फिल्म डार्क ब्रिक्स की शूटिंग हुई संपन्न, जनवरी माह में दर्शाई जाएगी नजदीकी सिनेमाघरों में
Δ ऐजा गांव के अभिनेता बलतेज बरार है मुख्य भूमिका में Δ पीक लाउड इंटरटेनमेंट फिल्म के बैनर तले जिले में बनी दूसरी फिल्म हरदोई | प्रतिशोध की आग में जल रहे पड़ोसी बलवीर सिंह ने माधव के दिमाग में पत्नी शक्तिदेवी के खिलाफ डाला गया शक कारगर हो गया।नतीजन माधव ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। "डार्क ब्रिक्स" फ़िल्म के सीन में कुछ ऐसी ही कहानी है। जो समाज में व्याप्त जातिवाद,ऊंचनीच,भेदभाव, प्रतिशोध की भावना के इर्दगिर्द घूमती है। "डार्क ब्रिक्स" फीचर फिल्म की शूटिंग.पाटकुंआ में की गयी शूटिंग देखने के लिए गांव में बच्चे, वृद्ध,युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।लोग सुबह से शाम तक एकटक शूटिंग का आनंद लेते रहे। फ़िल्म निर्देशक आज़म खान,क्रिएटिव डायरेक्टर कफील अहमद,कैमरामैन महेश गौतम, साउंड इंजीनियर के.विनोदकुमार आदि की कुशल जुगलबंदी में फ़िल्म के शॉट फिल्माए गए। "पीक लाउड इंटरटेनमेंट फ़िल्म" के बैनर तले निर्माण होने वाली फीचर फिल्म "डार्क ब्रिक्स" हरदोई में फिल्माई गई दूसरी फिल्म है। इसके पूर्व फ़िल्म "साइलेंट सीजर" की शूटिंग 06 माह पूर्व हुई थी।...