सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से लॉकडाउन पर मांगे सुझाव, आप भी दे सकते हैं अपने सुझाव
दिल्ली - सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से मांगे सुझाव उन्होंने कहा दिल्ली में लॉक डाउन में छूट दी जानी चाहिए या नही तथा कितनी छूट मिलनी चाहिए इस संबंध में दिल्ली वालों की राय मांगी है ये पहली बार नही जब अरविंद केजरीवाल ने किसी मामले में जनता की राय मांगी है बल्कि पहले भी वो अनेक मामलो में इसी तरह जानता कि रायशुमारी करते रहे हैं ।
दिल्ली वासी अपने सुझाव whattsapp तथा E Mail के जरिये भेज सकते हैं
आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश को संबोधित
Whatsapp no - 8800007722
E mail :- delhicm.suggestions@gmail.com
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री जी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से लॉक डाउन को ले कर बातचीत की है तथा सभी राज्य सरकारों के सुझाव मांगे हैं ।
17 मई के बाद लॉक डाउन को लेकर प्रधान मंत्री आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं सवाल ये हैं कि लॉक डाउन बढ़ेगा या घटेगा या फिर क्या क्या छूट मिलने वाली है ।
Comments
Post a Comment