Posts

Showing posts from August 11, 2019

नेशनल अकाली दल महिला विंग ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लंगर लगा रक्षाबंधन पर पम्मा को बांधी राखी

Image
16 अगस्त 2019 दिल्ली :-   रक्षाबंधन के पावन उपलक्ष्य पर पम्मा ने कहा मेरी जिम्मेवारी देश की और बहनों के प्रति बढ़ जाती है नेशनल अकाली दल महिला विंग की ओर से सुभाष नगर चौक पर स्वतंत्रता दिवस हुआ रक्षाबंधन के उपलक्ष पर लंगर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी इस अवसर पर महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मीत कौर ने बताया महिला विंग की ओर से स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया साथ लंगर का आयोजन किया गया और रक्षाबंधन के उपलक्ष में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा को महिलाओं ने राखी बांध बधाई दी और इसी प्रकार देश व समाज की सेवा करने की कामना की इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है जिस प्रकार महिला विंग ने इस प्रकार का स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा है वे समाज के लिए को उदाहरण है क्योंकि आज के दिन महिलाएं अपने परिवार के साथ ही गुजारना चाहती है मगर उन्होंने उसमें से अपना समय निकाल कर उन लोगों के बीच बताया जिनको हमेशा आस रहती है कि त्योहारों पर हमारे साथ भी कोई खुशी के पल बताएं...

पहले से घात लगाए बैठे 3 बदमाशो ने की ताबड़तोड़ फायरिंग , शिक्षक की मौके पर ही मौत

Image
15 अगस्त 2019 बिहार समस्तीपुर :-  जिला के अलौली थाना क्षेत्र के सरदही गाँव के ज्ञानचंद मुखिया के 41 वर्षिय पुत्र मृतक सुंदर मुखिया शिक्षक को आज दिनांक 15 अगस्त दिन गुरुवार को 3 बेखौफ मोटर साइकिल सवार अपराधियो नेे गोली मारकर हत्या कर दी बताते चलें कि मृतक चिकनी विद्यालय में पंचायत शिक्षक के पद पर पदस्थ थे आज घर से चल कर विद्यालय पहुँच कर ध्वजारोहण के उपरांत घर आने के क्रम में कोकराह हनुमान मंदिर ढाला के 200 मीटर पश्चिम वाटर वेज बाँध पर तीन की संख्या में अपराधी जो कि पहले से  घात लगाकर बैठे हुए थे  जैसे ही शिक्षक ने रास्ता क्रोस करना चाहा तो बदमाशो ने अंधाधुन फायरिग शुरू कर दी इसके बाद शिक्षक की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक को दर्जनों गोली लगने की बात कही जा रही है जबकि घटना स्थल से 9 मम कारतूस के 2 खोखा एवं 4 देशी पिस्टल की बरामद हुई है वही इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक के शव को स्थानीय पुलिस को उठाने से मना किया ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक जिला पुलिस के बड़े पदाधिकारी नहीं आएंगे तबतक शव उठाने नही दिया जाएगा घटना के कई घंटो के बाद A S P ए के राज ,S ...

रक्षाबंधन पर मायके जाने से मना किया तो नाराज होकर पत्नी ने लगाई फांसी

Image
15 अगस्त, 2019 हरदोई|जहां एक ओर पूरा देश 73वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार मन रहा है, वहीं जनपद से एक दुखद खबर सामने आई है |यहां एक महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पति ने रक्षाबंधन के मौके पर मायके नहीं जाने दिया |घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है | घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के बहरा सौदागर की है, हरदोई देहात के पूर्व प्रधान अशोक कुमार की बहू अनामिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | अंशुल सिंह की इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान शहर के धर्मशाला रोड पर है |अंशुल अपनी पत्नी अनामिका (32), बेटे अहम, आरव और छह माह की बेटी के साथ रहते हैं | परिवारीजनों ने बताया कि अंशुल की विवाह दस वर्ष पहले सीतापुर के पिपरी निवासी धमेश्वर की पुत्री अनामिका से रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी | बताया जा रहा है कि अंशुल ने अनामिका का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया अनामिका ने कई बार कोशिश करने के बाद नंबर नहीं लगा जिससे परेशान होकर बुधवार दोपहर अनामिका ने घर के अंदर बने कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | आठ वर्षीय पुत्र अहम ने मां को फंदे पर लटकते देखा तो गेट पर बैठकर रोने लग...

कलश शोभायात्रा के साथ हुआ श्री श्री 108 श्री रामधुनी अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंम्भ

Image
14 अगस्त 2019 बिथान :-समस्तीपुर राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट/ प्रखंड क्षेत्र के जगमोहरा ठाकुर बारी के प्रांगण में श्री श्री 108 श्री रामधुन अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसको लेकर 135 कन्याओं एवं 49 पुरुष व्रतियों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा ठाकुर बारी से प्रांगण से चल कर कमला ,कोसी ,करेह तीनों नदी के त्रिवेणी संगम तट कुम्भ स्थान मेला घाट से जल भर कर गाजे बाजे के साथ वेजोर सराकत ,ठठेरवा, जगमोहरा, गाँव भ्रमण करते हुए।यज्ञ स्थल पर पहुँचा।जहाँ मंत्रोउच्चारण के साथ कलश स्थापित कर 24 घंटे का रामधुन महायज्ञ प्रारम्भ हुआ।इस से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्ति मय बना रहा।इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर लोगों में काफी श्रद्धा व आस्था से जुटे दिखे ।पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं आराधना का मा पूरी तरह भक्तिमय बना रहा ।वही इस रामधुन अष्टयाम महायज्ञ में हरे राम हरे कृष्णा मंत्र के उद्धोस से गुंजायमान से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।महायज्ञ के मख्य ,रिकर झा,एवं श्री श्री 108 स्वामी श्री लालतेश्वर दास महाराज जी ,श्री बमबम दास महाराज जी ।इस महायज्ञ के सहयोग कर्त्ता समस्त जगमोहरा पं...

छोटी समस्याएं बन जाती हैं बडी परेशानी

Image
13 अगस्त, 2019 हरदोई, ब्यूरो | शहर के वार्ड संख्या 06 मोहल्ला खगेश्वर पुरवा कहने को तो यह विकसित वार्ड है लेकिन इस वार्ड में पर्याप्त गंदगी व्याप्त है पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है लोग परेशान हैं | सफाई कर्मचारी कभी-कवार ही आते हैं बिजली की लाइन भी लगी है यह भी बंद कंडक्टर की केवल आए दिन जल कर गिर रही है जिससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है| जल निकासी की व्यवस्था न होने कारण सड़क पर जलभराव है मोहल्ले के बीच सड़क पर पेयजल आपूर्ति का हैंडपंप पूरी तरह बदहाल अवस्था में खड़ा है वार्ड कहने को तो विकसित है|  पूछने पर बताया जाता है कि कोई समस्या नहीं है इसका निस्तारण जल्द ही होगा , पेयजल का लगातार रिसाव होता रहता है काफी दिनों से खराब पड़ा है लेकिन पालिका का ध्यान इधर नहीं भटक रहा है , न ही कोई जनसुनवाई होती है महज चंददूरी पर  पर नगर पालिकाध्यक्ष का निवास भी है इस गंभीर समस्या से वार्डवासी काफी दिनों से जूझ रहे हैं और इसका कोई निस्तारण नहीं हो रहा है| वार्ड वासियों का कहना है कि समय-समय पर कई बार इस संबंध में नगर पालिका के सभासद को सूचित कराया जा चुका है लेकिन सारी सुनवाई धरातल पर न ह...

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की उंगली हुई हाथ से अलग , वर्धमान अस्पताल में भर्ती

Image
मुजफ्फरनगर - यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हाथ की उंगली कटी। मुजफ्फरनगर में स्वागत के दौरान अफरा तफरी में उनकी उंगली हाथ से अलग हो गई। घटना के बाद पास में स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज कराया जा रहा है। सर्कुलर रोड पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के स्वागत के दौरान हुई घटना।

आर्मी के जवान की जमीन पर दबंगो ने किया कब्ज़ा , कई शिकायतों के बाद भी दबंगो पर नही हुई कोई कार्यवाही , जवान बोला हालात ऐसे ही रहे तो बनना पड़ेगा पान सिंह

Image
12 अगस्त 2019 मुरैना मप्र0 - आर्मी के जवान धर्मसिंह तोमर की जमीन पर दबंगो ने किया कब्ज़ा जवान बोला ऐसे ही रहे हालात तो बनना पड़ेगा पानसिंह मध्यप्रदेश के पोरसा थाना क्षेत्र के कोथर कलां के मजरा  बमुरका पुरा निवासी आर्मी के जवान ने गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से परेशान होकर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी प्रशासन द्वारा पीड़ित की मदद न मिलने के कारण जवान व उसका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है जवान का कहना है कि  अब मुझे कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है सोचा था की अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलकर अपने गांव समाज में अच्छे काम करूंगा कुछ बेसहारा लोगों का सहारा बनूंगा पर्यावरण प्रकृति को बचा लूंगा गौ माता की रक्षा करूंगा कुछ ऐसा करूंगा जिससे कि हमारी नदियां पुनर्जीवित हो जाए मैं इन सारे संकल्पों को लेकर चल रहा था इसके लिये दिन रात मेंंहनत की लेकिन उसके बावजूूद हालात यह है की हमारी जमीन को ही हमें नहीं जोतने दिया जा रहा है । पीड़ित जवान ने बताया कि जुलाई 2018 में मैं जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर पोस्टेड था वहां पर रहते ...