ट्रेन को जान था बरेली पहुंच गई मुझफ्फर नगर , लगभग 16 घण्टे बाद मिली लोकेशन
दिल्ली- ट्रेन को जान था बरेली पहुंच गई मुझफ्फरपुर
दरसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिसे बरेली जाना था वो बरेली न पहुंच कर कही और पहुंच गई बरेली में इस ट्रेन का इंतज़ार होता रहा लेकिन लगभग 16 घण्टे बाद ट्रेन की लोकेशन का पता चल पाया अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन को शुक्रवार शाम 6:20 बजे तक बरेली पहुंचना था लेकिन रात 9:48 पर इस ट्रेन की लोकेशन झांसी स्टेशन पर ट्रेस की गई जिसके बाद लगभग 10:20 बजे ट्रेन वहां से भी रवाना हो गई ।
खबर सामने आई कि इस ट्रेन का रूट आगरा से ही बदल दिया गया था जो बाद में मुझफ्फर नगर पहुंच गई सबसे बड़ी बात ये की इस ट्रेन की लोकेशन ऑनलाइन नही मिल रही थी जिसे बाद में फोन से कन्फर्म किया गया शायद ये घटना भारतीय रेलवे की बदइंतजामी को दर्शाती है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड की तरफ आये पत्र में इस गाडी को झांसी से कासगंज हो कर बरेली आना था तथा उसके बाद सीतापुर गोंडा हो कर मुझफरनगर जाना था लेकिन ट्रेन को सीधे आगरा से मुझफ्फर नगर भेज दिया झांसी स्टेशन पर काफी तलाश करने के बाद इस गाड़ी की लोकेशन का पता चला ।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि विशेष परिस्थितियों में गाड़ी का रूट बदला गया था बरेली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने गाड़ी के मुझफ्फर पुर पहुंचने की पुष्टि की ।
Comments
Post a Comment