Posts

Showing posts from October 27, 2019

दरोगा की सर्विस रिवाल्वर से सिपाही द्वारा की गई आत्महत्या मामले में , पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
31 अक्टूबर 2019 बागपत उत्तर प्रदेश - बागपत जिले में सिपाही के आत्महत्या करने का एक मामला सामने आने से हड़कम्प मचा हुआ है जहां दोघट थाना क्षेत्र में कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात सिपाही ने दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना मिलने के बाद लोगो मे हड़कम्प मच गया और वहां पर लोगो की भीड़ जमा हो गई । फ़िलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है कि सिपाही की आत्महत्या के पीछे क्या कारण था । दरअसल आपको बता दे कि अमरोहा जनपद के तरारा गांव का रहने वाला सिपाही प्रवीण कुमार 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था और वह पिछले काफी समय से बागपत जिले में दोघट थाना क्षेत्र के कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात था और आज सुबह सिपाही प्रवीण कुमार ने चौकी इंचार्ज दरोगा भगवत प्रसाद की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी से सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया ओर घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई । वही इस मामले पर एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव का कहना है कि सिपाही पिछले कुछ समय से छुट्टी पर घर भी गया हुआ था और बीमार भी...

सिपाही ने खुद को गोली मार कर की  आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Image
31 अक्टूबर 2019 बागपत उत्तर प्रदेश :-  सिपाही ने खुद को गोली मार कर की  आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश पुलिस में 2016 बैच में भर्ती हुआ था प्रवीण कुमार, अमरोहा जनपद के तरारा गॉव का रहने वाला था म्रतक सिपाही प्रवीण कुमार, चौकी पर तैनात दरोगा भगवत प्रसाद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार किया सुसाइड, सुसाइड के कारणों का अभी तक नही चला पता, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे कई अधिकारी, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस, दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी पुलिस चौकी की घटना । रिपोर्ट - प्रमोद गोस्वामी

कांस्टेबल की मदद से बेसहारा को मिली नई जिंदगी -PRESSINDIA24

Image
हरदोई,ब्यूरो| बावन, संवाद सूत्र | 'खुद को कर बुलन्द इतना, खुदा खुद पूछे बंदे बता तेरी रजा है क्या'  कहावत भी सही कही गई है कि लोगों को दूसरे कार्योंं को करने , गरीब, बेसहारा व बेेेवस लोगों की मदद करने से पहचान बन जाती हैै जिससेे चहुंओर वाहवाही होने लगती है |   कोतवाली लोनार में कांस्टेबल के पद पर तैनात विवेक शर्मा अपने अच्छे कामों से सुर्खियों में बने रहते है जो कभी गरीब ठेलेवालों की आर्थिक सहयोग कर तो कहीं घायलों की मदद कर उन्हें अपनी नई जिंदगी जीने का हक अदा करते है | पुलिस का नाम  सुनते ही कई लोगों के जहन में नकारात्मक धारणा की बत्ती जरूर जलने लगती है और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो जाते है लेकिन यहां उन्हीं कई लोगों की नकारात्मक धारणाओं को सकारात्मक सोंच को बदलने का काम कांस्टेबल विवेक शर्मा लगातार करते आ रहे है |  कांस्टेबल विवेक शर्मा बताते है कि मैं अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद प्रभारी निरीक्षक महोदय से आज्ञा लेकर अपने कमरे और छत को रोशन करने के लिए मोमबत्ती और दीये लेने  कसबा बावन बाजार जा रहा था वहीं दीपावली के त्यौहार पर घर न जाने का दुख ...

बाइक ने बाइक को मारी टक्कर, दो पुत्र समेत मां भी घायल

Image
हरदोई, ब्यूरो| बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम जरसेनामऊ में पीछे से बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए |  जानकारी के अनुसार आशीष (26) , आदित्य (12) पुत्र लखन,  किरन (35) पत्नी लखन सभी  भैया दूज के लिए जा रहे थे तभी अचानक हादसा हो गया |आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से सीएचसी बिलग्राम लाया गया जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।