आज सुबह 10 बजे होगी आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस , EMI Moratorium को लेकर हो सकते हैं बड़े एलान
दिल्ली- आरबीआई गवर्नर शन्तिकांता दास आज 10 बजे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस अनुमान लगाया जा रहा है कि वो आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े एलान कर सकते हैं
कयास लगाए जा रहे हैं की वो Loan repayment moratorium को आगे तीन महीने के लिए बढ़ा सकते हैं कहा जा रहा है की 31 मई तक लॉक डाउन बढा दिया गया है ऐसे में हो सकता है कि लोन जमा कराने संबंधी मामले में छूट का एलान संभव होगा
लोन की EMI जमा कराने में है आपका फायदा
लेकिन इसमें एक सवाल है जो आपको समझ लेना चाहिए अगर आप लोन की पेमेन्ट देने में सक्षम है तो अपने लोन की EMI भरने में ही आपका फायदा है । क्यों कि पिछली घोषणा के अनुसार यदि आप loan moratorium विकल्प चुनते हैं तो आपकी लोन की किश्त आगे टल जाएगी लेकिन उस पर जो ब्याज या जो भी चार्ज लगते हैं वो भी आपको बाद में देने पड़ सकते हैं तो अगर आपको इन चार्ज से बचना है तो EMI भरने में ही समझदारी है । बाकी सरकार की घोषणाओं और नियमावली पर निर्भर करता है । फिलहाल लोन उपभोक्ताओं को इस मामले में अपने लैंडर से जानकारी अवश्य लेनी चाहिए ।
Comments
Post a Comment