श्रवण मास के पहले सोमवार को तुरैहा कश्यप विकास समिति ने किया प्रसाद वितरण समारोह का आयोजन
उत्तर-प्रदेश : श्रवण मास के आरंभ के उपलक्ष्य में भक्तों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही करोना काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है इसी क्रम में संभल में श्रावण मास के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर सरकार द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए "तुरैहा कश्यप विकास समिति" के तत्वाधान में प्राचीन घटलेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध पीठ चंदौसी (संभल) में प्रसाद (खीर) वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन से भक्त जनों की श्रद्धा और आस्था को एक नया आयाम मिला धद्धालुओ ने भगवान शिव को नमन करते हुए प्रशाद ग्रहण करके आयोजन को सफल बनाया ।
रिपोर्ट :- प्रदीप कुमार कश्यप प्रेस प्रवक्ता तुरेहा कश्यप विकास समिति यूपी।
Comments
Post a Comment