Posts

Showing posts from August 18, 2019

पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन किया

Image
21 अगस्त ,2019                  हरदोई ,ब्यूरो  पाली | मंगलवार को पाली कसबे में एक शोकसभा का आयोजन किया गया  शोकसभा सहारनपुर में हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला सचिव व दैनिक जागरण समाचार पत्र के संवाददाता आशीष व उनके भाई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकार व अन्य लोगों ने एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का  मौन रखकर ईश्वर से परिवार को दुःख सहन करने की प्रार्थना की तथा साथ ही मृतक परिजनों को सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने की शासन से मांग करते हुए उनकी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की इस अवसर पर जनार्दन श्रीवास्तव, विनीत शुक्ला, अंकित बाजपेयी, जनार्दन मिश्रा , गोपाल बाजपेयी के साथ कई पत्रकार साथी मौजूद रहे |

(IDMA) करेगी डिजिटल मीडिया अवार्ड 2019 का आयोजन  , न्यूज़ पोर्टल्स के पत्रकारों को सम्मानित करने की हैै तैयारी 

Image
20 अगस्त 2019 नई दिल्ली :- इंडियन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (IDMA) द्वारा डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित करने की तैयारी अब न्यूज़ पोर्टल्स की आएगी बारी । IDMA न्यूज़ पोर्टल्स के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक मात्र संस्था है इसी संस्था की तरफ से डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया जाएगा एक तरफ जहां न्यूज़ पोर्टल्स के पत्रकारों को हीन दृष्टि से देखा जा रहा है तथा कही कही तो उन्हें पत्रकार ही नही समझा जा रहा है ऐसे में इस प्रकार का आयोजन अपने आप मे डिजिटल पत्रकारों के लिए अत्यंत गर्व का विषय साबित होने वाली है तथा  देशभर के डिजिटल पत्रकार बंधुओ के लिए ये कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होने वाला है  IDMA जल्द ही इस आयोजन की तारीखों का घोषणा करने वाली है  इंडियन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में होने वाले वर्ष 2019 के " डिजिटल मीडिया अवार्ड " की सूचि तैयार करने का कार्य पूरे भारतवर्ष में बड़ी तेजी से आरम्भ किया जा रहा है शीघ्र ही आपके सामने पहली सूची उन पत्रकारों की होगी , जिन्हें डिजिटल मीडिया के क्ष...

गुड्डू सैनी बने मुरादाबाद महानगर शिवसेना प्रमुख , डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सौपा नियुक्ति पत्र

Image
18 अगस्त 2019 मुरादाबाद :- उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में महानगर प्रमुख की नियुक्ति खबर के अनुसार आज शिवसेना की बैठक होटल अरूण्या , मुरादाबाद मे सम्पन्न की गई बैठक मे पशिचमी उत्तर प्रदेश प्रमुख माननीय ललित मोहन शर्मा जी द्वारा जारी किया गया मनोनयन पत्र मुरादाबाद जिला प्रमुख डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ नव नियुक्त महानगर प्रमुख मुरादाबाद गुड्डू सैनी को सौंपा तथा मुरादाबाद मे सघन सदस्यता अभियान चलाकर नये शिव सेनिक जोड़ने का निर्णय लिया