखनऊ - भारतीय संस्कृति दुनिया मे सबसे अनूठी सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है 27 जुलाई 2019 को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में स्थित भातखण्डे विश्व विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया इस उत्सव में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया सभी की प्रस्तुति एक से बढ़ कर एक थी वही लखनऊ की रहने वाली एक प्रतिभागी शिखा लता ने अपने मनमोहक नृत्य से सबका मन मोह लिया इस कार्यक्रम में भारतीय पारम्परिक परिधान की अनोखी व अद्भुत सुंदरता देखने को मिली सभी दर्शकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा इसका आनंद उठाया वही शिखा लता के माता पिता व अन्य साथी भी उनके द्वारा इस कार्यक्रम में किये बेहतरीन प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न है ।

मुरादाबाद कार्यकर्ताओ ने धूमधाम से मनाया गया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 59 जन्म दिवस , लंबी उम्र के लिए की मंगल कामना

Image
28 जुलाई 2018 यूपी मुरादाबाद- कल 27 जुलाई 2019 को मुरादाबाद में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 59 वें  जन्म दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन मुरादाबाद स्थित गायत्री नगर कार्यालय पर किया गया इस शुभ अवसर पर मिठाइयों का वितरण किया गया इस मौके पर डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हिंदुओ की रक्षा अस्मिता एवं स्वाभिमान के लिए लड़ती है पूरी दुनिया मे हिन्दू सताए जाने पर वह हिन्दुस्वतान तथा शिव सेना की तरफ आशा भरी नज़रो से देखता है उन्होंने कहा कि शिवसेना 80 प्रतिशत समाज सेवा तथा मात्र 20 प्रतिशत राजनीति करती है इस सुअवसर पर लाला रामऔतार, सागर, मंजू राठौर , विजय सिंह ,प्रमोद कुमार , ओमप्रकाश सैनी , बिंद्रा देवी , एडवोकेट आनंद कश्यप , एडवोकेट राहुल देव, विनोद सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।