दिल्ली सरकार ने शराब पर बढाई गई 70% कोरोना फीस को समाप्त करने का केबिनेट में लाया प्रस्ताव
दिल्ली - राजधानी दिल्ली में अब शराब पर लगाये जा रहे 70% टैक्स को समय करने का निर्णय लिया है दिल्ली के इसी के साथ दिल्ली के एलजी ने जारी किए गए अपने निर्देश में कहा है कि होटल, रेस्तरां, स्विममिंगपूल , गेस्ट हाउस के लाइसेंस की वैलिडिटी को auto extend करने के लाइट आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार शराब पर लगने वाले 70% टैक्स को समाप्त करने के लिए केबिनेट में प्रताव लाया गया है लेकिन अभी इस मामले में केबिनेट का फैसला बाकी है
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में शराब पर (स्पेशल कोरोना फीस) के नाम से एक टैक्स लगाया था जिससे शराब की कीमतों में भारी इजाफा हुआ था लेकिन दिल्ली सरकार अब इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने का मन बना रही है ।
Comments
Post a Comment