कोरोना की मार झेल रहे अमेरिका में रहस्यमय बीमारी से हो रही बच्चों मौतें बनी चिता का सबब -
नई दिल्ली - कोरोना की सबसे अधिक मार झेल रहे अमेरिका से अब एक नई रहस्यमय बीमारी से लोगो के मारे जाने की खबरे आ रही है इस बीमारी का शिकार केवल 2 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चे ही बन रहे है खबर के अनुसार अमेरिका के 7 राज्यो में 100 ऐसे मामले आ चुके है अकेले न्यूयार्क में 73 मामले सामने आए हैं तथा 3 बच्चों की मौत हो चुकी है गवर्नर एंड्रयू क्यूमो नद इस खबर की पुष्टि की है कहा जा रहा है कि इस बीमारी वाले बच्चों में सांस संबंधी कोई लक्षण ही पाए गए हैं ।
डॉक्टर लगातार बीमारी का पता लगाने में जुटे
न्यूयार्क जीनोम सेंटर तथा रॉक फेलर यूनिवर्सिटी इस बीमारी का पता लगाने में जुटे हैं एक तरफ जहां कोरोना से बच्चों के मारे जाने की घटनाएं कम हुई है वही इस रहस्यमय बीमारी से ही रही बच्चों की मौतों ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है पीड़ित बच्चों के माता पिता इस खबर से काफी चिंतित है एक तरफ कोरोना तथा दूसरी तरफ अपने पैर पसारती ये बीमारी ।
Comments
Post a Comment