1 जून से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट , नियमो में कई बड़े बदलाव,, कई ट्रेनों के नंबर बदले गए

दिल्ली - भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें यानी आवागमन के अंतर्गत 100 जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला किया है इसके लिए कई ट्रेनों का नंबर भी बदला गया है यात्रा करने से पहले पूरी जानकारी ले लें सरकार के दिशा निर्देश पर यात्रियों के खान पान, चार्टिंग कोटा , रद्दीकरण, धनवापसी , स्वास्थ्य जांच  व ट्रेनों में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के नियमो में भी बदलाव किया गया है सभी ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट आए होगा इसी के साथ कन्फर्म टिकट वाले यात्री को ही यात्रा की अनुमति होगी यात्री को लगभग डेढ घण्टे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा इन ट्रेनों की बुकिंग  21 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी इस ट्रेनों में तत्काल व प्रीमियम तत्काल बुकिंग की सुविधा नही मिलेगी ट्रेनों में कोई अनारक्षित कोच नही होगा किराया सामान्य होगा तथा आरक्षित होने पर 2s का किराया लिया जाएगा टिकट केवल ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी स्टेशन योएर टिकट काउंटर से टिकट की सुविधा नही मिलेगी इसके अलावा कई और नियम है जो यात्रा करने से पहले यात्रियों को जान लेना वहुत जरूरी है जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े 

कौन कौन सी ट्रेन चलेंगी देखिए पूरी लिस्ट 
कुशीनगर एक्सप्रेस,   कोनारका एक्सप्रेस ,दरभंगा एक्सप्रेस ,कामायनी एक्सप्रेस ,महानगरी एक्सप्रेस,   उदयन एक्सप्रेस ,भोपाल एक्सप्रेस ,लखनऊ मेल ,संघमित्रा एक्सप्रेस ,पाटिक एक्सप्रेस,   श्रमजीवी एक्सप्रेस,   संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ,प्रगराज एक्सपीज,   गोमती एक्सप्रेस,   करमभूमि एक्सप्रेस,   श्रमशक्ति एक्सप्रेस ,संपतक्रांति एक्सप्रेस,   सूर्यनगरी एक्सप्रेस,   पुष्पक एक्सप्रेस,   गोरखधाम एक्सप्रेस,   शिवगंगा एक्सप्रेस,   मंगला एक्सप्रेस,   चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ,कर्नाटकसंपतक्रांति एक्सप्रेस,   हुसैनसागर एक्सप्रेस ,फलकनुमा एक्सप्रेस ,सचखंड एक्सप्रेस,   तेलंगाना एक्सप्रेस ,पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ,एचडब्ल्यूएच-मुंबई मेल,   गोल्डनटेंट मेल,   आश्रम एक्सप्रेस,   पश्चिमम एक्सप्रेस ,कर्णावती एक्सप्रेस ,मेवाड़ एक्सप्रेस,   महानंदा एक्सप्रेस,   नेत्रवती एक्सप्रेस ,एपी एक्सप्रेस,   महामना एक्सप्रेस,   गोलकोंडा एक्सप्रेस ,रायलसीमा एक्सप्रेस ,साबरमती एक्सप्रेस ,साबरमती एक्सप्रेस ,ताप्तीगंगा एक्सप्रेस ,वैशाली एक्सप्रेस ,पूर्वा एक्सप्रेस ,पूर्वा एक्सप्रेस,   जनशताब्दी एक्सप्रेस ,जनशताब्दी एक्सप्रेस,   जनशताब्दी एक्सप्रेस,   जनशताब्दी एक्सप्रेस,   जनशताब्दी एक्सप्रेस,   जनशताब्दी एक्सप्रेस,   जनशताब्दी एक्सप्रेस ,जनशताब्दी एक्सप्रेस,   अवध एक्सप्रेस,   अवध एक्सप्रेस ,बिहार संपर्क क्रांति ,गुजरात संपर्क क्रांति,   गोवा एक्सप्रेस  

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण