Posts

Showing posts from September 22, 2019

चलती ऑटो से मोबाइल छीन लेते है बेखौफ झपटमार बाइकर्स , दिल्ली की सड़कों पर मोबाइल चलाना पड़ सकता है भारी

Image
25 सितंबर 2019 दिल्ली :- दिल्ली की सड़को चलते समय अगर आप मोबाइल चला रहे है  तो सावधान हो जाइए क्यों कि बाइकर्स कभी भी आपका मोबाइल छीन सकते है दिल्ली के खजूरी चौक के आस-पास ऐसे झपटमार सक्रिय है जो बाइक पर आते है और चलते ऑटो से लोगो के हाथ से मोबाइल छीन कर  फरार हो जाते है इन्हें किसी का डर नही है न पकड़े जाने का न पुलिस का कोई खौफ है बेखौफ सड़को पर वारदातों को अंजाम दे रहे है ऐसे बाइकर्स ऑटो में सफर करते समय या पैदल चलते समय मोबाइल पर बात करना या मोबाइल चलाना आपको महंगा पड़ सकता है झपटमार चलते ऑटो के पास बाइक ले कर आते है और एक ही झपट्टे में मोबाइल छीन कर फरार हो जाते है और लोग भौचक्के देखते ही रह जाते है लगातार ऐसी ही वारदाते दिल्ली की सड़कों पर हो रही है ये घटनाएं बताती है कि यहां अपराधियो में दिल्ली पुलिस आ कोई खौफ नही है अपने सामान की सुरक्षा जनता को स्वयं करनी होगी

आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध व्यक्ति की मौत , बाल बाल बची महिला

Image
23 सितंबर 2019 बिहार:- समस्तीपुर /बिथान:-राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट/ बिथान :- थाना क्षेत्र के जगमोहरा गाँव के 65 वर्षिय मृतक फूलो साहु पिता स0 दुखा साहु की मौत बिजली गिरने से हो गई बताते चलें कि 1:30 बजे लग भग फूलो साहु मृतक गाँव से उत्तर करेह नदी के बल में अपने खेत से मवेशी की चारा लाने गया था अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उनके शरीर पर आ गिरी जिससे उनकी की मौत घटना स्थल ही हो गई  जबकि जगमोहरा पंचायत के खनुया गाँव के मुकेश सदा के 25 वर्षिय पुत्री कंचन देवी आकाशीय विद्युत की चपेट में आजाने से गंभीर रूप से झुलस गई है ।बताते चलें कि की कंचन देवी अपने गाँव खनुया से ससुराल कौनिया कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अपने ससुराल जा रही थी तभी अचानक भटगांव घाट पर नाव से पार होने के क्रम में अचानक तेज बारिस के साथ बिजली गिर गई जिससे नाविक समेत तीन व्यकि जुलस गए सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है समाचार प्रेसित करने तक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।