दिल्ली में आंधी के साथ बरसे आफत के ओले , मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
दिल्ली - शुक्रवार 14 मई 2020 की शाम को दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो गया तेज आंधी के साथ आसमान से ओले भी बरसे एक तरफ जहां दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है वही दूसरी तरफ ओले गिरने से किसानों की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है । मौसम ने अजीब करवट बदली है ऐसी बेमौसम की बारिश अक्सर देखने को मिल रही है ।एक तरफ दुनिया मे कोरोना का खरता मंडरा रहा है दुनिया भर के देश कोरोंना वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं दूसरी तरफ बार बार आंधी, बरसात, ओलावृष्टि , लगता है जैसे प्रकृति भी कोई खेल खेल रही है ।
आंधी बारिश को ले कर मौसम विभाग भी कई अलर्ट जारी कर चुका है दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भी लगभग यही हालात रहे लेकिन ।
Comments
Post a Comment