Posts

Showing posts from December 8, 2019

फिल्म डार्क ब्रिक्स की शूटिंग हुई संपन्न, जनवरी माह में दर्शाई जाएगी नजदीकी सिनेमाघरों में

Image
Δ ऐजा गांव के अभिनेता बलतेज बरार है मुख्य भूमिका में  Δ पीक लाउड इंटरटेनमेंट फिल्म के बैनर तले जिले में बनी दूसरी फिल्म  हरदोई | प्रतिशोध की आग में जल रहे पड़ोसी बलवीर सिंह ने माधव के दिमाग में पत्नी शक्तिदेवी के खिलाफ डाला गया शक कारगर हो गया।नतीजन  माधव ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। "डार्क ब्रिक्स" फ़िल्म के सीन में कुछ ऐसी ही कहानी है। जो समाज में व्याप्त  जातिवाद,ऊंचनीच,भेदभाव, प्रतिशोध की भावना के इर्दगिर्द घूमती है। "डार्क ब्रिक्स" फीचर फिल्म की शूटिंग.पाटकुंआ में की गयी शूटिंग देखने के लिए गांव में बच्चे, वृद्ध,युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।लोग सुबह से शाम तक एकटक शूटिंग का आनंद लेते रहे। फ़िल्म निर्देशक आज़म खान,क्रिएटिव डायरेक्टर कफील अहमद,कैमरामैन महेश गौतम, साउंड इंजीनियर के.विनोदकुमार आदि की कुशल जुगलबंदी में फ़िल्म के शॉट फिल्माए गए।  "पीक लाउड इंटरटेनमेंट फ़िल्म" के बैनर तले निर्माण होने वाली फीचर फिल्म  "डार्क ब्रिक्स" हरदोई में फिल्माई गई दूसरी फिल्म है। इसके पूर्व फ़िल्म "साइलेंट सीजर" की शूटिंग 06 माह पूर्व हुई थी।...

प्रधानों ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप , रुपए न देने पर फाइलों पर नहीं किए हस्ताक्षर

Image
 हरदोई | विकासखंड टडियावा क्षेत्र में तैनात कई गांवों का काम देख रहे ग्राम विकास अधिकारी पर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं | जानकारी के अनुसार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सैंती के प्रधान मोनू गाजी, खेरवा दलौली  के प्रधान महेश पाल व वहोरवा के प्रधान अनुराग गुप्ता ने बताया कि हम सब लोगों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य करवाए हैं और अभी जल्द ही मनरेगा के तहत भी कार्य करवाया है जिसकी जांच भी पूर्ण रूप से हो चुकी है जांच होने के बाद कराए गए कार्यों की फाइल ब्लॉक मुख्यालय पर जमा कर दी है उसके बाद उक्त ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह फाइलों पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने घर उठा ले गए और करीब एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद जब हम लोग फाइल लेने गए तब उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर करने के लिए पहले बीस -बीस हजार रुपए जमा कर दो क्योकिं दीपों का पावन पर्व पर हमारा भी खर्चा है उसके बाद तुम लोगों की फाइलों पर हस्ताक्षर हों जाएगें यदि आप लोगों ने रुपए नहीं दिए तो हस्ताक्षर होने की संभावना ही नही है और आपके द्वारा कराए गए कार्य का पैसा...