Posts

Showing posts from November 17, 2019

आम जन विकास सेवा समिति ने जरूरत मंदो को बांटे कम्बल , पिछले वर्ष से समाज सेवा कर रही है संस्था

Image
22 नवंबर 2019 भिवानी- महेन्द्रगढ़ ,"आम जन विकास सेवा समिति" ने सर्दियां शुरू होते ही जिला भिवानी और जिला महेन्द्रगढ़ के कनीना में झुग्गियों व झोपड़ियों में रहने वाले गरीब व जरूरत मंद लोगों को कम्बलो का वितरण किया। समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा और जिला रेवाड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश सुरहेली ने बताया कि समिति हर साल सेकंडों जरुरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में कम्बल व गर्म कपड़े वितरण करती है। उन्होंने बताया की हमारी संस्था का उद्देश्य समाज कल्याण के कार्य करना है। समाजसेवी सुरेश गुरुग्राम और उप सचिव पंच श्री शिव नारायण पुनिया झाल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले वर्ष से समाज हित के कार्य कर रही है और जिला महेन्द्रगढ़ और जिला भिवानी में भिन्न भिन्न जगह पर कम्बलो का वितरण करती रहेगी।समिति हर जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करतीं हैं। इस मौके पर समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा, जिला रेवाड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश सुरहेली, समाजसेवी सुरेश गुरुग्राम, समाजसेवी सोमदत्त भिवानी,उप सचिव पंच श्री शिव नारायण पुनिया झाल, सचिव उमेश भिवानी व अन्य सदस्य मौजू...

सर्वसमाज एकता दल की बैठक सम्पन्न , विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Image
19 नवंबर 2019 गाज़ियाबाद यूपी - सर्व समाज एकता दल के जिला अध्यक्ष -श्री प्रेम किशोर जी ( जिला अध्यक्ष- गाजियाबाद, उ०प्र०) के नेतृत्व में गाजियाबाद में कार्यकर्ताओं की पहली बैठक 17-11-2019 को सकुशल सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम सिंह कश्यप ( जलवंशी योद्धा) द्वारा क्षेत्र वासियों को मानवता और राष्ट्रीयता का संदेश दिया गया और जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता- सर्व समाज एकता दल के "पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्षअध्यक्ष- श्री देवेंद्र कश्यप जी" के द्वारा की गई। बैठक सर्व समाज एकता दल के सक्रिय पदाधिकारी- राष्ट्रीय अध्यक्ष - श्री श्याम सिंह कश्यप जी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री विजय प्रकाश सिंह जी, प्रदेशाध्यक्ष- श्री देवेंद्र कश्यप जी,दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री श्री वृजदत्त व्यास जी, गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष -श्री प्रेम किशोर जी, जिला महासचिवमहासचिव- श्री मोहन जी, निजामुद्दीन जी आदि ने बैठक को सम्बोधित किया।