Posts

Showing posts from August 4, 2019

जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने निकाला फ्लैग मार्च , बकरीद पर भाईचारे का संदेश

Image
10 अगस्त 2019 बिहार समस्तीपुर - रोसड़ा अनुमंडल पहुंचे जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह। जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च। रोसड़ा थाना परिसर में जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एवं पुलिस कप्तान समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन,अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन,भूमि सुधार उप समाहर्ता जय चन्दर यादव , रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहियार अख्तर , रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार एवं रोसड़ा के प्रबुद्ध व्यक्ति के बीच बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । जिसमें बकरीद पर्व को लेकर अहम चर्चा हुई । जिसमें जिला पदाधिकारी ने बताया कि बकरीद पर्व में हम हिदुओ को आपसी सहयोग कर भाई चारे के साथ पर्व मनाने में सहयोग करना चाहिए। दोनो कोम के लोगों में आपसी सोहर्द बना कर रखने की अपील की। तथा सभी लोगों को मिलजुल कर त्योहार को मानने पर बल दिया रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय होते हुए महावीर चौक सिनेमा चौक बड़ी दुर्गा स्थान डाक बंगला तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

जमीनी विवाद में 4 लोग घायल , पुलिस से की कार्यवाही की मांग

Image
10 अगस्त 2019 बिहार समस्तीपुर - रोसड़ा थाना अंतर्गत मलकाना मुसहरी मैं जमीनी विवाद को लेकर 4 लोग घायल हो गए।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलकाना मुसहरी  लपटोलिया गांव  के स्वर्गीय राम सदा के पत्नी जेठानी देवी ने बताया की उनके ही गांव के  उचित सदा, सुंदर सदा, गनेशी सदा, शिवा सदा, संजीत सदा, जुगती देवी ,ममता देवी ,इन सभी का जमीन को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत गाली गलौज एवं मारपीट तक पहुंच गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में  जेठानी देवी ,हरिकिशन सदा ,आशा देवी ,खुशबू देवी, बुरी तरह जख्मी हो गए जिसकी इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है  इस संबंध में पीड़ितों ने रोसड़ा थाना में आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। राजेश कुमार रौशन की रिपोट समस्तीपुर

14 सूत्रीय मांगो के समर्थन में भाकपा कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन

Image
09 अगस्त 2019 बिहार समस्तीपुर :- 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में समस्तीपुर के रोसड़ा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। जहां केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर इंकलाब जिंदाबाद रोसड़ा प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करों, आवाज दो हम एक हैं, कन्या विवाह योजना का राशि का भुगतान जल्द करो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का तीन हजार लागू करों, का नारा लगाते हुए विरोध जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा नेता सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि पूरे देश में आज क्रांति दिवस है आज का दिन का ऐतिहासिक महत्व हैं। आज ही के दिन आजादी के मुकाम पर दहलीज तक पांव रखा था। इसलिए क्रांति दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान मजदूर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के डपोरसंखी नारों के संदर्भ में बिहार के तमाम प्रखंडो पर धरना-प्रदर्शन किया गया है। सरकार ने 5 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था, छुटे हुए परिवारों का राशन कार्ड, कन्या विवाह योजना एवं सूखा क्षेत्रों के पीड़ितों को राहत योजना का वादा पूरा नहीं कियाव है इसी के विरोध में धर...

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

Image
09 अगस्त 2019 मुरादाबाद :- जिला संभल में स्थित पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक आज मुरादाबाद के शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने हुंकार भरी तथा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से जा कर संभल में भोले बाबा का जलाभिषेक किया डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि हिंदुओं के आखरी सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित संभल के मोहल्ला कोटपूर्वी में हरिहर मंदिर स्थित है तथा यह मंदिर लगभग 100 बीघा में जमीन में फैला हुआ है तथा आज भी यहां इतिहास की झलकियां देखने को मिलती है आज भी परिक्रमा बनी हुई है तथा जंजीर लटकी हुई है पृथ्वीराज चौहान की बेटी बेला का डोला एआज भी मठ के रूप में बना हुआ है इस मंदिर को मुक्त कराने के लिए रोहिल्ला राजपूतों ने 3 बार आक्रमण किया था सन 1857 में हरिहर मंदिर हिंदुओ के कब्जे में था लेकिन अंग्रेजी शाशनकाल में इस मंदिर को पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर दिया हैरानी की बात ये है कि मुसलमान आज भी यहां नमाज  पढ़ते हैं तथा हिंदुओ को यहां पूजा पाठ नही करने दिया जाता है तुरैहा ने बताया कि पुरातत्व व...

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर जिन्हें छोटा अमरनाथ भी कहा जाता है , इलाके में बिजली न होने से दर्शनार्थी परेशान

Image
08 अगस्त 2019 मध्यप्रदेश के महेष्वर तहसील क्षेत्र का मामला यहां करहि टप्पा क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है,भोलेनाथ कि गुफा ,जो कि आस पास के क्षेत्र वासी इसे छोटा अमरनाथ के नाम से जानते है ,इस गुफा के आसपास पूरा पहाड़ी इलाका है। इस गुफा को खोदरा महादेव व गुप्तेश्वरनाथ भी कहा जाता है । यहां दिन में तो भक्त जा सकते है लेकिन रात में नही जा सकते । हजारो भक्त यहां श्रावण महीने में इस गुफा वाले शिवलिंग के दर्शन करने आते है । यहां पर रास्ता बहुत ही कठिन व सकरा होने से परेशानियो का सामना करते हुए मंदिर परिसर तक जाना पड़ता है । यहा पर न तो कोई बिजली की व्यवस्था है न ही रास्ते ठीक है भक्तो का कहना है कि अगर यहां पर रास्ते की परेसानी दूर हो जाये तो रोज सैकड़ो भक्त यहां आकर इस छोटे अमरनाथ के दर्शन का लाभ ले सकते है ,जैसे ही भक्त यहां आते है ,ओर यहां आकर अम्रत झरने में नहाते तो उनकी पूरी थकान चली जाती है , जैसे कोई नई शक्ति मिल गयी हो फिऱ गुफ़ा के अंदर जाकर पूजा पाठ व जो भी हवन अभिषेक हो किया जाता है मध्यप्रदेश में महेस्वर जैसे पवित्र नगरी के आस पास क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर...

रंगदारी नही देने पर जानलेवा हमला , घायल युवक ने लगाए गंभीर आरोप

Image
08 अगस्त 2019  बिहार - रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला  समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की नियत से दबंगों द्वारा हमला करने का एक मामला सामने आया है। घटना उस वक्त की बतायी जा रही है। जब जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के खैरा लालपुर निवासी स्वर्गीय राम पुकार सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह रोसड़ा बाजार से मार्केटिंग कर अपने घर खैरा लालपुर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के कुछ दूर पहले सोनुपुर दुर्गा स्थान मंदिर के समीप घात लगाये रंगदारो द्वारा जानलेवा हमला करने की बात कही जा रही है। हमला में गंभीर रूप से घायल संदीप कुमार सिंह को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है । घायल युवक संदीप कुमार सिंह का कहना है कि मेरा भाई दिलीप कुमार सिंह जन वितरण प्रणाली विक्रेता है और मेरे भाई से दबंगों द्वारा बोला गया कि डीलरी करना है। तो रंगदारी के तौर पर मुझे चार बोरा एक्स्ट्रा चावल देने को कहा जिस पर मैंने कहा कि डीलर मेरा भाई है मेरे भाई से जाकर बात करो । इसी बात पर अचानक हम पर जानलेवा हमला किया गया । जब मैं ने शोर मचाया ...

लोन दिलाने के नाम पर ठगी , एटीएम द्वारा लगभग 40 महिलाओं के खाते से रुपये निकलने का आरोप

Image
08 अगस्त 2019 बिहार :- महिलाओं का आरोप लोन के नाम पर धोखाधड़ी भोले वाले लोगों को गांव के ही युवक ने दिया धोखा। गरीब लोगों की हो रहा है शोषण लोगों को ठगने का नया फंडा लोन के नाम पर आसानी से लोग हो जाते हैं शिकार। रोसरा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी करर्क गांव की दर्जनों भर से ऊपर महिलाओं ने विभूतिपुर थाना पर पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी में लोगों ने बताया कि देसरी गांव निवासी मोहम्मद खुदूश के पुत्र मोहम्मद नबी हुसैन ने देसरी गांव के मजदूर तबका के लोगों को लोन देने के नाम पर है महिलाओं से पहले बैंक में अकाउंट खुलवाया फिर एटीएम कार्ड मंगवाया गया उसके बाद मोहम्मद नबी हुसैन ने महिलाओं से कहा कि लोन की राशि मैं खुद आप लोगों को निकासी करके दूंगा। बताते चलें कि गांव के लोग भोले तो भोले ही होते हैं महिलाओं ने मोहम्मद नबी हुसैन के ऊपर विश्वास करके एटीएम कार्ड दे दिए उसके बाद मोहम्मद नबी हुसैन लगभग 40 महिलाओं के अकाउंट से रुपये निकासी कर फरार हो गया हैं सत्य क्या है ये जाच का विषय है लेकिन गरीब महिलाएं आस  लगा कर बैठी थी कि अब ल...

जलभराव से सड़क लोग परेशान , जनप्रतिनिधि व प्रशासन कर रहा है अनदेखी

Image
08 अगस्त 2019 बिहार :- सड़क है या झील सड़क पर पानी भरने से लोगों को होती असुविधा रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड के फुलहरा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों घर के सामने हल्की बारिश में सड़क झील में तब्दील हो जाती है। सरहचिया से राजघाट मार्ग है जिस जिस में पथ निर्माण विभाग द्वारा 54 करोड़ की लागत से बनाने वाली सड़क पिछले एक वर्ष से काम के इंतजार में अपनी स्थिति पर रोती नजर आ रही है। फुलहरा पंचायत के जगन्नाथपुर मैं सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि रहते हैं लेकिन उनके घर के सामने सड़क पर जलजमाव के कारण झील जैसी समस्या बनी हुई है पर जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं। बताते चले कि जगन्नाथपुर काले पटसा ,रामनगर ,अतापुर ,कुण्डल , के लोगों की मजबूरी बनी हुई है इस नरक मेंं रहने को मजबूर है हैरानी की बात यह है कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को सूचना दिए पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है उन लोगों का कहना है की जनप्रतिनिधि व प्रशासन जन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है या किसी हादसा का इंतजार राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

विधायक डॉo अशोक कुमार राम ने विद्यालय में किया उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन 

Image
07 अगस्त 2019 बिहार - रोसड़ा समस्तीपुर स्लग : समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय में उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन रोसड़ा के विधायक डॉ अशोक कुमार राम ने फीता काटकर किया । इसके पूर्व विधायक श्री राम ने स्कूल परिसर में बने प्रसिद्ध महाकवि स्व.आरसी प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री राम ने उन्ययन बिहार स्मार्ट क्लासेज के बारे कहा कि यह जो योजना है बच्चों को इंटेस्ट पैदा करने के लिए किया गया है। ताकि पढ़ाई में रुचि हो । उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लासेज में बच्चों को अच्छा लगेगा और पढ़ने में रूचिकर भी होगा । रोज किताबो का पन्ना उलटते उलटते बच्चे बोर होने लगते है। एक अलग ढंग की पढ़ाई से बच्चे में स्फूर्ति का संचार होगा।जिससे वो मन लगाकर पढ़ेगें। बाइट--डॉ० अशोक कुमार, राम रोसड़ा विधायक राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट

पति पर दूसरी शादी करने का आरोप , पत्नी ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार

Image
07 अगस्त 2019 बिहार समस्तीपुर और बेगूसराय के सीमावर्ती क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। पत्नी रहते हुए पति ने रचाई दूसरी शादी। महिला ने न्याय हेतु थाने में दिया आवेदन। बेगूसराय जिले के छौराही ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी राम कुमार दास की पत्नी पूजा देवी ने बताई की 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राम कुमार दास के साथ शादी हुई। महिला ने बताई की शादी के बाद बराबर मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करते रहते थे ग्रामीणों ने तंग आकर कहा कि तुम दोनों पति पत्नी कहीं बाहर चले जाओ तो मैं और मेरे पति हरियाणा के कैथल में अपने जीविका उपार्जन हेतु गए थे वहां पर भी मारपीट गाली-गलौज करते थे मेरे पति शराबी और जुआरी प्रवृत्ति का लोग है कैथल से में कुछ दिन पहले अपने घर आई हूं मेरी मां बिजनेस करने हेतु जो पैसा मेरे पति को दिए थे जब वो पैसे महाजन को देने के लिए मांगी तो मेरे पति आग बबूला हो गए तथा मां के साथ गाली गलौज करने लगे और मेरे साथ मारपीट किए उसके बाद मेरे पति अपने घर सहुरी पहुंच गए । पीड़ित महिला को इस बात का अंदेशा है कि उसके पति ने 4/8/19 को रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुस्तफ...

घटतौली की शिकायत करने पर उपभोक्ता से दुर्व्यवहार , डीलर ने किया आरोपो से इनकार

Image
07 अगस्त 2019 बिहार समस्तीपुर रोसड़ा अनुमंडल के जन वितरण प्रणाली के दुकान दार के द्वारा काफी मात्रा में अवैद्य काम चल रहा है माप तौल में धांधली की जा रही है वही जब उपभोक्ता के द्वारा डीलर से शिकायत की जाती है। तो डीलर  द्वारा उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है । रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी हसनपुर प्रखंड के मंगल गढ़ पंचायत के सरहचिया गांव के वार्ड नंबर 8 और 9 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुधीर कुमार साहनी के द्वारा आम जनों को कम राशन देने और दुर्व्यवहार करने के संबंध में लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए कहां है कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाए। बताते चलें कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सुधीर कुमार साहनी सरहचिया वार्ड नंबर 8 और 9 के आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं साथ ही लोगों को कम राशन देते हैं और पैसे अधिक लेते हैं इस बात को लेकर गांव के लोगों ने विरोध किया तो जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सुधीर कुमार साहनी ने कहा तुम लोगों को जहां जाना है जाओ कोई कुछ नहीं करेगा हम इतना ही राशन देंगे और पैसा इतना ही लगेगा जो लग रहा है। जब हमारे संवाददाता इस मामले को लेकर ...

डीएम ने गोशाला का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली ठीकठाक

Image
06 अगस्त, 2019 हरदोई ब्यूरो |मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा वि खण्ड बावन में बनी गोशाला का औचक निरीक्षण किया गया |औचक निरीक्षण के दौरान स्थित गोशाला में सभी व्यवस्थाओं को जाना परखा गया लेकिन गोशाला में सभी व्यवस्थाएं सही मिली जिसपर जिलाधिकारी में संबंधित कर्मियों को वैरी गुड कहा |  जिलाधिकारी ने बताया कि गोशाला में 250 गोवंश मौजूद मिले व जल्द ही एक नई टीन शेड की व्यवस्था करवाई जायेगी रजिस्टर में दिए गए एअरटागिंग सही मिली व प्रधान, सेक्रेटरी द्वारा चारे-भूसे की उचित व्यवस्था समय से की जा रही है जानकारी मिली कि आने वाले समय में बिजली की लाइन निकल रही है जिसे दूसरी जगह की जायेगी |  गोशाला की ठीक-ठाक व्यवस्था मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि व अन्य अधिकारियों की सराहना की | इस मौके पर प्रधान पति अनीस मियां, पशु चिकित्सक जेएन पाण्डेय, बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे |

मेले में हिलियम गैस से भरी सिलेंडर ब्लास्ट होने से 11 लोग हुए जख्मी, मची अफरातफरी

Image
06 अगस्त 2019 जिला समस्तीपुर बिहार :- घटना कल रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है यहां  मेले में हिलियम गैस से भरी सिलेंडर ब्लास्ट होने से 11 लोग हुए जख्मी । रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव में नाग पंचमी पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा लगाई गई मेले । मेले में दूरदराज से आए लोगों ने मेले का लुफ्त उठा रहा था ।तभी अचानक हिलियम गैस से भरी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया । जिसमें 11 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए मेले में उपस्थित लोगों के सहयोग से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया गणेश राम शाहपुर निवासी का दोनों पैर ब्लास्ट के दौरान ही चिथड़े उड़ गए थे। वहीं पर ब्लास्ट में रूणा देवी भिरहा निवासी की बाएं हाथ उर गया पुष्पम कुमार भिरहा निवासी रोहित कुमार शाहपुर निवासी राजा कुमार हरिपुर निवासी रोहित कुमार शाहपुर निवासी राजेंद्र महतो भिरहा निवासी अविनाश कुमार भिरहा निवासी ये लोग बुरी तरह जख्मी हो गए यह सभी को रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया वहीं पर रोशन कुमार भिरहा निवासी रितु कुमारी शाहपुर निवासी यह दोनों की इलाज विमल भारती अस्पताल में चल रही है। बता दें कि जैसे ...