दिल्ली में तेज आंधी के बारिश शुरू , दिन में छाया घनघोर अंधेरा , गर्मी से राहत लेकिन फिर भी टेंशन
राजधानी दिल्ली में आज दिन में लगभग 11:30 पर ही घनघोर बादल घिर आये तेज आंधी के साथ बारिश की बूंदों ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत देने का काम किया वही दूसरी तरफ देश मे तेजी से फैल रही कोरोना की महामारी को लेकर चिंता बढ़ाने का काम किया है ।
मौसम विभाग ने तेज आंधी- बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था सवाल ये है कि इस बारिश से हालात कितने बिगड़ने वाले है किसानों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है हालांकि खेतों में खड़ी फसलें लगभग कट चुकी है लेकिन जो अनाज की बोरियां खुले में लगी हुई हैं उनका क्या होगा ये चिंता का विषय है देश मे लॉकडाउन जारी है ऐसे भारत सरकार असहाय लोगो को हर संभव सहायता भी दे रही है किसानों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन चिंता ये है इस बे मौसम बरसात से किसानों के पसीने से सींचा गया अनाज खराब न हो जाये
क्या सरकार को इस विषय पर भी सोचने की जरूरत है ??
Comments
Post a Comment