ग्रीनक्रास सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
लोनी गाज़ियाबाद : आज ग्रीनक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष आदेश कुमार के नेतृत्व मे संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोनी क्षेत्र के वार्ड 5 व 26 के कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर वट वृक्ष, पिलखन,नीम, आदि बहुउपयोगी पेड लगाये।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने पेडो की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाई है और दैनिक अवलोकन करते हुए समय समय पर पेडो को सक्षम होने तक पानी भी दिया जाना तय किया है।
पेड लगाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उपयोगिता को भी ध्यान मे रखा और इसी क्रम मे रेलवे स्टेशन लोनी पर स्टेशन मास्टर जी के सहयोग पर स्टेशन परिसर मे भी पेड लगाये गये है।
संगठन के उपाध्यक्ष मास्टर धर्मपाल शर्मा जी ने संगठन के उद्देश्य को आगे बढाते वर्ष भर पेड लगाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रेरित भी किया।
संगठन के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगन का नारा देते हुए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और उनके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने को कहा ।आदेश कुमार जी का कहना है ग्रीनक्रास सोसायटी का है यही सपना हरा भरा लोनी शहर हो अपना । पेडा की जरूरत के लिए अगर नगर पालिका व तहसील प्रशासन सहयोग करे तो संगठन सहयोग करने का स्वागत करेगा । ग्रीनक्रास सोसायटी ने जनसहयोग मांगते हुए क्षेत्रवासियों से अपील करी की आपके आस पास पाकृतिक रुप से अनुचित स्थान पर मानव उपयोगी पेड उग जाते है जो कि मानवीय क्रियाकलापों या पशुओं द्वारा नष्ट हो जाते है। क्षेत्रवासी ऐसे स्थानों से पेड निकाल कर हमारी संस्था के कार्यकर्ताओं को सौंप दे उन्हे उचित देखभाल मे उचित स्थान पर लगा दिया जायेगा। इस मौके पर आदेश कुमार जी के साथ मास्टर धर्मपाल शर्मा ,गौरव कुमार, सोनू शर्मा ,अशोक कुमार, आदित्य सुक्रमपाल कश्यप आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।
संगठन के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगन का नारा देते हुए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और उनके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने को कहा ।आदेश कुमार जी का कहना है ग्रीनक्रास सोसायटी का है यही सपना हरा भरा लोनी शहर हो अपना । पेडा की जरूरत के लिए अगर नगर पालिका व तहसील प्रशासन सहयोग करे तो संगठन सहयोग करने का स्वागत करेगा । ग्रीनक्रास सोसायटी ने जनसहयोग मांगते हुए क्षेत्रवासियों से अपील करी की आपके आस पास पाकृतिक रुप से अनुचित स्थान पर मानव उपयोगी पेड उग जाते है जो कि मानवीय क्रियाकलापों या पशुओं द्वारा नष्ट हो जाते है। क्षेत्रवासी ऐसे स्थानों से पेड निकाल कर हमारी संस्था के कार्यकर्ताओं को सौंप दे उन्हे उचित देखभाल मे उचित स्थान पर लगा दिया जायेगा। इस मौके पर आदेश कुमार जी के साथ मास्टर धर्मपाल शर्मा ,गौरव कुमार, सोनू शर्मा ,अशोक कुमार, आदित्य सुक्रमपाल कश्यप आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।
Comments
Post a Comment