क्षेत्र में एक और पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकंप
हरदोई , पौरुष पांडेय | विकास खण्ड कछौना में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से हड़कम्प की स्थिति है।
बताते चलें कि विकास खण्ड कछौना के खजोहना गांव में एक प्रवासी की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। यह प्रवासी 12 जून को निजी साधन द्वारा महाराष्ट्र से अपने गांव आया था, जिस पर गांव वालों ने उसे गांव के बाहर बने पंचायत घर में रुकवा दिया और प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद नोडल अधिकारी विकास सिंह एलटी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने 14 जून को उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। मंगलवार को आई रिपोर्ट में वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन में हड़कम्प मच गया। तुरंत उस व्यक्ति को इलाज के लिए मलिहामऊ कोविड अस्पताल भेजा गया और उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। विकास सिंह एलटी की टीम द्वारा हिस्ट्री लेकर गांव के अन्य लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग की गई, साथ ही सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। पूरे गांव को सैनिटाइज भी किया गया। गांव की निगरानी समिति को सक्रिय किया गया है। एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है।
Comments
Post a Comment