करनाल के रम्बा गाँव मे लाखो की फसल जल कर खाक
करनाल - ताज़ा खबर के अनुसार हरियाणा के करनाल जिले के रम्बा गाँव में किसानों की लाखों की फसल जल कर खाक हो गई है सूत्रों के अनुसार किसानों ने इस घटना के लिए किसी पड़ोसी को जिम्मेदार ठहराया है आग लगने के कारणों के अभी तक खुलासा नही हो पाया है पुलिस घटना स्थल पर जांच में जुटी हुई है घटना की जानकारी मिलते ही प्रशाशन ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस घटना में किसानों की लाखों की फसल जल कर खाक हो गई है कोरोना के कहर के बीच किसान पहले ही तमाम परेशानियों से गुज़र रहा है अब ऐसे में इस तरह की खबरे परेशान करने वाली है
घटना ने किसानों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है जैसा कि तस्वीरों में हम देख सकते है कि कैसे किसान अधजला प्याज हाथ मे ले कर अपनी किस्मत को कोस रहा है और अपनी बर्बाद पर रो रहा है ।
Comments
Post a Comment